पुलिस ने लूट कांड का किया उदभेदन, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एसडीपीओ ने कहा टीम में शामील पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत

प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ व अन्य


चतरा :- पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के दिशा निर्देश पर जिले के सदर और राजपूर थाना में हुए डकैती कांड का उदभेदन एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर रकने में सफलता हासील की है। कांड के उद्भेदन की जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने आगे बताया कि टीम द्वारा अभिषेक मिश्रा शहर के चोर मोहल्ला, गॉडविन कुजुर टुराग दोनो सदर थाना व कृष्णा यादव पिता नागेश्वर यादव नचना बारियातू जिला लातेहार को गिरफ्तार किया है। तीनों के निशानदेही एक स्विफ्ट कार, नक्सली वर्दी, लुटे गए मोबाइल, चांदी के पायल, चैन और 11 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों की संलीप्ता सदर थाना कांड संख्या 186/2018, राजपुर थाना कांड संख्या 64/2018, 67/2018 व 68 तथा बालूमाथ थाना कांड संख्या 235/2018 में होने की संभावना जताई जा रही है। जांच व पूछताछ में आगे और भी खुलासा हो सकता है। पुलिस को उक्त उपलब्धी अंतर जिला के सहयोग से चलाए गए छापामारी अभियान में मिली है। एसडीपीओ ने कहा कि टीम में शामील पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत। टीम में एसडीपीओ के साथ राजपुर थाना प्रभारी धनश्याम प्रसाद शाह, थाना प्रभारी बालूमाथ-लातेहार सनोज कुमार चैधरी, बारियातू पीओपी प्रभारी शत्रुघ्न सिंह, चतरा सदर थाना सुशील टुडू, विकास पासवान राजपुर थाना, अंकित कुमार झा सदर थाना, माइकल मरांडी सदर थाना, वीरेंद्र तिवारी, रंजय कुमार सिंह राजपुर थाने सअनी एवं सेट के जवान शामिल थे।
नोटः-फोटो गिरफ्तार अपराधी व जानकारी देते एसडीपीओ

वाहन चेकिंग अभियान में डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिल एव छह हाइवा जप्त


चतरा :-
शनिवार को हंटरगंज व सदर थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने डेढ़ दर्जन बाईक व आधा दर्ज हाइवा किया जप्त। अभियान सड़क दुर्घटनाओं व नौ इंट्री के उलंघन को लेकर एसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ वरुण रजक के देख रेख में चलाई गई। एसडीपीओ ने कहा कि जीवन अनमोल है और लोग वाहन को गलत तरीके से चला कर अपंग हो जा रहे या फिर असमय मारे जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के साथ हमेशा हेलमेट पहनकर बाईक चलाने के साथ सभी तरह के कागजात रखने को लेकर जागरुक भी किया जा रहा है। चलाए गए अभियान में नो इंट्री के उल्लंघन मामले में सदर में तीन व हंटरगंज में तीन हाइवा और दोनो थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन दो पहिया वाहन को जप्त किया गया। जप्त वाहनों को फाईन जमा करने के बाद मुक्त किया जाएगा।

साराढु में बीओआई के बीसी का किया गया उद्घाटन



टंडवा/चतरा:- शनिवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सराढु पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया के मिनी शाखा (बीसी) का उद्घाटन बीओआई के प्रबंधक उदय शंकर मिश्रा ने विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 10 ग्रामीणों का खाता खोला गया। मौके पर प्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की दसवीं स्टार बीसी शाखा का शुभारंभ किया गया है। इसमें ग्रामीणों को खाता खोलने, निकासी, जमा, अटल पेंसन सहित अन्य सुविधाएं बेहतर रूप से दी जायेगी। वहीं व्यवसाय, कृषि, लघु उद्योगों के लिये बहुत ही कम दर पर लोन की सुविधा प्रदान की जायेगा। ग्रामीणों को रुपये के निकासी के लिये अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
पूर्व में यहां बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच था लेकिन यह बैंक कहीं दूसरे जगह चले जाने के वजह से ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पडता था। शाखा संचालक शैलेश कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक बैंक से संबंधित सुविधा प्रदान करना होगा। इस अवसर पर पत्रकार विनय सिन्हा, अजीज अंसारी, बिरेन्द्र साहू, शैलेश सिंह के अलावे समाजसेवी राजेश सिंह, हीरा सिंह, राहत अली, आशिक मियां, अफजल मियां, सुनील सिंह, प्रताप सिंह, दीपक प्रजापति, राजेंद्र राम आदि उपस्थित थे।

