चतरा :- राष्ट्रीय जनता दल आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुटी है ! पिछले विधान सभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार काफी कम अंतराल से चुनाव हारा है उन सीटों पर इस बार जीत दर्ज करेने की सारी कवायद पूरी कर ली गई है ! यह बात चतरा लोकसभा 2019 के संभावित राजद प्रत्यासी के रूप में खुद को पेश करने वाले सुभाष यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कही है। सुभाष यादव महाष्टमी के दिन चतरा जिले में जोरदार एंट्री किया था ! लम्बी काफिला लेकर आए 300 से अधिक चारपहिए वाहनों के साथ BSNL कार्यालय स्थित नए घर मे 151 पंडितों के साथ मंत्रोचारण और पुजा पाठ कर गृह प्रवेश किया और लगातार चतरा जिले के कई प्रखण्डों का दौरा कर क्षेत्र की समस्या और जनता से रुबरु हो रहे है ! आज चतरा शहर के प्रोफेसर कॉलनी स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज तक चतरा लोकसभा से जीते प्रत्यासी जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है और यंहा की जनता ठगी का शिकार हुए है ! मैं पिछले छह माह से लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं और चतरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ना चाहता हूँ ! पार्टी ने मुझे आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव में राजद का बेहतर रिजल्ट के लिए कमान सौपी है जिसका पालन कर मैं निष्ठा पूर्वक लगा हूँ ! श्री यादव ने कहा कि मैं चुनाव जीतने या लड़ने से पहले जनसमस्याओं को दूर करने का प्रयास निरन्तर कर रहा हूं ! मैं इस क्षेत्र की मूलभूत समस्या का निदान चुनाव जीतने से पहले कर रहा हूं और आगे भी करूंगा ! सुभाष यादव ने यह भी कहा कि CSR के तहत किसी भी कम्पनी का अधिकार है कि 2.5% राशि जनता के हित मे राज्य के किसी भी जिले में खर्च किया जा सकता है और इसी CSR के तहत मैं अपने सहयोगी कपंनियों के माध्यम से 26 करोड़ का प्रोजेक्ट ला रहा हूं जिससे जिले में पानी की समस्या से निजात दिला पाऊंगा ! हालांकि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बाद चतरा लोकसभा सीट राजद के खाते में जाएगी और सुभाष यादव ही लोकसभा प्रत्यासी होंगे यह आने वाला समय और पार्टी तय करेगी ! फिलहाल जनता की समस्याओं का निदान का कवायद शुरू किया है वह काफी चर्चा का विषय बन चुका है ! इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा अवधेश सिंह यादव सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी मनोज चंद्रा , कुन्दन सिंह , कंचन यादव मुखिया सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
पेयजल और सिंचाई की समस्या से निजात दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता ! CSR के तहत 26 करोड़ का प्रोजेक्ट लाकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की प्रक्रिया 60 फीसदी हमने पूरी कर ली है ! जनता के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा :- सुभाष यादव
चतरा :- राष्ट्रीय जनता दल आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुटी है ! पिछले विधान सभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार काफी कम अंतराल से चुनाव हारा है उन सीटों पर इस बार जीत दर्ज करेने की सारी कवायद पूरी कर ली गई है ! यह बात चतरा लोकसभा 2019 के संभावित राजद प्रत्यासी के रूप में खुद को पेश करने वाले सुभाष यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कही है। सुभाष यादव महाष्टमी के दिन चतरा जिले में जोरदार एंट्री किया था ! लम्बी काफिला लेकर आए 300 से अधिक चारपहिए वाहनों के साथ BSNL कार्यालय स्थित नए घर मे 151 पंडितों के साथ मंत्रोचारण और पुजा पाठ कर गृह प्रवेश किया और लगातार चतरा जिले के कई प्रखण्डों का दौरा कर क्षेत्र की समस्या और जनता से रुबरु हो रहे है ! आज चतरा शहर के प्रोफेसर कॉलनी स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज तक चतरा लोकसभा से जीते प्रत्यासी जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है और यंहा की जनता ठगी का शिकार हुए है ! मैं पिछले छह माह से लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं और चतरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ना चाहता हूँ ! पार्टी ने मुझे आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव में राजद का बेहतर रिजल्ट के लिए कमान सौपी है जिसका पालन कर मैं निष्ठा पूर्वक लगा हूँ ! श्री यादव ने कहा कि मैं चुनाव जीतने या लड़ने से पहले जनसमस्याओं को दूर करने का प्रयास निरन्तर कर रहा हूं ! मैं इस क्षेत्र की मूलभूत समस्या का निदान चुनाव जीतने से पहले कर रहा हूं और आगे भी करूंगा ! सुभाष यादव ने यह भी कहा कि CSR के तहत किसी भी कम्पनी का अधिकार है कि 2.5% राशि जनता के हित मे राज्य के किसी भी जिले में खर्च किया जा सकता है और इसी CSR के तहत मैं अपने सहयोगी कपंनियों के माध्यम से 26 करोड़ का प्रोजेक्ट ला रहा हूं जिससे जिले में पानी की समस्या से निजात दिला पाऊंगा ! हालांकि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बाद चतरा लोकसभा सीट राजद के खाते में जाएगी और सुभाष यादव ही लोकसभा प्रत्यासी होंगे यह आने वाला समय और पार्टी तय करेगी ! फिलहाल जनता की समस्याओं का निदान का कवायद शुरू किया है वह काफी चर्चा का विषय बन चुका है ! इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा अवधेश सिंह यादव सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी मनोज चंद्रा , कुन्दन सिंह , कंचन यादव मुखिया सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें