घटना स्थल पर पहंचे एसपी, कहा पत्रकार मर्डर मामले की एसआईटी करेगी जांच


चतरा/पत्थलगडाः जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार चंदन तिवारी मर्डर केस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर जहां दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर कैमरे की जद में पोस्टमार्टम कराई गई, वहीं हत्यारों की धरपकड़ को लेकर सभी संभावित इलाकों में पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है। घटना के हर पहलू के पुलिस बारीकी से पड़ताल करने में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस घटना के हर पहलुओं व बातों को ध्यान में रखते हुए बिंदु वार अनुसंधान कर रही है। मामले को लेकर उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने भी जांच कमेटी का गठन कर अधिकारियों को मामले की पड़ताल करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि देर रात अज्ञात अपराधियों ने दैनिक अखबार के पत्रकार चंदन तिवारी को पत्थलगड़ा चैक से अगवा करने के बाद, बेरहमी से मारकर शव थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर बेलथरवा जंगल से फेक दिया था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने टीएसपीसी नक्सलियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों का आरोप है कि दिवंगत पत्रकार लंबे समय से टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध खबर प्रकाशित कर रहे थे। जिसे लेकर लगातार नक्सलियों का धमकी मिल रहा था। बावजूद उन्होंने खबर प्रकाशित करना नहीं छोड़ा जिसके परिणाम स्वरूप उनकी हत्या कर दी गई। पूरे मामले को गंभीरता से लेते एसपी पूरे मामले की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताते चलें कि दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी ने पूर्व में ही सोशल मीडिया के माध्यम से सिमरिया विधायक गणेश गंझू और उनके छोटे भाई तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नक्सली संगठन के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू पर हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर उन्होंने थाना प्रभारी को भी सूचना भी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...