गेहूं लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक गंभीर



गिद्धौर/चतरा:-
गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में खेत में गेंहू लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें हुए मारपीट में एक पक्ष के जीवलाल यादव गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। प्रथम पक्ष से इटखोरी थाना क्षेत्र के हुरनाली गांव निवासी लेखो यादव ने कुबरी गांव के नन्दकिशोर यादव, जगदीश यादव, ज्ञानी यादव, पताहूल अंसारी, विकाश कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार व संजू देवी पर मार पीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से राजेन्द्र यादव की पत्नी संजू देवी ने जीवलाल यादव, सहादेव यादव, पूरन यादव, लेखो यादव, गोविंद यादव, रामा यादव, मोहनी देवी, अनिता देवी, ग्यासा देवी व केसरी देवी के विरुद्ध प्रार्थमिकि दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की भद्रकाली में पूजा अर्चना



चतरा/इटखोरी:- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह शनिवार को जिले के प्रसिद्ध धर्मीक नगरी इटखोरी के भदुली पहुंचकर माता भद्रकाली की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सभी को मानवाधिकार के प्रति सचेत रहना है और रक्षा के लिए हर स्तर पर हर संभव प्रयास भी करते रहना है। कभी-कभी हम सभी को पता ही नही चल पाता है कि मानवाधिकार का हनन भी हुआ है। जैसे मान ले बच्चे स्कूल गये किन्तु शिक्षक विद्यालय आये हीं नही या पढ़ाया नही तो यह भी मानवाधिकार का मामला है। अस्पताल इलाज कराने गये ओर वंहा डॉक्टर नही है या समुचित इलाज नही किया तो यह भी मानवाधिकारों का हनन है। इस दौरान संगठन के अरुण गिरी एवं रवि शेखर सिंह भी शामिल थे।

बीडीओ ने किया बिरहोर परिवारों के बीच अनाज वितरण



मयूरहंड/चतरा:- शनिवार को मयूरहंड प्रखंड के करमा बिरहोर टोला में 33 बिरहोर परिवारों के बीच शिविर लगाकर अनाज का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ संतोष कुमार के उपस्थिति में किया गया। बीडीओ के द्वारा प्रत्येक माह अपनी उपस्थिति में बिरहोर परिवारों के बीच 35-35 किलो सही वजन के साथ अनाज मुहैया कराया जा रहा है। इससे पहले बिरहोर परिवारों ने कई बार डिलर पर कम अनाज देने के साथ समय पर अनाज नहीं उपलब्ध कराने की शिकायते करते थे। पर अब बीडीओ सह प्रभारी एमो के इस पहल से गरीब बिरहोर परिवारों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देता है। ज्ञात हो कि करमा बिरहोर टोला में बसे बिरहोर परिवारों के पास सरकारी अनाज के अलावा अन्य कोई संसाधन जीविकोपार्जन के लिए नही हैं। अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जंगल से लकड़ियां चुनकर बेचने के अलावा कोई दूसरा रोजगार भी उपलब्ध नहीं है करमा के बिरहोरों के पास।


राजद के वरिष्ठ नेता बलवंत यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान



कुन्दा/चतरा:- शनिवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावीत कुंदा व लावालौंग प्रखंड के विभिन्न गांव में राजद के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा के संभावित प्रत्याशी बलवंत यादव ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। कुंदा प्रखंड के मदारपुर, बोधाडीह, भौरुडीह आदि दर्जनों गांव का दौरा कर श्री यादव ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुने। श्री यादव ने कहा कि चतरा लोकसभा का अगर स्वाभिमान बचाना है तो इस बार स्थानीय प्रत्याशी को जिताना है। आजादी के वर्षों बाद भी चतरा लोकसभा से स्थानीय सांसद नहीं बने हैं। सिर्फ दूसरे जगह के नेता चतरा को चरागाह बनाकर रखा है, जो इस बार नहीं होने देना है। दौरे में राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, कमलेश यादव, लखन यादव, पृथ्वी सिंह भोक्ता, नागेंद्र यादव, लालू प्रसाद यादव व दर्जनों  कार्यकर्ता शामिल थे।

जवानों ने प्रतापपुर मुख्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान



चतरा/प्रतापपुर :- शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ बटालयन के जवानों द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतिम दिन मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कंपनी कमांडर तारकेश्वर काजी ने किया। जवानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अलावे विभिन्न सार्वजनीक स्थानों की साफ-सफाई की। इस दौरान कंपनी कमांडर ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की सलाह देते हुए कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। अभियान में निरीक्षक निवास सिंह, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहीत दर्जनों जवान शामिल थे।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन, कुपोषण को उखाड़ फेंकने का सेविकाओं ने लिया संकल्प



चतरा/इटखोरी:- शनिवार को बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा इटखोरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ उत्तम प्रसाद ने किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत हम सभी मिलकर अपने-अपने क्षेत्र से कुपोषण को पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए इस देश से कुपोषण को पूरी तरह समाप्त करना जरुरी है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को हिसेदारी निभानी होगी। विशेषकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के ऊपर बहुत बड़ा दायित्व है। सीडीपीओ ने सेविकाओं को सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना सह अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई गर्भ के समय से ही शुरू करनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रचार प्रसार के लिए आंगनबाड़ी की सभी सेविकाओं को बैनर पोस्टर उपलब्ध कराया गया और निर्देश दिया गया कि बैनर व पोस्टर को आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाएं तथा अपने पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर सरकार के इस अभियान का प्रचार प्रसार करें। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सेविकाओं ने अपने क्षेत्र से कुपोषण को समाप्त करने का संकल्प लिया।

शिविर में विधिवा व वृद्धा पेंशन का लिया गया अवेदन



इटखोरी/चतरा:- शनिवार को इटखोरी प्रखंड के मलकपुर पंचयात भवन में एक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पंचायत के विभिन्न गांवों के लाभुकों से वृद्धा एवं विधावा पेंशन के लिए आवेदन लिया गया। मौके पर अंचल कंप्यूटर ऑपेरटर अमरदीप कुमार, राजस्व कर्मचारी हरिलाल दांगी, उपमुखिया अजित सिंह, वार्ड सदस्य रामप्रवेश सिंह, एवं प्रज्ञा केंद्र के संचालक मोती लाल राणा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामलों की हुई समीक्षत



चतरा :- शनिवार को समाहरणालय स्थित अपर समाहरनालय के कार्यालय कक्ष में अनिल कुमार निदेशक डीआरडीए सह नोडल पदाधिकारी मुख्यमंत्री जनसंवाद के द्वारा आगामी साप्ताहिक समीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जन संवाद में आए जिले के 25 मामलों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। ज्ञात हो कि आगामी मंगलवार को जिले के लिए मुख्यमंत्री जनसंवाद रांची के द्वारा 25 शिकायतों से संबंधित विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। समीक्षा में पितीज पंचायत के पशुमेला के भूमी से संबंधित, डोभा निर्माण इसी प्रकार से जमीन से संबंधित 06, पुलिस विभाग से संबंधित 07 एवं अन्य विभाग से एक-एक मामले की समीक्षा रांची के द्वारा कि जायेगी। संबंधित पदाध्किारियों को मामलों के निष्पादन से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभारी नोडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मयूरहंड प्रखंड से प्रतिनिधि, अंचल अधिकारी चतरा व इटखोरी एवं जिला शिकायत निवारण समन्वयक उपस्थित थे।

