चतराः 1959 में चीनी अतिक्रमण को समाप्त करने में शहिद हुए भारत-चीन युद्ध के शहीदों के याद में 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। सीआरपीएफ 190 बटालियन एवं पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में स्मरण दिवस मनाया गया और युद्ध में शहीदों को याद किया गया। इस दौरान चतरा के शहीद सपूत जय शंकर कुमार उपाध्याय के वीरता को याद करते हुए उनके पिता को सम्मानित किया गया। सीआरपीएफ के दिनेश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट मुकेश कुमार, बीके सिवा रेड्डी ने बताया कि चतरा के सपूत शहीद शंकर उपाध्याय छत्तीसगढ़ में उग्रवादियों के साथ बेखौफ लोहा लेते थे एवं कई उग्रवादियों को हथियार के साथ पकड़ते थे। दुर्भाग्यवश उड़ीसा के ग्राम ताल थाना में चामुंडा जिला बरगढ़ में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया एवं इलाज के दरमियान असमय उनकी मृत्यु हो गयी। जिन्हें भारत सरकार ने वर्ष 2014 में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मरणोपरांत पुलिस वीरता पदक से नवाजा। सीआरपीएफ व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा चतरा के सजना गांव में जन्मे सपूत के माता-पिता और धरती को नमन किया गया, इस क्रम में पिता के आंखों से आंसू टपक रहे थे। इस अवसर पर शहीद जय शंकर उपाध्याय के पिता नमो नारायण उपाध्याय, सीआरपीएफ के दिनेश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट मुकेश कुमार, केवी शिवा रेड्डी, सहायक कमांडेंट सहित अन्य जवान उपस्थित थे।
नोटः-फोटो शहि के पिता को सम्मानीत करते पदाधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें