|
राहुल गांधी |
|
योगेंद्र यादव |
चतरा:-राजद के पूर्व अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि देश का ऐसा कोई भी स्वायत्त संस्थान नही बचा है जिसे मोदी-साह ने बर्बाद न किया हो, सीबीआई,सुप्रीम कोर्ट,इलेक्शन कमीशन से लेकर अब आर बी आई को बर्बाद करने पर आमादा है , जिस वजह से बीते दिनों उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया, उर्जित पटेल के जाने का मतलब है कि देश के खजाने में किसी भारी गड़बड़ी की आशंका से इंकार भी नही किया जा सकता है, साथ ही देश को किसी भारी वित्तीय धमाके के लिए तैयार रहना होगा ।अविलंब भारतीय जनता पार्टी को मोदी-साह से नेतृत्व छीन कर परिवर्तन करने पर विचार करना चाहिए, अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी तथा भाजपा से नेतृत्व छीन लेगी, जिसकी संकेत छत्तीसगढ, राजस्थान व मध्यप्रदेश की जनता ने दे दी है ।लाखों का सूट पहन कर अपने को फकीर कहने वाले को देश की जनता ने बेनकाब करने का मन बना लिया है ।भाजपा ने देश को एक नये खौफ का जंगल बना दिया है जहां अब लोगों को शेर से नही बल्कि गाय से डर लगने लगी है ।यूपी के बुलंदशहर की घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है । विहिप,बजरंग दल, आर एस एस जैसे संगठनों ने देश की अमन-चैन छीनने का काम किया है ,साथ ही भारतीय जनता पार्टी उन संगठनों को संरक्षण देने का काम करती है ।देश के अमन पसंद लोगों से अपील करते हुए कहा है कि "देश को अगर बचाना है, तो भाजपा को हटाना ही पड़ेगा"।साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाली पार्टी कभी जनता का हिमायती नही बन सकती है ।लोगों को अब राम मंदिर बनाने में कोई दिलचस्पी नही रही,जनता अब विकास चाहती है,जो भाजपा के सरकार में संभव नही है ।सबका साथ-सबका विकास जुमला साबित हो गई ।कार्पोरेट घराने से दोस्ती रखने वाली पार्टी, कभी गरीब जनता का हिमायती नही बन सकती है ।गरीबों, दलितों,शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने के चलते ही आज गरीबों के मसीहा परम आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को भाजपा ने कारावास में कैद कर रखा है, लेकिन कब तक ?जल्द ही जेल का फाटक टूटेगा, शेर हमारा छूटेगा ।राजद सुप्रीमो आदरणीय लालू जी को एक बड़ी साजिश के तहत सीबीआई ने उन्हें नामजद अभियुक्त बनाकर सजावार घोषित किया है ।सम्पूर्ण भारत देश में भाजपा को अगर किसी शख्स से डर है, तो वह आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ही हैं, इस वजह से ही उन्हें बीमारी हालत में भी परेशान कर रही है, उन्हें बेहतर ईलाज के लिए बाहर जाने नही दिया जा रहा है,जबकि रिम्स के डॉक्टर के मुताबिक उनके उचित ईलाज कराने हेतू बाहर प्रदेश भेजने की बात कही गई है ,लेकिन भाजपा के लोग एक सोची-समझी साजिश के तहत उनकी जान लेने पर तुली हुई है,उन्हें (Slow poison)दिया जा रहा है । वहीं अगर लालूजी को कुछ हुआ तो राष्ट्रीय जनता दल चुप नही बैठेगी, भाजपा को नेस्तनाबूद कर के ही दम लेगी ।आलम यह है कि आज सम्पूर्ण बिहार-झारखंड प्रदेश के अलावें सम्पूर्ण देश की जनता को आदरणीय लालू जी के प्रति सहानुभूति है ।गरीबों की दुआ के चलते ही वे आज जीवित हैं ।लोकसभा चुनाव पूर्व अगर लालूजी को सीबीआई कोर्ट जमानत नही देती है, तो भाजपा अपार मतों के अंतराल से चुनाव हारेगी, देश के अधिसंख्य आदिवासी-दलित समुदाय, अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़ा समुदाय के अलावें सवर्णों का भी साथ लालू प्रसाद यादव को मिल रही है ।भारतीय जनता पार्टी की अब खैर नही ।