मां सरस्वती की प्रतिमाओं को संवारने में जुटे मुर्तिकार





कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह): जैसे-जैसे वसंत ऋतु नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मौसम भी सुहानी होती जा रही है. पेड़-पौधे में भी नई कलियां आने लगी है, चारों ओर सुहानी हवा बहने लगी है,पेड़-पौधे गुनगुनाने लगे है. सुहाना वातावरण और चहल-पहल के साथ ही मानों हर कोई के शरीर में एक नया जोश उत्पन्न हो रहा हो. इसके साथ ही वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा को लेकर हिंदु धर्म के लोगों में पूजा पाठ को लेकर तैयारी का भी सोंच बढने लगा है. चारों ओर लोग पूजा पाठ के लिए तैयारी में जुट गये है.


                        मूर्ति तैयार करने में जुटे कलाकार


कहीं मूर्तिकार अपनी प्रतिमा तैयार करने में व्यस्त है तो कहीं पंडित अपनी जजमान को पूजा की तैयारी करा रहे है. वहीं युवाओं में सरस्वती पूजा को लेकर प्रसन्नता है. युवा अपनी विशेष प्रकार की मूर्ति निर्माण कराने के लिए हर मूर्ति कलाकार के पास दौर लगा रहे है,वहीं महंगाई को लेकर भी थोड़ी उनमे हिचकिचाहट आ जाती है,
लेकिन वह अपने आकर्षण मूर्ति को लेकर महंगाई का परवाह नहीं करते. वह मूर्ति कलाकारों को नये डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीक से लैस मूर्ति बनाने को लेकर अपनी सोंच कलाकारों को बता रहे है. वहीं कलाकार उनकी चाहत की मूर्ति भी तैयार करने में काफी जोश-खरोश के साथ लगे हुए है l
                    



                   महंगाई का पड़ रहा पूजा पर असर


बड़े बुजुर्गों का कहना है कि हमलोग जब युवा थे तो उस समय महंगाई बहुत कम थी फिर भी हमलोग मूर्ति निर्माण अपने हाथों से करते थे. जबकि उस समय भी मूर्ति कलाकार थे, लेकिन हमलोगों को अपने से मूर्ति तैयार करने में ज्यादा आनंद आता था. हमलोग सरस्वती पूजा को लेकर जनवरी महिना की शुरुवात होते ही उत्सुकता के साथ पूजा की तैयार प्रारंभ कर देते थे. खैर अब तो महंगाई बढ गयी है, जिसको लेकर पहले जैसा तैयारी अब नहीं देखने को मिल रहा है. फिर भी पूजा अब नये जुग में नय तकनीक से हो रही है.


             




कान्हाचट्टी प्रखण्ड के हर क्षेत्र में तैयारी जोरों पर

 पुरा प्रखण्ड में इस समय मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण कार्य में लग गये है. प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं बनाई जा रही है. मालूम हो कि मा सरस्वती की पूजा 29 फरवरी को मनायी जायेगी. मूर्तिकारों के द्वारा पुआल, मिट्टी, बांस की खरीदारी की जा रही है. और मूर्तिकारों के द्वारा मूर्ति निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है. मूर्तिकारों ने बताया कि ठंड के दिनों में मिट्टी की मूर्ति को सुखने में ज्यादा समय लगता है इस लिए मूर्ति निर्माण का कार्य पहले से ही शुरू कर दिया जाता है. ताकि मूर्ति समय पर सुख जाये एवं मूर्ति की रंगाई में कठिनाई उत्पन्न न हो. और मूर्ति आकर्षक बन सके. पूजा करने वाले लोग अभी से कमेटी बनाकर तैयारी शुरू कर दी है. और मूर्तिकारों के यहां मूर्ति का बेयाना भी दे रहे है और मूर्ति को आकर्षक बनाने का भी वीनती कर रहे है. कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के शायल बगीचा,राजपुर और तुलबुल में मूर्तिकारों के द्वारा मूर्ति निर्माण का कार्य किया जा रहा है l

