सेवक बनकर करूंगा जनता का काम : किशुन दास

चतरा: सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद एम न्यूज़ 13 से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी किशुन दास ने कहा है कि वे सेवक बनकर जनता का काम करेंगे। जनता ने बहुत उम्मीद से उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। नवनिर्वाचित विधायक ने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र के टंडवा प्रखंड में संचालित मगध व आम्रपाली तथा एनटीपीसी प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार कैसे मिले, इसका प्रयास किया जाएगा। साथ ही पर्यटन विकास के लिए बनाए गए इटखोरी के मास्टर प्लान को शीघ्र धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र कृषि बहुल है, क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा

झारखंड विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. बहुत से हेवीवेट उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं और कई नये उभर कर सामने आ रहे हैं. जानिये चुनाव आयोग के अनुसार कौन किस सीट से आगे चल रहा है-


Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. बहुत से हेवीवेट उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं और कई नये उभर कर सामने आ रहे हैं. जानिये चुनाव आयोग के अनुसार कौन किस सीट से आगे चल रहा है-









राजमहलः बीजेपी के अनंत ओझा, जेएमएम के खेताबुद्दीन शेक से 1402 वोटों से आगे

बोरियाः जेएमएम के लोबिन हेंब्रम बीजेपी के सूर्या हासंदा से 5721 वोटों से आगे

बरहेटः जेएमएम के हेमंत सोरेन बीजेपी के सीमन मलटो से 1672 वोटों से आगे

लिट्टीपाड़ाः जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी बीजेपी के डेनियल किस्कू से 997 वोटों से आगे

पाकुड़ः बीजेपी के वेणी प्रसाद गुप्ता,कांग्रेस के आलमगीर आलम से 2516 वोटों से आगे

महेशपुरः जेएमएम के स्टीपन मरांडी बीजेपी के मिस्त्री सोरेन से 1698 वोटों से आगे

शिकारीपाड़ाः जेएमएम के नलिन सोरेन, बीजेपी के परितोष सोरेन से 2786 वोटों से आगे

नालाः जेएमएम के रविंद्र नाथ महतो, बीजेपी के सत्यानंद झा से 123 वोटों से आगे

जामताड़ाः कांग्रेस के इरफान अंसारी, बीजेपी के विरेंद्र मंडल से 3916 वोटों से आगे

दुमकाः बीजेपी के लुइस मरांडी, जेएमएम के हेमंत सोरेन से 8357 वोटों से आगे

जामाः बीजेपी के सुरेश मुर्म, जेएमएम के सीता मुर्म से 2193 वोटों से आगे

जरमुंडीः बीजेपी के देवेंद्र कुन्वर, कांग्रेस के बादल पत्रलेख से 1802 वोटों से आगे

मधुपुरः बीजेपी के राज परिवाल, जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी से 1593 वोटों से आगे

सारठः बीजेपी के रधींद्र सिंह, जेवीएम के उदय शंकर सिंह से 534 वोटों से आगे

देवघरः आरजेडी के सुरेश पासवान, बीजेपी के नारायण दास के 5166 वोट से आगे

चंदनकियारीः आजसू के उमाकांत रजक 1260 वोट से आगे

सिंदरीः बीजेपी के इंद्रजीत महतो जेएमएम के फूलचंद मंडल 3233 वोट से आगे

निरसाः जेएमएम के अशोक कुंमार मंडल बीजेपी की अपर्णा संन गुप्ता से 2433 वोट से आगे

धनबादः बीजेपी के राज सिन्हा कांग्रेस के मन्नान मलिक से 1284 वोट से आगे

झरियाः कांग्रेस की पूर्णिमा सिंह बीजेपी की रागिनी सिंह से 1027  से आगे

टूंडीः जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो बीजेपी के विक्रम पांडे से 6565 वोट से आगे

