पुलिस की तत्परता से टला मॉब लिंचिंग, चोरी करते धराए चोरों की ग्रामीणों ने की धुनाई



चतराः देर रात एसडीपीओ वरुण रजक व सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राम अवध सिंह की तत्परता से मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने मिले गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ के चंगुल से न सिर्फ दो चोरों को बचाया बल्कि आक्रोशित ग्रामीणों को कानून अपने हांथ में लेने से रोक दिया। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ स्थित कर्मचारी भवन का ताला तोड़ दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे थे। इसी योजना के तहत दोनों चोर जैसे ही कार्यालय का ताला तोड़ अंदर घुसे की ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर पहले तो दोनों को पकड़ा और फिर दोनों की बांध कर जमकर धुनाई कर दी। इसी बीच मामले की सूचना सदर पुलिस को हुई। जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ आधी रात को ही मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत कराते हुए दोनों चोरों को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस दोनों चोरो को हिरासत में लेकर सदर थाना ले आई जहां पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार शहर के पुराना पेट्रोल पम्प निवासी बसंत लोहार एक अन्य युवक के साथ मिलकर कर्मचारी भवन में रखे भूमि दस्तावेजों की चोरी की नीयत से अंदर घुसा था। क्यूंकि ऊंटा मोड़ इलाके में ही केंद्र सरकार की स्टील प्लांट योजना प्रस्तावित है। इसे लेकर इसी कार्यालय के माध्यम से भूमि दस्तावेजों की पड़ताल जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों को संदेह है कि बड़ी साजिश के तहत भूमि दस्तावेजों की चोरी कर गलत तरीके से लाभ लेने के उद्देश्य से चोर कार्यालय में घुसे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...