बीडीओ पप्पु रजक ने मुसहर परिवारों के बीच किया कंबल वितरण

कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह): प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी पप्पु रजक ने  ने ठंड को देखते हुये शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप रह रहे मुसहर परिवारों के बीच कंबल वितरित किया। मौके पर बीडीओ श्री रजक ने  कहा कि सरकार की सोच है कि कोई भी गरीब ठंड  से परेशान ना हो सके। कड़ाके की ठंढ को देखते हुये प्रखण्ड  में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। आज उसी कड़ी में सरकारी लाभ से वंचित मुसहर परिवार के लोगों के बीच भी कंबल वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि हाड़कपाती ठंड में गरीबों को गर्म वस्त्र प्रदान करना पुनीत कार्य है। इस काम में सबी को आगे आना चाहिए, ताकि गरीबों को इस कंकंपाती ठंड में राहत मिल सके। इसका सरकारी स्तर पर प्यास जारी है। मौके पर चिरीदीरी पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह,विजय कुमार, शंकर प्रसाद सिंह, समेत कई लोग मौजूद थे।

आदर्श युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा 25 जनवरी को निकाला जाएगा भव्य तिरंगा यात्रा

कान्हाचट्टी( अभिषेक सिंह): 25 जनवरी को  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा निकाला जायेगा, जिसमे  फाउंडेशन के सदस्यों के साथ न्यू मून पब्लिक स्कूल के बच्चे 101मीटर लंबी तिरंगे को लेकर के भ्रमण करेंगे।
आदर्श युवा संकल्प फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह(गुजून),संयोजक सुमन सौरभ तिवारी ने बताया कि 25 जनवरी को फाउंडेशन द्वारा रामनगर उच्च विद्यालय से सुबह 10 बजे भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जायेगा जो कि कान्हाचट्टी बाजार भ्रमण करते हुवे राजपुर गांधी चौक पर समाप्त किया जाएगा l कार्यकर्म आदर्श युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा कान्हाचट्टी में पिछले वर्ष से आरंभ किया गया है।इस दौरान प्रखण्ड के कई विद्यालयों के बच्चे भी इस तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे l इस तिरंगा यात्रा में प्रखण्ड क्षेत्र के नागरिकों से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल होने की अपील किया गया है।

मौसम फिर लिया करवट,ठंड से बढ़ी परेशानी

चतरा : -जिले में  कोहरे की चादर से ढंक गया है। जिससे  जीवन अस्त व्यस्त है।   बता दें कि शनिवार से हल्की बारिष हुई थी वहीं शनिवार से कोहरे की चादर ने अपना प्रकोप में लेकर कर लोगों की जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।कोहरे के साथ हल्की वारिष भी शामिल है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं ।लोग जरूरी काम को भी अंजाम देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और तो और चौक चौराहे भी सनाटे में तब्दील है। खास कर जानवरों के बीच काफी परेशानी है। जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तरह तरह की उपाय करने में लगे है।ताकि जानवर सुरक्षित रहे और ठंड से बचाया जा सके। दुसरी ओर किसानों को काफी नुकशान का सामना करना पड़ रहा है ।जिसमें खास कर आलू ,गोभी,मटर,टमाटर समेत अन्य फसल
शामिल है।



बेबस किसान ओने पौने में बेच रहे हैं धान

सिमरिया : अनुमण्डल क्षेत्र में इन दिनों सरकारी धान क्रय नहीं होने के कारण किसान अपने धान को ओने पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि अनुमण्डल क्षेत्र में पैक्स गोदामों में धान क्रय नहीं होने के कारण किसान बेवस होकर ओने पौने दामों में व्यपारियों के बीच बेचना पड़ रहा है। पैक्स गोदाम में सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर धान क्रय की जाती तो हम किसानो को मुनाफा होता।किंतु व्यपारियों के पास मजबूरन धान बेचना पड़ रहा है। जिससे हम किसानों को काफी नुकशान सहना पड़ रहा है। आगे कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर अविलंब पैक्स के माध्यम से धान क्रय करने की मांग जिला प्रशासन से की है।