बैंक ऋण हेतु लगाया गया कैंप



चतरा/प्रतापुपर:- शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड अन्तर्गत पंचायत सचिवालय घोरीघाट एवं भरही में प्रबंधक झारखण्ड ग्रामीण बैंक एवं नीरज सिंह बीपीएम जेएसएलपीएस की संयुक्त अध्यक्षता में कैंप लगाकर समूहों को बैंक ऋण हेतु आवेदन का पुष्टिकरण किया गया। शिविर में कुल 08 प्राप्त आवेदनों का पुष्टिकरन किया गया। कैंप में बताया गया कि लोन के द्वारा समूह अपने-अपने स्तर से तथा सामूहिक प्रयास से लघु उद्योगों व सिलाई सेन्टरी का गठन कर स्वावलंबी बनेंगी। कैंप में सभी आठ समूहों के सदस्य उपस्थित थे।

पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भाजपा ने छल से कारागार में बंद किया है:-योगेंद्र यादव

मणिका/
जनसंपर्क अभियान में योगेंद्र यादव समेत समर्थक
चतरा:-शुक्रवार को राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने राजद पार्टी के चतरा  लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में  दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।इस अभियान में मणिका प्रखंड के बंदुआ ,पल्हेया, सिंजो पंचायत समेत दर्जनों गांवों में  जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस दौरान  योगेन्द्र यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निति सिद्धान्तों के बारे में ग्रामीणों को बताया,और कहा कि राष्ट्रीय परिवहन मंत्री नितिन गटकरी जी का बयान हास्यास्पद है। विजय माल्या बैंकों का  हजारो करोड़ रुपये ले कर विदेश भाग गये पर उसे चोर नही कहा जा सकता है। ऐसे उधोगपतियों को  एक मौका मिलना चाहिये। परंतु इस देश का किसान कर्ज  की मार से आत्म हत्या कर रहे है। किसान नमक रोटी खा कर, फटे कपड़े पहन दिन रात मेहनत कर अनाज उगाते है। पर उनकी अनाज का  समर्थन मूल्य नही मिलता है। ऐसे  दोहरी चरित्र एवं सम्प्रदायिक शक्तियों  से देश का भला नही हो सकता है।ऐसी सम्प्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने की जरुरत है। गरीब गुरबा,पिछडो दलितों अल्पसंख्यक के मशीहा  लालू प्रसाद यादव  को भाजपा ने छल से कारागार में बंद कर दिया है। जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी।

माओवादी पर पुलिस की रुख तेज



चतरा:- गुरुवार को आईजी अभियान आशीष बत्रा व सीआरपीएफ आईजी संजय लाटकर एक दिवसीय प्रवास पर चतरा पहुंचे। दोनो अधिकारियों ने समाहरणालय स्थित कान्फ्रेंस हाॅल में जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन के अधिकारियों के साथ नक्सल उनमुलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान व कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की टीम ने नक्सल अभियान का जायजा लिया एवं पुलिस अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये। मौके आईजी अभियान श्री बत्रा ने पत्रकारों को बताया कि नक्सली खात्मे के लिए नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड के सभी सीमावर्ती जिलों में नक्सल अभियान चल रहा है। लगातार नक्सलियों से लड़ाई लड़ी जा रही है। हाल ही में जिले के पत्थलगडा थाना क्षेत्र में माओवादी कारू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी। बहुत जल्द नक्सलियों का सफाया हो जाएगा, इसके लिए पुलिस का प्रयास जारी है। आईजी अभियान आशीष बत्रा ने चेतावनी भरे लफ्जो में कहा कि उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ ले और सरेंडर करें, वरना मारें जायेंगे। दिसम्बर 2018 तक नक्सली सफाया के सवाल पर आईजी ने बताया कि हमारे जवानों को टारगेट सेट किया जाता है और मोटिवेशन  का यह तरीका है। नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां नक्सलियों का सफाये के लिए किस तरह से अभियान चलाया जा रहा है, इसकी भी समीक्षा की गयी है। आज की बैठक में नक्सलियों का जल्द से जल्द खात्मे की रणनीति बनाई गई है। वहीं अफीम की खेती के संबध में श्री बत्रा ने कहा कि इसके विरुद्ध बड़ी तैयारी चल रही, नारकोटिक सेल का गठन किया गया है। गत वर्ष प्रदेश में 3000 हजार एकड़ भूमि पर विनष्टीकरण का कार्य किया गया था। इस बार का लक्ष्य अधीक है, एलसीबी के साथ मिलकर अफीम वाले क्षेत्र का मैपिंग कर लिया गया है, सेटेलाइट के जरिये पुष्टि कर अफीम के फसल के खेती का आंकड़ा उठा लिया गया है। मौके पर हजारीबाग डीआईजी पंकज कंबोज, स्पेशल ब्रांच डीआइजी अखिलेश झा, हजारीबाग एसपी, चतरा एसपी अखिलेश बी वारियर, सीआरपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ टंडवा, सिमरिया, चतरा एवं कोबरा बटालियन के अधिकारी मौजूद थे।

