*खिचड़ी प्रसाद के जूठा पत्तल को ले हुआ विवाद, डीएसपी, एसडीपीओ पहुंचे मामले को कराया शांत*





गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में हवन के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के बाद जूठा पत्तल परिसर में ही रखा जा रहा था। जो बिनोद पाठक के दरवाजा पर उड़कर चलागया। जिसे लेकर पाठक परिवार पूजा पंडाल पहुंच गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज सुन ग्रामीणों ने पाठक की जमकर धुनाई कर दी। मामले का उलझता देख इसकी सूचना जिला प्रसाशन को दी गई। तो डीएसपी वरुण देवगन, एसडीपीओ वरुण रज्जक, चतरा थाना प्रभारी राम अवध सिंह, इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम, गिद्धौर प्रभारी थाना प्रभारी नत्थू सिंह व पत्थलगड्डा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल पाठक को इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि पाठक वन विभाग द्वारा बनाए गए जल मीनार भवन में रहता है। मिनार पूजा पंडाल परिसर में हीं है। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से सरकारी भवन को खाली कराने के मांग पर अड़े रहे। वरीय अधिकारियों ने सरकारी भवन खाली कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ। साथ हीं पुनः पूजा बहाल किया गया। पूजा पंडाल में इंस्पेक्टर मदन पासवान दल-बल के साथ डटे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...