झामुमो कार्यकर्ताओं किया शोक सभा का आयोजन, रखा दो मिनट का मौन


सिमरिया : प्रखण्ड मुख्यालय के किसान भवन परिसर में झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया और दिवंगत झामुमो पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रामानंद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ हीं पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं 2 मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उन्हें झारखंड के आंदोलनकारी नेता बताया। उन्होंने बताया है उनके हुए मौत से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई। शोक सभा आयोजन का नेतृत्व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सिंह,  इकरामुल हक, पूरन राम, भूपेंद्र कुमार, पंकज कुमार, महेंद्र महतो, भीमसेन साहू, कैलाश महतो, धरम महतो, बलदेव साहू, अशोक साहू, विनोद महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।



सीआरपीएफ 190 वी बटालियन ने बच्चों को पिलाया पोलियो की खुराक




चतरा:-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिले  में नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने करीब 2 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। वहीं छूटे हुए बच्चों के लिए कल 20 और 21 जनवरी को डोर-टू-डोर पहुंचकर दवा पिलाई जाएगी।उन्होंने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बूथों में ले जाकर पोलियो की खुराक देने का आह्वान किया है।इसी क्रम में सीआरपीएफ 190 वी बटालियन कैम्प में भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया गया।इस संबंध में पोलियो के खुराक पिलाने वाले डॉ आर के सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से जाने वाले राहगीरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है।ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नही रहे।

अध्यक्ष बने पवन कुमार यादव

लातेहार:-जिले के लातेहार प्रखंड में अखिल भारतीय यादव महासभा का बैठक किया गया।बैठक में सर्व समिति से प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया ,जिसमें श्री पवन कुमार यादव को अध्यक्ष बनाया गया।

मुख्यमंत्री व मंत्री से कृषक मित्र प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,सौपा मांग पत्र



राँची:- कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर मानदेय लागू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।श्री सोरेन ने कहा कि कृषक मित्रों के लिए बड़ा सोंच रखे हैं बड़ा करेंगे। वहीं दूसरी ओर महासंघ के प्रदेश सचिव सुभाष सिंह के नेतृत्व में  कृषक मित्र प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता को उनके रातु रोड स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात कर माँग पत्र सौपा। मंत्री ने महासंघ को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। मंत्री ने कृषक मित्रों की मानदेय की मांग को जायज बताया। उन्होंने  कृषि मित्रों  से कहा कि वे भी किसान हैं और गांव से ही आते हैं। उन्हें पता है कृषक मित्र बेहतर कार्य कर किसानों को लाभ पहुंचा रहे हैं।


तत्पश्चात कृषक मित्रों ने मोरहाबादी मैदान के नीलाम्बर पीताम्बर पार्क में बैठक किया बैठक की अध्यक्षता शशि भगत व संचालन सुभाष सिंह ने किया।बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री को अपने अपने क्षेत्र में सम्मान समारोह आयोजित करने और सभी सत्ता पक्ष के विधायक को अपनी मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। मुलाकात करने वालों प्रतिनिधिमंडल में अजय महता, दुखभंजन निराकार, सत्यानंद दुबे, रामस्वरूप यादव, सतीश दास, समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

पुलिस की सक्रियता व सुझबुझ से चार दिन लापता चाचा - भतिजा पांचवां दिन देश शाम घर लौटे

चाईबासा: जगन्नाथपुर पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता के साथ साथ थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की सूझबूझ एवं संवेदनशीलता रंग लाई औऱ चार दिन से बाइक सहित लापता चाचा भतीजा पांचवें दिन शनिवार को सकुशल अपने घर तोडांगहातु वापस लौट आये। बता दें कि 14 जनवरी को मकर मेला घूमने तोडांगहातु के फाटक टोला
 गए चाचा सुखराम लागुरी एवं भतिजा वीरसिंह लागुरी जब गाँव तोडांगहातु वापस नही लोटे तो उनकी माँ, पत्नी, एवं भाई सहित अन्य परिजन 17 जनवरी की सुबह थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को लिखित आवेदन देकर चाचा भतिजा को खोजने की गुहार लगाई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मधूसुदन मोदक ने अपनी सूझबूझ एवं संवेदना दिखाते हुए थाना के पुलिस अवर निरीक्षक देवसाई भगत को मामले की जांच पड़ताल के लिए गांव व घटना स्थल सहित अन्य क्षेत्र में भेज दिया साथ ही लापता भतिजा बीरसिंह लागुरी पिता लंका लागुरी व चाचा सुखराम लागुरी पिता स्व.जाड़ेया लागुरी के संबंध में फ़ोटो सहित स्थानीय व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप में डालवा दिये। किसी माध्यम से चाचा-भतीजा को यह जानकारी मिली कि घर के परिजन औऱ पुलिस उन्हें खोज रही है तो वे पांचवे दिन देर शाम अपना घर वापस लौट आये। अपने माँ, पत्नी परिजनो के साथ थाना  पहुंचकर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक का आभार प्रकट किए। दोनो चाचा भतीजा ने बताया कि मकर मेला देखने के बाद बिना घर मे सूचना दिए दोनों चाचा  भतीजा बिरसिंह के बीमार दीदी (बहन) मुजली सिंकू से मिलने इलिगाढ़ा, थाना हाटगम्हरिया चला गया था। अपनी गुमशुदगी की सूचना मिलने पर रात को ट्रेन से घर वापस आ गया। थाना प्रभारी मोदक ने दोनों चाचा भतीजा को ऐसी गलती दोबारा नही दोहराने की सलाह दी। दोनो चाचा भतीजा को सकुशल घर पहुँचने पर जहाँ गाँव मे खुशहाली का माहौल है वहीं जगन्नाथपुर पुलिस की कार्यशैली भी एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

तस्वीर : थाना में उपस्थित लापता हुए चाचा भतिजा व उनके परिजन

सुभाष यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से 21 को राज्यभवन चलने की अपील किये


*NRC CAA NPR  के खिलाफ राजभवन मार्च शामिल होंगे चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव एवं कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेता गाण से निवेदन है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रांची दिनांक 21. 01.2020  को समय 11:00 बजे मोराबादी मैदान में उपस्थित दर्ज करे*
निवेदक:- *सुभाष प्रसाद यादव*
     *पूर्व राजद प्रत्याशी चतरा लोकसभा*

नागरिकता संशोधन के विरोध में निकला जुलूस



चतरा:-शहर में शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नागरिक जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और भारतीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के  मेन रोड होते हुए जवाहर स्टेडियम पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा और बैनर-तख्तियां लिए हुए थे। इसमें नागरिकता संशोधन बिल वापस लो, एनआरसी वापस लो आदि नारे लिखे हुए थे।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब की संविधान की समानता के सिद्धांत को और गांधीजी के एकता और अखंडता को अपने ही देश में ही तहस-नहस किया जा रहा है। इससे बचने की जरूरत है। सभा समापन के बाद राष्ट्रपति के नाम पर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मुंडन संस्कार में कौलेश्वरी में उमड़ी भीड़

