ऋण(पुरुषोत्तम जी के फेसबुक वॉल से)


एक बार मैं ऋण मांगने गया
उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपनी पक्की नौकरी का कागज दिखाएं
मेरे पास पक्की नौकरी नहीं थी
मैं एक चाकर था
कभी ईंट ढोता
कभी कुदाल चलाने के लिए पकड़ लिया जाता

तब उन्होंने कहा कि आप अपने
या अपने पिता के नाम की जमीन के टुकड़े का
कागज ही ले आएं
लेकिन मेरे पूर्वज भूमिहीन थे
मुझे और मेरे पिता को
अपने पूर्वजों से विरासत में भूमिहीनता ही मिली थी
मैंने उन्हें यह सब सच-सच बतलाया

अगला सवाल उनका यह था कि घर में कितना सोना है
मैंने कहा कि नहीं है

इसके बाद जब वे चुप लगा गए
तब मैंने उनसे यह पूछा कि साहब सब पूछ लिए
क्या आप हमसे हमारी जरूरत नहीं पूछेंगे
हमारे इस सवाल पर उन्होंने कहा
कि हमारे सवालों में यह सवाल शामिल नहीं है
क्षमा कीजिये हम आपको आपकी जरूरत के आधार पर
ऋण नहीं दे सकते

निकलते हुए मैंने बहुत हल्के स्वर में यह कहा
कि जरूरत को आधार बनाकर देते
तो ऋण पर पहला अधिकार हमारा होता

छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में भी लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून:विधानसभा अध्यक्ष



राँची : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का एक दिवसीय कार्यशाला 22 फरवरी 2020 शनिवार को झारखंड विधानसभा सभागार रांची में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में झारखंड जर्नलिस्ट एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह पत्रकारों के लिए बहुत जरूरी कार्यशाला है जिसमें पत्रकार सूचना के अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और अपने जीवन में इसका उपयोग करेंगे।
 संगठन के संस्थापक शहनवाज हसन ने कहा कि यह संस्था अपने स्थापना काल से लगातार आंचलिक  पत्रकारों के हितों की रक्षा  के लिए संघर्ष कर रही है।शाहनवाज़ हसन ने  बताया कि संस्था आंचलिक पत्रकारों की समस्या के समाधान के लिये 24x7 कार्य कर रही है।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड  विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखण्ड ही नहीं देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा एक गंभीर विषय है उन्होंने कहा कि जब तक चौथा स्तंभ मज़बूत नहीं होता है तब तक प्रजातंत्र को हम मज़बूत प्रदान नहीं कर सकते।विधानसभा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की हिमायत करते हुये छतीसगढ़ के तर्ज़ पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की हिमायत की।वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्र ने कहा कि झारखण्ड के सभी जिलों के आंचलिक पत्रकार यहां उपस्थित हुए हैं जो यह दर्शाती है कि झटखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन सशक्त हुआ है और वह पूरी ईमानदारी से पत्रकार हितों की रक्षा के लिये कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बहुत ही जरूरी है पिछली सरकार में इस विषय पर चर्चा हुई थी लेकिन यह सरकार इसे लागू करेगी इसका पूर्ण विश्वास है।अधिवक्ता सह सूचना का अधिकार कार्यकर्ता सुनील महतो ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना का अधिकार 2005 से प्रारंभ हुआ है और लोगों को इसकी जानकारी लेनी चाहिए पत्रकारों का इसमें विशेष योगदान है वह सूचना के अधिकार अधिनियम का उपयोग कर सही और प्रत्यक्ष समाचार समाज को दे सकते हैं और पत्रकारों की पहचान सही समाचार देने में ही होती है। सूचना अधिकार अधिनियम से कई एक फर्जी शिक्षकों का धर पकड़ हुआ जबकि कई घोटालों का उजागर अभी तक हो चुका है इसीलिए यह एक ऐसा नियम है जो जनता के लिए एक हथियार के रूप में सामने आ रहा है लेकिन इसमें डरते हैं जिसका दुष्परिणाम भी समाज में देखने को मिलता है।पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि झारखंड में जितने भी घोटाले का उजागर हुआ है उसमें इस कानून का बहुत बड़ा योगदान है 11 अफसर 44 गाड़ियां का उपयोग करते थे जबकि कई एक जगह कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया था जहां बिजली थी इन्हीं अर्थात सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा था इसे रोकने की भरपूर चेष्टा की जा रही है एक सुझाव यह भी आया कि झारखंड में सभी सूचनाओं को अपडेट नहीं किया गया है जिससे जनता भ्रमित रहते हैं और उन्हें पता नहीं चलता कि अभी क्या कानून चल रहा है और उन्हें क्या करना चाहिए बहुत सारे ऐसे मामले हैं जो व्यक्तिगत रूप से लटक रहे हैं अर्थात 95% ऐसे आवेदन आते हैं जिसका कहीं ना कहीं व्यक्तिगत सरोकार होता है आरटीआई का उपयोग समाज कल्याण के लिए होना चाहिए आरटीआई कागज सही उपयोग करना है तो प्रलोभन से दूर रहना जरूरी है जब कहीं गड़बड़ होता है अधिकारियों से प्रलोभन देकर आरटीआई मांग करने वाले व्यक्ति को चुप कराना चाहते हैं जिससे सजग रहने की जरूरत है।