बाघमाराः बीजेपी के ढुल्लू महतो कांग्रेस के जलेश्वर महतो से 2362 वोट से आगे

गुमलाः जेएमएम के भूषण तिर्की बीजेपी के मिसिर कुजूर से 3632 वोट से आगे

विशुनपुरः बीजेपी के अशोक उरांव जेएमएम के चमरा लिंडा से 904 वोट से आगे

सिमडेगाः बीजेपी के शर्धानंद बेसरा कांग्रेस के भूषण बारा से 4543 वोट से आगे

कोलेबिराः कांग्रेस के विक्सल कोगाड़ी बीजेपी के सुजन जोजो से 2361 वोट से आगे

लोहरदगाः कांग्रेस के रमेश्वर उरांव बीजेपी के सुखदेव भगत 2147 से आगे

मनिकाः कांग्रेस के रामचंद्र सिंह बीजेपी के रघुपाल सिंह से 4399 से आगे

लातेहारः जेएमएम के बैद्यनाथ राम बीजेपी के प्रकाश राम से 2443 वोट से आगे

पांकीः बीजेपी के शशिभूषण मेहता कांग्रेस के बिट्टु सिंह से 1814 वोट से आगे

डाल्टनगंजः बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया, कांग्रेस के केएनत्रिपाठी से 2762 वोटों से आगे

विश्रामपुरः बहुजन समाज पार्टी के राजेश मेहता, कांग्रेस के चंद्रशेखर दूबे से 86 वोटों से आगे

छत्तरपुरः आरजेडी के विजय कुमार, जेवीएम के धर्मेंद्र प्रकाश बादल से 1517 वोटों से आगे

हुसैनाबादः एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के शेर अली से 394 वोटों से आगे

गढ़वाः जेएमएम के मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी के सतेंद्र तिवारी 2039 वोटों से आगे

भवनाथपुरः बीजेपी के भानू प्रताप शाही, बहुजन समाज पार्टी के सोगरा बीबी से 8603 वोटों से आगे

बड़कागांव : कांग्रेस की अंबा प्रसाद आजसू के रोशनलाल चौधरी से 2894 वोट से आगे

रामगढ़ : बीजेपी रंजय कुमार कांग्रेस की ममता देवी से 1662 वोट से आगे

RELATED POSTS
2 mins ago
मांडू : भाजपा के जय प्रकाश भाई पटेल आजसू के निर्मल महतो से 238 वोट से आगे

हजारीबाग : बीजेपी के मनीष जायसवाल कांग्रेस के डॉ रामचंद्र प्रसाद से 4454 वोट से आगे

सिमरिया :  जेवीएम के रामदेव सिंह भोक्ता आजसू के मनोज कुमार चंद्र से 1639 वोट से आगे

चतरा : राजद के सत्यानंद्र भोक्ता बीजेपी के जर्नादन पासवान से 5856 वोट से आगे

धनवार : जेवीएम के बाबूलाल मरांडी सीपीआइ एमएल के राजकुमार यादव से 2841 वोट से आगे

बगोदर : सीपीआइ के विनोद कुमार सिंह बीजेपी के नागेंद्र महतो से 2816 वोट से आगे

जमुआ : बीजेपी के केदार हजारा कांग्रेस की मंजू कुमारी से 3868 वोट से आगे

गांडेय : बीजेपी के जयप्रकाश वर्मा जेएमएम के डॉ सरफराज अहमद से 3128 वोट से आगे

गिरिडीह : जेएमएम के सुदिव्या कुमार बीजेपी के निर्भय कमार शाहाबादी से 1081 वोट से आगे

डूमरी : जेएमएम के जगरनाथ महतो बीजेपी के प्रदीप कुमार साहू से 2678 वोट से आगे

गोमिया : आजसू के लंबोदर महतो जेएमएम के बबीता देवी 1789 वोट से आगे

बेरमो : कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह बीजेपी के योगेश्वर महतो से 5008 वोट से आगे

बोकारो : कांग्रेस की श्वेता सिंह बीजेपी के बिरंची नारायण से 4783 वोट से आगे

पोड़ैयाहाटः प्रदीप यादव जेवीएम के 1500 वोट से आगे भाजपा के गजाधर सिंह से

गोड्डाः संजय प्रसाद यादव आरजेडी के 8585 वोटों से आगे, भाजपा उम्मीदवार अमित कुमार मंडल

महगामाः बीजेपी के अशोक कुमार कांग्रेस के दीपिका पांडेय सिंह से 1793 वोट से आगे

कोडरमाः आरजेडी के अमिताभ कुमार बीजेपी के नीरा यादव से 1286 वोटों से आगे

बहरागोड़ाः जेएमएम के समीर मोहंती बीजेपी कुणाल षाड़गी से 10188 वोटों से आगे

घाटशिला       जेएमएम के रामदास सोरेन बीजेपी के लखन चंद्र मार्डी से 400 वोटों से आगे