राजद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश यादव ने किया मनोहर यादव से मुलाकात

मनोहर यादव के साथ में अवधेश यादव


   चतरा:- राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से चतरा लोकसभा क्षेत्र के  भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के छोटे भाई एवं युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने  सुभाष प्रसाद यादव के आदेशानुसार दिनांक 13 दिसंबर को चतरा पहुँच कर जिला उपाध्यक्ष मनोहर यादव से  मुलाकात की ।ज्ञात हो कि  मनोहर यादव 16/11/ 18 को पलामू जिले के लेस्लीगंज एक कार्यक्रम का उदघाटन समारोह से लौटने के क्रम में लातेहार जिले के हेरहंज थाना के मणिका जाने वाली मोड़ पर  स्कार्पियो गाड़ी एक्सडेंट हो गई थी और उनके बाये हाथ मे फ्रेक्चर हो गई था ।जिसका इलाज राँची साई अस्पताल में  हो रहा था। ईलाज का पूरा खर्चा चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के द्वारा  किया गया था । ईलाज में किसी तरह की कोई कमी न रहे इस उद्देश्य से उनके आवास पर स्वास्थ्य की जानकारी और हाल चाल लिए। मौके पर राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव,अर्जुन यादव ,संजय ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जगन्नाथपुर पुलिस की सक्रियता से बची दिव्यांग की जान, पुलिस ने न केवल दिव्यांग की जान बचाई बल्कि हमलावर को भी किया गिरफ़्तार

घायल के साथ थानाप्रभारी मधुसूदन मोदक


 जगन्नाथपुर (चाईबासा) :  जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कसिरा गाँव के टोला रेंगासाई में चाचा ने छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में अपने ही दिव्यांग भतीजे को लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया. उसको बचाने आए उसके भाई तथा भाभी को भी तीर-धनुष लेकर दौड़ा दिया. घटना बीते सोमवार की शाम छह बजे की है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक अपने पुलिस अधिकारी के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुँचकर न केवल दिव्यांग युवक मुर्गी हिस्सा का जान बचाई बल्कि हमलावर सुपाय हैस्सा को भी घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. दूसरे दिन मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया.
घायल मुर्गी हेस्सा को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करवा कर घर भेज दिया गया.
इस संबंध में उसका भतीजा मुर्गी हेस्सा ने जगन्नाथपुर थाना में अपने चाचा सुपाय हेस्सा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि 10 दिसम्बर की शाम चार बजे चंम्पुआ से काम करके जब वह घर लौटा तो उसकी 7 वर्षीया बेटी सरसों हेस्सा ने उसे बताया कि 55 वर्षीय सुपाय हेस्सा ने झगड़ा करते हुए उस पर पत्थर से हमला कर दिया. पर पत्थर नहीं लगा. उस समय वह बैल चरा रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर उसकी बेटी तथा सुपाय के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद शाम छह बजे उसने सुपाय हेस्सा का घर जाकर पूछा कि उसने सरसों हेस्सा पर हमला क्यों किया? सुपाय हैस्सा नशे में था. वह घर अंदर गया और टांगी लेकर लौटा. फिर टांगी से हमला कर दिया. हमला रोकने के क्रम में उसका दाहिना हाथ जख्मी हो गया. इसके बाद सुपाय फिर घर अंदर गया और लाठी तथा तीर-धनुष लेकर आया और लाठी से हमला कर उसको घायल कर बेहोश कर दिया तथा मृत समझकर मरना बन्द कर दिया। मोके पर जान बचाने आये घायल मुर्गी हैस्सा के भैया भाभी को भी तीर धनुष लेकर हमलावर मारने दौड़ा। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचा ओर दिव्यांग मुर्गी हेस्सा का जान बचाई।
इसमें स०अ०नि० उमेश प्रसाद, दिलीप कुमार, तारकनाथ सिंह, उमेश कुमार सिंह एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।


