प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में राजद नेता सुभाष यादव समर्थको के साथ मत्था टेका




राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कुशल स्वास्थ की मां से कामना किया

मंदिर प्रबंधन समिति को एक लाख और पंचमुखी प्रतिमा के लिए दो लाख देने का किये घोषणा

इटखोरी: झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां भद्रकाली मंदिर में गुरुवार को नवरात्रा के नवमी में राजद नेता सुभाष यादव समर्थको के साथ पहुचें। उन्होंने माता के दर्शन पूजन कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कुशल स्वास्थ की दुआ मांगी। राजद नेता सह सुभाष यादव के करीबी कुंदन सिंह ,अवधेश सिंह यादव राष्ट्रीय युवा सचिव के अगुवाई में पूजा की गई। पूजा कर मंदिर के परिक्रमा किया। नारियल की बलि दी। पंचमुखी हनुमान 1008 सहस्त्र शिवलिंग बौद्ध स्तुपा रामजानकी मंदिर के पुरोहित फलहारी बाबा से आशीर्वाद लिया। वही 16 वर्षो से लगातार चल रहा अनावरत कीर्तन मंडली में जाकर कीर्तन भी की। उन्होंने तीन लाख देने की बात कही। जिसमे मंदिर प्रबंधन समिति को एक लाख और पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के लिए दो लाख का घोषणा किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीमो जिसको भी टिकट देगा। मैं सिपाही बन कर कार्य करेंगे। यह बात उन्होंने टूरिस्ट काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता में कही।मौके पर बीडीओ उत्तम प्रसाद, सुभाष यादव के करीबी कुंदन सिंह, मंदिर सदस्य रतन शर्मा,सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद  यादव, प्रखंड अध्यक्ष सिमरिया मोहमद फारूक ,  प्रखंड अध्यक्ष लावालौंग मोहम्द शाजिद,दिलीप यादव, मोहन यादव, अर्जुन यादव ,रामसरूप यादव  ,इंद्रदेव दांगी ,सुबोध दांगी ,कंचन यादव, समेत सैकड़ो  समर्थको की उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...