चतरा:-
हंटरगंज प्रखंड स्थित कौलेश्वरी पर्यटक स्थल पर शुक्रवार को मुंडन संस्कार को लेकर काफी भीड़ उमड़ी थी। बच्चों का इस मुंडन संस्कार में उमड़ें भीड़ को देखकर उक्त पर्यटक स्थल पर आये विदेशी सैलानियों आश्चर्यचकित थे। शुक्रवार को एक तरफ लाखों की संख्या में उमडी़ सनातनी का भीड़ में पारंपारिक ढोल, बाजे के साथ बच्चों को हो रहे मुंडन संस्कार के दौरान महिला व पुरुषों को खुशी से नाचते-गाते देखकर विदेशी पर्यटक काफी गदगद हो रहे थे। उक्त पर्यटक स्थल पर आये विदेशी सैलानियों ने शायद इतनी बड़ी भीड़ पहली
 बार देखी थी। साथ ही सनातन धर्म के अनुसार होने वाले मुंडन संस्कार की परंपरा को बड़ी बारीकी से देख व समझ रहे थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिलहाल चिकित्सक विहीन हो गया है। वैसे में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि एक समय था जब इस केंद्र में महिला चिकित्सक के साथ साथ तीन पुरुष चिकित्सा पदस्थापित थे। परंतु होम्योपैथिक के चिकित्सक को छोड़कर शेष को अन्य जगह प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन हो गया है। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के नहीं रहने से दुर्घटना में घायल हुए लोगो को भी इलाज नहीं हो पाता है। फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र एएनएम व फार्मासिस्ट के भरोसे संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने सिविल सर्जन व इटखोरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग किया है।

शोभा की वस्तु बनी स्ट्रीट लाइट

चतरा:-
मयूरहंड  प्रखंड में 14वें वित्त आयोग से लगा स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है। हुसिया पंचायत के हड़ाही गांव में कैलाश सिंह के घर के पास लगा स्ट्रीट लाइट आज तक नहीं जल पाया है। जिसके कारण आस पास के ग्रामीणों को अंधेरे में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीण कैलाश सिंह ने बताया की स्ट्रीट लाइट लगे कई माह गुजर गए है। परन्तु लाइट को जलता किसी ने नहीं देखा है। स्ट्रीट लाइट बिजली के पोल पर लगाया गया है। जो फिलहाल शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया की लाइट नहीं जलने को लेकर कई बार पंचायत के मुखिया रेणु देवी से शिकायत की गई है। लेकिन मुखिया ने अभी तक लाइट को जलवाने का प्रयास नहीं किया है

जनता से मिले मुख्यमंत्री

रांची:-मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में लोगों से मिले, उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री से मिलने आये लोगों ने मुख्यमंत्री को हाथ से


बनाई उनकी तस्वीर भेंट की।मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगो को कहा कि अब राज्य में गरीबो को हक़ व समान के साथ जीने का समय आ गया है।

ओझा गुणी करने वाले कि हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चतरा :-  पथलगड्डा थाना क्षेत्र के नावाडीह डमोल गांव के ओझा गुनी करने वाले तुलसी सिंह की अज्ञात अपराधियो ने की हत्या !मुखिया ने थाना प्रभारी को घटना की दी जानकारी ! हत्या के वजह का अब खुलासा नही ! गांव में दहशत का माहौल ! जांच में जुटी पुलिस ! पथलगड्डा थाना क्षेत्र की घटना !

रेफरल अस्पताल के चिकित्सक खतरे में, आवास हुआ जर्जर

सिमरिया : अनुमण्डल के एकमात्र रेफरल अस्पताल के चिकित्सक आवास जर्जर है। वहीं खतरे से गुजर रहे हैं चिकित्सक। जहां एक ओर झारखण्ड सरकार द्वारा करोड़ो रूपये स्वास्थ सुविधा से लेकर मरीजों के लिए स्वास्थ दवाइयां तक के लिए खर्च कर रही।वहीं चिकित्सकों के आवास जर्जर है ।जिससे चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर रहे हैं। गौर तलब है कि जब चिकित्सक हीं सुरक्षित नहीं हैं तो आखिर मरीजों का क्या हाल होगी यह चिंता की विषय है। चिकित्सक आवास की छत इतना जर्जर है कि कभी भी छत धाराशाही के कगार पर है।और तो और वर्षा के मौसम में छत से पानी झरने की तरह  गिरना आम बात है। साथ हीं खिड़की दरवाजा बिल्कुल टूट कर क्षत विक्षत व असुरक्षित रहने से चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर अपना कर्तव्य निभाने को मजबूर हैं।यही कारण है कि बाहर के अच्छे चिकित्सक सिमरिया में रहना पसंद नहीं करते ।