पंचायत उप चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण देते नोडल अधिकारी


चतरा : - चतरा महाविद्यालय चतरा में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को लेकर मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सांख्यिकी पदाधिकारी अलख नारायण सिंह ने दिया। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई। नोडल पदाधिकारी ने कर्मियों को मतदान पेटी को खोलने एवं बंद करने तथा मतदान की प्रक्रिया एवं विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन का तृतीय प्रशिक्षण 18 दिसंबर को दिया जाएगा। मौके पर सैकड़ो की संख्या में मतदान कर्मी उपस्थित थे।

भू-रैयतों से वार्ता को नहीं आए सीसीएल अधिकारी,20 से अनिश्चित समय के लिए बंद होगा परियोजना




चतरा/
आंदोलन के लिए बैठक करतें भू रैयत
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित भू रैयत एवं सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हो सकी। बैठक के लिए पहले से ही समय निर्धारित था। लेकिन अंतिम समय तक सीसीएल के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद रैयतों ने बैठक को स्थगित कर दिया। जानकारी के अनुसार विस्थापित भू-रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन से विभिन्न मांगों को लेकर यह बैठक गोसाईथान में बुलाई थी। परंतु सीसीएल अधिकारी गांव में जाकर वार्ता करने से इनकार कर दिया। ग्रामीण दिन भर अधिकारी के इंतजार में जमे रहे जबकि अधिकारी परियोजना कार्यालय में दस रैयतों को बुलाकर वार्ता करना चाहते थे, जिस पर ग्रामीण राजी नही हुए। जिसके कारण सीसीएल प्रबंधन के विरूद्ध रैयतों का आक्रोश बढ़ गया और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें 20 दिसंबर से परियोजना का कार्य अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, होनहे, उडसू, बेंगलात गांव के ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन से रोजगार से जोड़ने, ब्लास्टिंग से हुए क्षतिग्रस्त घरों का मुआवजा भुगतान करने, बाहरी लोडर को हटाने एवं पांच व तीन नंबर काटा घर संचालन विस्थापित भू रैयतों को देने आदि मांगे को लेकर आंदोलन कर रहे है।

दैनिक भास्कर के पत्रकार शंकर सिंह से मिलने उनके अवास पँहुचे सुभाष यादव का भाई

चतरा :-जिले  के कान्हाचट्टी प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के
छोटे भाई एवं युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने  दैनिक भास्कर के पत्रकार शंकर सिंह के आवास पर औपचारिक मुलाकात किये। ज्ञात हो कि शंकर सिंह की पेट की ऑपरेशन राँची रिम्स में हुई थी । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे । इस संदर्भ में उनकी हाल चाल लेने पहुचे थे । मौके पर कान्हाचट्टी प्रखंड प्रमुख रूना देवी ,पूर्व अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव ,एवं गणमान्य समाजसेवी उपस्थित थे।

मोदी-साह ने देश को बर्बाद कर दिया, इसलिए छत्तीसगढ, राजस्थान,व मध्यप्रदेश की जनता ने दिया है करारा जवाब :- राजद

