*नहर कार्य में लगे एक पोकलेन में माओवादियों ने लगाई आग, काम बंद करने का जारी किया फरमान, घटना के बाद क्षेत्र में दहस्त*




इटखोरी(चतरा)ः शुक्रवार की रात 35 से 40 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस माओवादियों ने इटखोरी थाना क्षेत्र के हरदिया बंथू गांव के पास नहर निर्माण कार्य में जुटे एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया। घटना विजय दशमी के रात अंजाम माओवादियों द्वारा दिया गया। घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी अखिलेश बी वारियर, डीएसपी वरूण देवगम दल-बल के साथ रात में हीं घटनास्थल पर पहुंचकर वास्तु स्थिति से अवगत हुए। इससे पूर्व उग्रवादियों का जत्था चैपारण थाना क्षेत्र के विशनपूर गांव स्थित प्लांट में मौजूद लाॅडर्स, इन्फ्रा कोन पीवीटी एलटीडी के मजदूरों को एक रूम में बंद कर दिए और जगह खाली कर देने को कहा। इसके बाद वहां रखे एक जेनरेटर से डीजल निकाल परिसर में लगे चार वाहनों को आग के हवाले कर दिए। जिस घटना में दो मिक्सचर मशीन, एक पिकअप वैन एवं एक पानी टैंकर वाहन जलकर नष्ट हो गया। मामला लेवी से संबंधित बताया जा रहा है। पुलिस उग्रवादीयों के धर पकड के लिए संभावित ठिकानों पर रात से हीं छापामारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाले उग्रवादियों के टोह में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है।
नोटः-फोटो उग्रवादियों द्वारा जलाया गया पोकलेन मशिन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...