भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए आजसू नेता मनोज चन्द्रा ,कलश यात्रा के साथ नवरात्र प्रारंभ, विभिन्न गांवों से निकली कलश यात्रा
सिमरिया : अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रविवार को शारदीय नवरात्र को लेकर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के साथ ही नवरात्र प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा में विभिन्न गांवों से सैकड़ों महिलाएं पुरुष यात्रा में शामिल थे। जिसमें डाड़ी, पुंडरा, एदला, खपिया, मुरवे,बानासांडी के अलावे अन्य गांव शामिल है ।वहीं पुंडरा गांव के कलश यात्रा के मुख्य अतिथि जीप सदस्य जय प्रकाश सिंह , आजसू के विधान सभा प्रभारी मनोज चन्द्रा ने पूजा अर्चना कर कलश यात्रा को दी हरि झंडी । वहीं महिलाओं ने पुंडरा गांव के देवी मंडप से पूजा अर्चना कर मानत नदी से जल लेकर गांव का भृमण की। जहां श्रद्धालुओं ने पंडाल पहुंचे और वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापन किया गया। कलश यात्रा में नवयुवक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार राम,उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, किशोर प्रसाद कुशवाहा,सचिव विकास कुमार,संतोष महतो,कोषाध्यक्ष संदीप कुमार साव,एवं शुभम पांडेय के अलावे गाँव के माधो सिंह के अलावे सैकडी श्रद्धालु शामिल थे।
सिमरिया : अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रविवार को शारदीय नवरात्र को लेकर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के साथ ही नवरात्र प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा में विभिन्न गांवों से सैकड़ों महिलाएं पुरुष यात्रा में शामिल थे। जिसमें डाड़ी, पुंडरा, एदला, खपिया, मुरवे,बानासांडी के अलावे अन्य गांव शामिल है ।वहीं पुंडरा गांव के कलश यात्रा के मुख्य अतिथि जीप सदस्य जय प्रकाश सिंह , आजसू के विधान सभा प्रभारी मनोज चन्द्रा ने पूजा अर्चना कर कलश यात्रा को दी हरि झंडी । वहीं महिलाओं ने पुंडरा गांव के देवी मंडप से पूजा अर्चना कर मानत नदी से जल लेकर गांव का भृमण की। जहां श्रद्धालुओं ने पंडाल पहुंचे और वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापन किया गया। कलश यात्रा में नवयुवक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार राम,उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, किशोर प्रसाद कुशवाहा,सचिव विकास कुमार,संतोष महतो,कोषाध्यक्ष संदीप कुमार साव,एवं शुभम पांडेय के अलावे गाँव के माधो सिंह के अलावे सैकडी श्रद्धालु शामिल थे।