सिमरिया : अनुमण्डल के एकमात्र रेफरल अस्पताल के चिकित्सक आवास जर्जर है। वहीं खतरे से गुजर रहे हैं चिकित्सक। जहां एक ओर झारखण्ड सरकार द्वारा करोड़ो रूपये स्वास्थ सुविधा से लेकर मरीजों के लिए स्वास्थ दवाइयां तक के लिए खर्च कर रही।वहीं चिकित्सकों के आवास जर्जर है ।जिससे चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर रहे हैं। गौर तलब है कि जब चिकित्सक हीं सुरक्षित नहीं हैं तो आखिर मरीजों का क्या हाल होगी यह चिंता की विषय है। चिकित्सक आवास की छत इतना जर्जर है कि कभी भी छत धाराशाही के कगार पर है।और तो और वर्षा के मौसम में छत से पानी झरने की तरह गिरना आम बात है। साथ हीं खिड़की दरवाजा बिल्कुल टूट कर क्षत विक्षत व असुरक्षित रहने से चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर अपना कर्तव्य निभाने को मजबूर हैं।यही कारण है कि बाहर के अच्छे चिकित्सक सिमरिया में रहना पसंद नहीं करते ।
क्या कहते हैं चिकित्सक
चिकित्सकों का कहना है कि रेफरल अस्पताल में जहां समुचित दवाइयां नहीं रहने के कारण जटिल विमारियों का इलाज कर पाने में कठिनाई होती है वहीं हम लोगों का आवास बिल्कुल जर्जर है ।वहीं खिड़की दरवाजा व छत तथा शौचालय बिल्कुल क्षत विक्षत हालत में पड़ा है ।आवास में कोई कभी भी आसानी से घुस सकता है। जिससे चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर रहे हैं।अपनी हालत पर आवास खुद शर्मिंदा महसूस कर रही है।
क्या कहते हैं चिकित्सक
चिकित्सकों का कहना है कि रेफरल अस्पताल में जहां समुचित दवाइयां नहीं रहने के कारण जटिल विमारियों का इलाज कर पाने में कठिनाई होती है वहीं हम लोगों का आवास बिल्कुल जर्जर है ।वहीं खिड़की दरवाजा व छत तथा शौचालय बिल्कुल क्षत विक्षत हालत में पड़ा है ।आवास में कोई कभी भी आसानी से घुस सकता है। जिससे चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर रहे हैं।अपनी हालत पर आवास खुद शर्मिंदा महसूस कर रही है।


























): एकल परिवार द्वारा प्रखण्ड के शायल बगीचा में रविवार को विश्व युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में संघ के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड के समाजसेवी शंभू प्रसाद केशरी द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं कर एवम बच्चो द्वारा ॐकार ,गायत्री वंदना , सरस्वती वंदना कर किया गया । इसके उपरांत एकल परिवार के छात्रों एवं शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर विचार प्रकट किए। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा गीत-संगीत एवं भजन आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर सुरेंद्र भारती,प्रदीप पांडे, सुभाष दास समेत एकल विद्यालय के बच्चे मौजूद थे l वहीं इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कान्हाचट्टी के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर युवा दिवस का संदेश दिया। प्रभातफेरी के बाद बच्चो और शिक्षकों ने बैठक कर देश सेवा का प्रण लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रमुख वक्तव्य से सीख लेते हुए लक्ष्य प्राप्ति के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की सलाह दी। मौके पर गौतम पांडे,सविता केशरी,अनिल दांगी,कैलाश सिंह,ऋषभ कुमार समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे l वहीं कान्हाचट्टी प्रखंड के बकचु मा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से बक्चुम्मा पंचायत के भावी मुखिया दीपक वर्मा और सनी सिंह मौजूद थे दीपक वर्मा ने लोगों को संबोधित करता करते हुए कहा कि कोई भी विचार बना लो उस विचार को अपनी जिंदगी बना लो उस विचार के बारे में सोचो सपने देखो शरीर के हर भाग में उस विचार को भर लो और बाकी सारा विचार छोड़ दो यह सफल होने का रास्ता है,