राहुल गांधी

योगेंद्र यादव


 चतरा:-राजद के पूर्व अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि देश का ऐसा कोई भी स्वायत्त संस्थान नही बचा है जिसे  मोदी-साह ने बर्बाद न किया हो, सीबीआई,सुप्रीम कोर्ट,इलेक्शन कमीशन से लेकर अब आर बी आई को बर्बाद करने पर आमादा है , जिस वजह से बीते दिनों उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया, उर्जित पटेल के जाने का मतलब है कि देश के खजाने में किसी भारी गड़बड़ी की आशंका से इंकार भी नही किया जा सकता है, साथ ही देश को किसी भारी वित्तीय धमाके के लिए तैयार रहना होगा ।अविलंब भारतीय जनता पार्टी को मोदी-साह से नेतृत्व छीन कर परिवर्तन करने पर विचार करना चाहिए, अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी तथा भाजपा से नेतृत्व छीन लेगी, जिसकी संकेत छत्तीसगढ, राजस्थान व मध्यप्रदेश की जनता ने दे दी है ।लाखों का सूट पहन कर अपने को फकीर कहने वाले को देश की जनता ने बेनकाब करने का मन बना लिया है ।भाजपा ने देश को एक नये खौफ का जंगल बना दिया है जहां अब लोगों को शेर से नही बल्कि गाय से डर लगने लगी है ।यूपी के बुलंदशहर की घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है । विहिप,बजरंग दल, आर एस एस जैसे  संगठनों ने देश की अमन-चैन छीनने का काम किया है ,साथ ही  भारतीय जनता पार्टी उन संगठनों को संरक्षण देने का काम करती है ।देश के अमन पसंद लोगों से अपील करते हुए कहा है कि "देश को अगर बचाना है, तो भाजपा को हटाना ही पड़ेगा"।साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाली पार्टी कभी जनता का हिमायती नही बन सकती है ।लोगों को अब राम मंदिर बनाने में कोई दिलचस्पी नही रही,जनता अब विकास चाहती है,जो भाजपा के सरकार में संभव नही है ।सबका साथ-सबका विकास जुमला साबित हो गई ।कार्पोरेट घराने से दोस्ती रखने वाली पार्टी, कभी गरीब जनता का हिमायती नही बन सकती है ।गरीबों, दलितों,शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने के चलते ही आज गरीबों के मसीहा परम आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को भाजपा ने कारावास में कैद कर रखा है, लेकिन कब तक ?जल्द ही जेल का फाटक टूटेगा, शेर हमारा छूटेगा ।राजद सुप्रीमो आदरणीय लालू जी को एक बड़ी साजिश के तहत सीबीआई ने उन्हें नामजद अभियुक्त बनाकर सजावार घोषित किया है ।सम्पूर्ण भारत देश में भाजपा को अगर किसी शख्स से डर है, तो वह आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ही हैं, इस वजह से ही उन्हें बीमारी हालत में भी परेशान कर रही है, उन्हें बेहतर ईलाज के लिए  बाहर जाने नही दिया जा रहा है,जबकि रिम्स के डॉक्टर के मुताबिक उनके उचित ईलाज कराने हेतू बाहर प्रदेश भेजने की बात कही गई है ,लेकिन भाजपा के लोग एक सोची-समझी साजिश के तहत उनकी जान लेने पर तुली हुई है,उन्हें (Slow poison)दिया जा रहा है । वहीं अगर लालूजी को कुछ हुआ तो राष्ट्रीय जनता दल चुप नही बैठेगी, भाजपा को नेस्तनाबूद कर के ही दम लेगी ।आलम यह है कि आज सम्पूर्ण बिहार-झारखंड प्रदेश के अलावें सम्पूर्ण देश की जनता को आदरणीय लालू जी के प्रति सहानुभूति है ।गरीबों की दुआ के चलते ही वे आज जीवित हैं ।लोकसभा चुनाव पूर्व अगर लालूजी को सीबीआई कोर्ट जमानत नही देती है, तो भाजपा अपार मतों के अंतराल से चुनाव हारेगी, देश के अधिसंख्य आदिवासी-दलित समुदाय, अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़ा समुदाय के अलावें सवर्णों  का भी साथ लालू प्रसाद यादव को मिल रही है ।भारतीय जनता पार्टी की अब खैर नही ।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...