चतरा में पत्रकार की निर्मम हत्या, सड़क पर उतरे ग्रामीण

घटना स्थल पर एसपी व अन्य अधिकारी
घटना स्थल पर एसपी व अन्य अधिकारी


पत्थलगडा(चतरा)ः रांची से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्थलगडा संवाददाता चंदन तिवारी की निर्मम हत्या बिते देर रात कर दी गई। चंदन का शव पत्थलगडा व सिमरिया थाना क्षेत्र के सिमाने पर अवस्थित बलथरवा जंगल में परिजनों के साथ खोज में निकली पुलिस को मिला। दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी पत्थलगडा थाना क्षेत्र के दुंबी गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र सह पत्रकार चंदन सोमवार की रात लगभग आठ बजे पथलगड़ा चैक में देखे गए थे। बताया जा रहा है कि वहीं से कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और मोटरसाइकिल से ले गए। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल में अपहरण कर के ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में जंगल में निकले। खोजबीन के दौरान ही सिमरिया बल्थर जंगल में चंदन को अचेता अवस्था में पाया। इसके बाद उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शरीर में गंभीर चोट व मारपीट के निशान मिले हैं। घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी नवीन रजक दलबल के साथ मौके पर पहुंच अहले सुबह जांच में जुठ गए। वहीं पत्रकार मर्डर मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को कर सड़क जाम कर दिया। कुछ देर बात एसडीओ जितेंद्र टुडी, एसडीपीओ प्रदिप पाल कक्षप व बीडीओ बासुदेव प्रसाद के सरकारी प्रावधानों के अनुरुप लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटवा कर शव को पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...