पोटकाः बीजेपी की मेनका सरदार जेएमएम के संजीव सरदार से 9800 वोटों से आगे

जुगसलाईः आजसू के रामचंद्र सहिस जेएमएम के मंगल कालिंदी से 2303 वोटों से आगे

जमशेदपूर पूर्वः बीजेपी के रघुवर दास निर्दलीय सरयु राय से 1449 वोटों से आगे

जमशेदपुर पश्चिमः बीजेपी का देवेंद्र नाथ सिंह कांग्रेस के बन्ना गुप्ता से 2967 वोटों से आगे

ईचागढ़ः जेएमएम की सबिता महतो आजसू के हरेलाल मुर्मू से 2558 वोटों से आगे

सरायकेलाः जेएमएम के चंपई सोरेन बीजेपी के गणेश महली से 1329 वोटों से आगे

चाईबासाः जेएमएम के दीपक बिरूआ बीजेपी के जेबी तुबिद से 8000 वोटों से आगे

मझगांवः जेएमएम के नीरल पूर्ति बीजेपी के भुपेंद्र पिंगुआ से 7900 वोटों से आगे

जगन्नाथपुरः कांग्रेस के सोना राम सिंकु आजसू के मंगल सिंह सुरेन से 2830 वोटों से आगे

मनोहरपुरः झामुमो के जोबा मांझाी आजसू के बिरसा मुंडा से 1100 वोटों से आगे

चक्रधरपुरः जेएमएम के सुखराम उरांव बीजेपी के लक्ष्मण गिलुआ से 3500 वोटों से आगे

खरासांवाः जेएमएम के दशरथ गगरई बीजेपी के जवाहर लाल बानरा से 1928 वोटों से आगे

तमाड़ः जेएमएम के विकास मुंडा एनसीपी के गोपाल कृष्ण पातर से 6208 वोटों से आगे

तेारपाः बीजेपी के कोचे मुंडा जेएमएम के सुदीप गुड़िया से 5491 वोटों से आगे

खूंटीः बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा जेवीएम की दयामनी बारला से 9213 वोटों से आगे

सिल्लीः जेएमएम की सीमा देवी आजसू के सुदेश महतो से 284 वोटों से आगे

खिजरी  कांग्रेस के राजेश कच्छप भाजपा के रामकुमार पाहन से 3173 वोटों से आगे

रांचीः बीजेपी के चंद्रप्रकाश चैधरी जेएमएम के महुआ माजी से 6706 वोटों से आगे

हटियाः बीजेपी के नवीन जायसवाल कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव से 1958 वोटों से आगे

कांकेः बीजेपी के समरी लाल कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा से 4909 वोटों से आगे

मांडरः जेवीएम के बंधु तिर्की बीजेपी के देव कुमार धान से 1433 वोटों से आगे

सिसईः जेएमएम के जिगा सुशरण होरो बीजेपी के दिनेश उरांव से 9320 वोटों से आगे

बरकट्ठाः बीजेपी के जानकी प्रसाद यादव मीम के मोहम्मल असरफ अंसारी से 3646 वोटों से आगे

बरहीः कांग्रेस के उमाशंकर अकेला बीजेपी के मनोज कुमार यादव से 6351 वोटों से आगे(न्यूज़ विंग से कॉपी खबर)




मंगलवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म होगा:-पादरी

मंगलवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म होगा:-पादरी

चतरा : क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को हैं, लेकिन तैयारी जोर शोर से चल रही है।इस संबंध में फादर ने कहा कि मंगलवार की रात 12:00 बजे प्रभू यीशु का चरनी में जन्म होगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही घड़ी सूई रात के बारह बजे पर पहुंचेगी, वैसे चर्च में घंटी बजने लगेगी। साथ ही साथ आतिशबाजी का भी क्रम शुरू हो जाएगा। उसके के बाद प्रार्थना सभा में लोग एकत्रित होंगे। प्रार्थना के बाद जश्न मनाएंगे। पादरी ने कहा कि प्रभु यीशु के बताए मार्गों पर चलने से ही संपूर्ण विश्व का कल्याण संभव है।

विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

रविवार को विशेष प्रार्थना सभा के साथ क्रिसमस का उल्लास छाने लगा है। क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को है। लेकिन दो दिन पहले से ही ईसाई बहुल इलाकों में जश्न का वातावरण कायम हो गया है। लोग क्रिसमस पर्व को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। बाजार में चहल-पहल बढ़ा हुआ है। स्थानीय कैथोलिक चर्च का प्रार्थना सभागार सज कर तैयार है। चरनी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। 22 दिसंबर को संत टेरेसा कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मसीही समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। इसके बाद क्रिसमस गैदरिग का भी आयोजन किया गया। फादर नोबोद कुजूर ने बताया कि क्रिसमस पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। प्रभू यीशु के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व 25 दिसंबर को है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर क्रिसमस गैदरिग का आयोजन किया जा रहा है। 

जेल अदालत में हीरा मुंडा हुआ रिहा

कैप्शन जोड़ें
चतरा :- मंडल कारा परिसर में रविवार को जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लक्ष्मीकांत, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मो. अदनान अकीब एवं मुक्ति भगत उपस्थित थे। मौके पर मंडल कारा के बंदियों को कानून की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सचिव ने बंदियों को प्ली बार्गेनिग, बंदियो के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध से घृणा करें, अपराधी से नहीं। जेल अदालत में एक बंदी सिमरिया थाना क्षेत्र मेराल टोला छुछीया गांव निवासी रामा मुंडा का पुत्र हिरा मुंडा को रिहा किया गया। बंदी वन भूमि जोत-कोड़ का आरोपी था। बंदी पर तीन हजार रूपया जुर्माना अधिरोपित किया गया। अधिरोपित जुर्माना भुगतान के पश्चात उसे मुक्त किया गया।

आने वाले सैलानियों के लिए हरियोखार जलप्रपात विकास समिति ने की विशेष सुविधाएं, शर्मदान कर किए सड़क की मरम्मती


कान्हाचट्टी : हरियोंखार जाने वाले पर्यटकों को आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए  हरियोखार विकाश समिति के दर्जनों सदस्यों ने श्रम दान कर दो किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत की। और पर्यटकों के लिए वाहन की रख रखाव के लिए विशेष सुविधा भी किए l कमिटी के अध्यक्ष नरेश सिंह खेरवार ने कहा कि नए साल में प्रखण्ड, जिला व राज्य के आने वाले पर्यटकों को हम स्वागत के लिए हर पल खड़े है l
 शर्मदान करने वाले में मुख्य रूप से हरियोखार जलप्रपात विकास समिति, अध्यक्ष नरेश सिंह खरवार ,राजू सिंह खरवार ,चेतलाल सिंह खरवार, अरूण कुमार यादव, सिकंदर खरवार, गुरूदयाल सिंह, कारू भुईयां, सुनील खरवार, रविन्द्र खरवार, बिजली खरवार, तिलेश्वर खरवार, घनश्याम भुईयां एवम दर्जनों ग्रामीण जनता  शामिल थे।

आंगनबाड़ी केंद्र पर हुआ टीकाकरण

कान्हाचट्टी :  प्रखण्ड  क्षेत्र के पोलपोल गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 192 पर शनिवार को टीकाकरण किया गया। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह एक दिवसीय टीकाकरण किया जाता है। केंद्र की सेविका मीना देवी एवम गांव की  सहिया नीलम देवी  ने बताई कि पोषक क्षेत्र अंतर्गत जितने बच्चे है उनका टीकाकरण एएनएम सुलेखा कुमारी  के द्वारा किया जाता है। टीकाकरण मे पैन्टा, मिजिल्स, टीटी, जेइ, विटामिन ए, ओपीडी व अन्य टीका बच्चों को लगाया जाता है।

हाइवा व यात्री बस में हल्की टक्कर में बचे यात्री

गिद्धौर : थाना क्षेत्र के बलबल गांव के समीप शनिवार को हाइवा व यात्री बस में हल्की टक्कर हुई। जिससे बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। मौके पर पुलिस पहुंचकर हाइवा को थाना ले आई। बताया जाता है कि हाइवा कटकमसांडी से कोयला डंप करके वापस टंडवा की आम्रपाली कोल परियोजना लौट रहा था। इसी क्रम में यात्री बस चतरा से हजारीबाग जा रही थी। बलबल के समीप दोनो में हल्की टक्कर हो गई। यात्री बस के पीछे एक हिस्से को रगड़ते आगे बढ़ी। जिससे बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। इस बीच हाइवा व बस के चालक व उपचालक के बीच बातचीत होने लगी। मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने तत्काल हाइवा को अपने साथ थाना ले आई।