क्या कहते हैं चिकित्सक

चिकित्सकों का कहना है कि रेफरल अस्पताल में जहां समुचित दवाइयां नहीं रहने के कारण जटिल विमारियों का इलाज कर पाने में कठिनाई होती है वहीं हम लोगों का आवास बिल्कुल जर्जर है ।वहीं खिड़की दरवाजा व छत तथा शौचालय बिल्कुल क्षत विक्षत हालत में पड़ा है ।आवास में कोई कभी भी आसानी से घुस सकता है। जिससे चिकित्सक हमेशा खतरा महसूस कर रहे हैं।अपनी हालत पर आवास  खुद शर्मिंदा महसूस कर रही है।



गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन को लेकर समय निर्धारित


कुंदा:-प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर झंडोंतोलन को लेकर एक बैठक बीडीओ श्रवण राम की अध्यक्षता में किया गया.बैठक में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान व कार्यालय में निर्धारित समय पर झंडोतोलन करने का निर्देश दिया गया.सर्व प्रथम प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:15,सीआरपीएफ कैम्प 8:30,कुंदा थाना में 8:40,सभी ग्राम पंचायत में 8:50,
एसबीआई बैंक शाखा में 9:00,कस्तूरबा और बीआरसी कार्यालय 9:15,पैक्स कार्यालय 9:25,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:30,वन कार्यालय में 9:40 व पुलिस पिकेट माँझीपारा में 10:00 बजे झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया.
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैच का आयोजन*
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झंडोतोलन कार्यक्रम सम्पन होने के बाद सुबह 11:00 बजे प्रखंड प्रसासन व ग्रामीणों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन जनता हाई स्कूल के मैदान खेला जाएगा.मैच10;10उभार की होंगी.बैठक में सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव,उपप्रमुख केशरी देवी,सीआरपीएफ के सहायक कमान्डेंट अनिल कुमार राय,शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, बीपीओ रामकुमार सिंह,जेई चंद्रशेखर मेहता,प्रभारी वार्डेन नूतन कच्छप,थाना प्रभारी रामबृक्ष राम,रंजू रंजन,संजीत कुमार,जगदीश गंझू समेत सभी पीएस व जिआरएस शामिल हुए.

प्लस टू विद्यालय परिसर में संचालित होने वाला तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण गुरुवार से हुआ प्रारंभ

छात्र-छात्राओं ने लिया स्काउट गाइड का प्रशिक्षण

प्लस टू विद्यालय परिसर में संचालित होने वाला तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण गुरुवार से हुआ प्रारंभ


चतरा:- प्रतापपुर (सतीश पांडेय ) राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में 3 दिनों तक चलने वाला प्रखंड स्तरीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर  का शुभारंभ गुरुवार से हुआ यह प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा।

इस प्रशिक्षण में राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र एवं छात्रा, कस्तूरबा गांधी आवासीय प्रतापपुर विद्यालय की छात्राएं ,बालिका परियोजना उच्च विद्यालय प्रतापपुर की छात्राएं त,था निजी रूप से संचालित अपेक्स एवं प्रीमियर  स्कूल स्कूल की छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
इन छात्र-छात्राओं को चतरा से प्रशिक्षण के हेतु प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक  देव सिंह एवं हरेंद्र प्रजापति ने प्रथम एवं द्वितीय सोपान स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में छात्र एवम छात्राओं को अपनी सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण गुर बताए गए।

 राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पांडेय ने छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण के कई महत्वपूर्ण बातें बताई। मौके पर शिक्षक कृष्ण कुमार दुबे अविनाश कुमार सदानंद तिवारी महेंद्र प्रसाद राणा राजकुमार शुक्ल सुशील कुमार यादव विजय कुमार सर्वेश सिंह ओम प्रकाश त्रिपाठी तथा नसर इकबाल मौजूद थे। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में इन लोगों  का सहयोग अच्छा रहा है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...