ठंड से नही मिलेगी राहत,दो दिन में फिर बारिश होने की संभावना


चतरा : शीत लहर से निजात नहीं मिल रही है। बर्फीली हवा सितम ढा रही है। जन जीवन अस्त-व्यस्त है। शनिवार को तापमान में मामूली वृद्धि रिकॉर्ड दर्ज किया गया लेकिन शीत लहर से लोग परेशान रहे। गुरुवार और शुक्रवार को अप्रत्याशित ठंड थी। 21 दिसंबर को सुबह में धूप का दर्शन हुआ लेकिन दोपहर के बाद बादल और कोहरे का असर दिखने लगा। हालांकि सुबह में कोहरे की परत कम थी। न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक रहा जबकि अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा। जानकारों कहना है ठंड और बढ़ेगी और पारा 3-4 तक पहुंच सकता है। गुरुवार को अधिकतम 18 और न्यूनतम 6 डिग्री था। शुक्रवार को न्यूनतम तो यथावत था, लेकिन अधिकतम में बढोत्तरी हुई थी। जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बादल और बारिश हो सकती है। बहरहाल कड़ाके की ठंड से सबसे अधिक नुकसान गरीब परिवारों को हो रहा है। ठंड में वैसे भी दिन छोटा करता है। मजदूर काम के लिए जब शहर में पहुंचते हैं, तो सूई की घड़ी नौ से दस बजे के बीच पहुंच जाती है। जिसके कारण उन्हें काम नहीं मिल पाता है। परिणाम स्वरूव वे बैरंग लौट जा रहे हैं। कामकाजी लोगों को छोड़कर बाकी लोग घरों में कैद रहने को विवश हुए। नगर परिषद प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करवाई है। ठंड की वजह में बाजार में भी बहुत अधिक चहल पहल नहीं है। शाम ढ़लते ही बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है। आम तौर पर रात नौ बजे तक बाजार खुला रहता था और लोगों की भीड़ होती थी। लेकिन जब से ठंड बढ़ी है और तापमान में गिरावट आई है, तब से सात से साढे सात बजे के बाद बाजार में सन्नाटा छा जा रहा है।

ठंड में विद्यालय बंद होना चाहिए:-जदयू जिलाध्यक्ष

              ठंड में विद्यालय बंद होना चाहिए:-जदयू जिलाध्यक्ष
चतरा : पिछले कुछ दिनों से चल रहे सितलहर से स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर असर   पड़ रहा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होती जा रही है। शनिवार को जिले के विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम रही। छात्र ठंड की वजह से विद्यालय आने से परहेज कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि ठंड की वजह से छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हुई है। प्रोग्रेसिव एकेडमी के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि स्कूल में बच्चों की नामांकन 270 है जबकि शनिवार को मात्र 170 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित हुए। कुल मिलाकर ठंड का असर आम जन-जीवन के साथ-साथ छात्रों पर भी पड़ा है।

                                        क्या कहते है ग्रामीण


सदर प्रखंड के पकरिया गांव निवासी संतोष कुमार दांगी से इस संबंध में पूछने पर बताया कि हम लोग जैसे वयस्क व्यक्ति का ठंड में बुरा हाल है, तो बच्चों का क्या होता होगा।इस लिए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद कर देना चाहिए।वही जदयू जिलाध्यक्ष रामशीष कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छुट्टी कर दिया गया है।उपायुक्त को चाहिए कि सरकारी एंव गैरसरकारी विद्यालय को भी ठंड में बंद कर देना चाहिए।छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य खतरे में है।

जंगली जानवर मारने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

चतरा
:-सिमरिया थाना क्षेत्र के  कटिया गांव निवासी सिकंदर महतो, मुरवे गांव के चरकु भुईयां और कटकमदाग थाना क्षेत्र के मयातु गांव के दीपक राम शामिल को वन विभाग ने जंगली जानवर को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया  है।इस संबंध में रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि कटिया के जंगल में कुछ लोग के द्वारा लगातार जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर वन कर्मियों की एक टीम गठित कर उक्त गांव भेजा गया। जहां तीनों लोग जंगली सूअर को मारकर बनाते धर दबोचे गए। रेंजर ने बताया कि सूअर का वजन लगभग 100 किलो है ।सुअर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया है।

शराब तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार

शराब  तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार
पूर्व थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के द्वारा शराब उपकरण के साथ फाइल फोटो

चतरा:-प्रतापपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर एवं घोरीघाट मार्ग स्थित नवरतनपुर डैम के समीप से शुक्रवार की शाम पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के हेटदोहर गांव निवासी राजदेव महतो का पुत्र श्रवण कुमार है। थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में देसी शराब मोटरसाइकिल पर लाद कर बिहार की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी जानकारी गश्ती पर निकले दल को दी। गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की जांच की। जांच के क्रम में बाइक पर ले जा रहे 60 लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले बाइक को भी जब्त कर लिया है।

झारखंड के बॉर्डर इलाके में जमकर शराब बनाया जाता है

 झारखंड एवं बिहार के सीमा पर सटे गांवों एवं नदी के किनारे जमकर अवैध देशी शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। यहां दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियां हैं।सभी शराब कारोबारी शराब का सफ्लाई बिहार करते है।

                               हथियार से लैस रहते है

गुप्त सूत्रों से पता चला है कि शराब माफिया भठ्ठी पर हथियार से लैस होकर रहते है।यही कारण है कि आसपास के लिए लोग डर से मुंह नही खोलते हैं।इस इलाके में वर्षों से शराब का कारोबार होते आ रहा है।
                       मधुसूदन मोदक ने जमकर चलाये थे अभियान

प्रतापपुर के पूर्व थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने अपने कार्याकाल में शराब कारोबारी के खिलाफ जमकर अभियान चलाया था, उस समय कुछ समय के लिए कारोबारी शांत हो गए थे, लेकिन उनके प्रतापपुर से ट्रांसफर होते ही लग गए अपने कारोबार का विस्तार करने में।

अवैध कोयला के साथ ट्रक एंव चालक गिरफ्तार

अवैध कोयला के साथ ट्रक एंव चालक गिरफ्तार


चतरा :  गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग के अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से बुधवार की रात चतरा-बागरा मार्ग पर न्यू पेट्रोल पंप के पास अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है। ट्रक के साथ सुरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

                   अवैध चलान पाया गया
 सुरेंद्र कुमार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहनेवाला है। इस मामले में जिला खनन पदाधिका
री रवि कुमार सिंह ने सदर थाना में ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआइआर में बताया गया है कि ट्रक पर अवैध कोयला लोड था। जांच के क्रम में जब ट्रक चालक से कोयला का चालान मांगा गया तो उसने अवैध चालान प्रस्तुत किया। जांच के क्रम में ट्रक चालक के द्वारा प्रस्तुत किया गया चालान अवैध पाया गया। जिसके बाद ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया ।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को जेल भेज दिया है।

आजसू जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने 5 लोगो को पार्टी से निकाला

चतरा : -आजसू जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने 5 लोगो को पार्टी से 6 वर्षो के लिए निकाला दिया है
इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि निष्कासित कार्यकर्ताओं में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, जिला सचिव मनजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह, जिला प्रवक्ता अवध राय तथा कार्यकर्ता संतोष दास  का नाम शामिल है।

पत्रकार ने मुसहर परिवारों के साथ मनाया अपना जन्मदिन



कान्हाचट्टी: यूँ तो लोग अपनों और जान- पहचान वालों  साथ अपने जन्मदिन के मौके पर होटलों और घरों में खुशियाँ मनाते हैं लेकिन कान्हाचट्टी प्रखण्ड के स्थानीय पत्रकार अभिषेक सिंह ने अपने 22 वाँ जन्मदिन के मौके पर कान्हाचट्टी स्थित मुसहर परिवार नादान बिरहोर बच्चे और महिलाओं के चेहरे में ख़ुशी लाने का प्रयास किया और उनके संग मिलकर उनके बीच केक काटा और उन्हें केक खिलाकर अपनी जन्मदिन मनाई|
 इस दौरान उन्होंने बिरहोर बच्चे और महिलाओं के बीच मिठाई का भी वितरण कियाl  मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों से मेरे मन को अपार संतुष्टि और खुशी मिलती है ।खुशी के इस क्षण में उनके साथ उनके मित्र अनीश सिंह, सतीश सिंह, गोपाल सिंह,कमांडो रजक, बिपिन रजक, चंदन केशरी, प्रिंस केशरी ,सोनू कुमार, संदीप कुमार, सचिन कुमार, किसान कुमार, माईकल गोस्वामी, वरुण केशरी,कैलाश सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे । 


फोटो :- मुसहर परिवारों के बीच मिठाई वितरण करते अभिषेक

जेएमएम के पूर्व जिलाध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर शोक सभा

चतरा (मुकेश कुमार,7992216120): झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक गुरुवार को जिला प्रवक्ता सह नगर अध्यक्ष राज किशोर कमल की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। बैठक में जेएमएम के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार साहू के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। जिला व नगर कमेटी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए। जिला प्रवक्ता ने कहा कि विनोद साहू के निधन से जिलों को अपूर्णीय क्षति हुई है। वह एक ईमानदार और जेएमएम के जुझारू नेता थे। शोकसभा सभा व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति, रामानंद सिंह, कैलाश सिंह, पूरन राम, रविद्र सिंह, डब्लू सोनी, संजय यादव, अर्जुन भगत सहित अन्य का नाम शामिल है।

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,एक घायल

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,एक घायल

चतरा(मुकेश कुमार,7992216120):-हंटरगंज थाना क्षेत्र के पाडेयपूरा -करमा मोड़ के पास  गुरुवार को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक एवं घायल दोनों एक ही बाइक से हंटरगंज से प्रतापपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान करमा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। जिससे यह घटना घटित हुई।मृतक बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पचरुखिया गाव निवासी शिवप्रसाद का पुत्र चंदन कुमार (40) तथा घायल शभू प्रसाद भी इसी गाव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर  घायल व्यक्ति को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक का शव  पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। घटना की जानकारी मृतक एवं घायल व्यक्ति के परिजनों को दे दी गई है।

कुआं से युवक का शव बरामद

चतरा:-लावालौंग थाना क्षेत्र के आतमपुर गांव में एक 21 वर्षीय युवक की कुआं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवराजपुर गांव के रामदेव भुइयां के रूप में हुई। मृतक की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि रामदेव मंगलवार को बगरा साप्ताहिक बाजार से
सब्जी लेने गया था। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने बुधवार को उसकी खोजबीन शुरू किया। बुधवार को भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। तीसरे दिन गुरुवार को जब रामदेव को खोजते हुए उसके परिजन आतमपुर पहुंचे तो उन्हें स्थानीय ग्रामीण रामकेवल प्रसाद की कुआं में एक शव के होने की जानकारी मिली। शव को देखने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान रामदेव के रूप में की।

जेएमएम के बैठक में संगठन मजबूत करने पर हुई चर्चा

चतरा:-
प्रतापपुर प्रखंड के परहियाडीह गांव में गुरुवार को जेएमएम   प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव के अध्यक्षता में किया गया।वही बैठक का संचालन असलम अंसारी ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती एवं सशक्त बनाने तथा पार्टी में अधिक से अधिक नये सदस्यों को सदस्य बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर जिला युवाध्यक्ष प्रेम कुमार, किसान मोर्चा के अध्यक्ष संजय राम, शंभु यादव, राघो यादव, विलास, बिरजु, कारु, मिथलेश, केदार यादव, ब्रजेश यादव, सरताज आलम, शमीम अंसारी, नगिया देवी, मुनिया देवी सहित अन्य मौजूद थे।

‌दो नाबालिग बच्चे हुए गुम,मामलाहुआ दर्ज

‌चतरा :-हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठ नगर थाना में दो नाबालिग बच्चों का लापतहोने का मामला दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस थाना  क्षेत्र के दंतार गांव निवासी रवींद्र माथुरी का पुत्र पीयूष कुमार उर्फ अंकित एवं अनवर अंसारी के पुत्र बारह वर्षीय इकबाल अंसारी दो दिनों से लापता हैं।परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे अपने-अपने घरों से खेलने की बात कह कर निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम तक जब वे नहीं आए, तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। सगे संबंधियों से जानकारी ली गई। लेकिन उनका अता पता नहीं चला। ऐसे में गुरुवार को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वशिष्ठ नगर थाने में दर्ज कराई गई है।

सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल



चतरा:-सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल हो गए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हंटरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर-हंटरगंज सड़क पर स्थित हिरींग मोड़ के पास औरु गेरुआ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार मोटरसाइकिल से आ रहे थे। मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह जख्मी हो गए। उनका प्राथमिक इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। शिक्षक  का दाहिना हाथ टूट गया है। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट होने के वजह से मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...