झारखण्ड के प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर ने अपने संबोधन में कहा कि विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका के बाद यदि कोई कर्तव्यशील है तो वह है मीडिया है  निश्चित तौर पर मीडिया कई कठिनाईयो को झेलते हुए समाज को एक सही रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रही है और इसके लिये सूचना का अधिकार एक सशक्त माध्यम है।इस अवसर पर पत्रकारों से सहयोगात्मक रवैये के लिये झारखण्ड विधानसभा के जनसंपर्क अधिकारी ग़ुलाम मोहम्मद सरफराज, पुलिस मुख्यालय ग्रुप के सहायक अवर निरीक्षक निशिकांत पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद रज़ा खान को सम्मान पत्र और ट्रॉफी देकर विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
कार्यशाला में रांची, जमशेदपुर, सरायकेला, धनबाद , पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका,  हजारीबाग , लातेहार, चतरा, पलामू, गढ़वा सहित अन्य जिलों के पत्रकार शामिल हुये।कार्यक्रम का संचालन निशा रानी गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन कृपा सिंधु तिवारी बच्चन ने किया।

अफीम की खेती करने वाले माफियाओं पर हुई प्राथमिकी दर्ज

अफीम की खेती करने वाले माफियाओं पर हुई प्राथमिकी दर्ज

 चतरा :- प्रतापपुर पुलिस एवं वन विभाग के द्वारा पिछले कई दिनों से, बामी, बरहे, कुंडी, चिकरपुर,क़ुब्बा, लिद्दीक,सहीत  कई जगहों पर लगातार अफीम के विरुद्ध किये जा रहे छापेमारी तथा पोसते की खेती को नष्ट किये जाने के बाद कई नामजद तथा चीनिहित लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस संबंध में थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने यह भी बताया कि अभी भी क्षेत्रों में कई जगहों पर अफीम की फसल के लगे होने की सूचना है इसकी खेती करने वाले खुद से इसको नष्ट कर दें।  पुलिस द्वारा आगे भी लगातार इस तरह का अभियान चलाकर इसे नष्ट किया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा जायगा।

बज्रपात से एक आठवीं कक्षा के छात्र की मौत

चतरा:-हंटरगंज प्रखंड के गेंजना गांव के अंतर्गत भोक्ताडीह  टोला निवासी शंकर भारती का पुत्र विकास भारती13 की मौत शनिवार को वज्रपात से हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र घर के बगल में  खड़ा  था। इसी दौरान पानी की बूंदाबांदी हुई और अकस्मात बिजली की तेज गर्जना के महुआ पेड़ पर बज्रपात हो गया। जिससे  मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस भेजा गया। तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। मृतक छात्र  उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेंजना में आठवीं का छात्र था ।इस घटना से पूरे गांव में मातम है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

शराब निर्माण के विरुद्ध की गई छापेमारी,भारी मात्रा में शराब व कच्चा माल बरामद किया गया

 चतरा:-प्रतापपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना  प्रभारी पीसी सिन्हा के नेतृत्व मेंअवैध शराब निर्माण  के विरुद्ध अभियान चलाकर शनिवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसनाही, जमुआ, गांव में अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब भट्टीओं को ध्वस्त किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर ही लगभग 70 लीटर शराब तो बहा दिया गया एवं दारू बनाने के काम में आने वाले उपस्करों को नष्ट कर दिया गया ।उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब निर्माण के कारोबार में लगे लोग मौके से फरार हो गए।इस अभियान में एएसआई रवि रंजन कुमार ,एएसआई सीडी राम ,
जिला बल के कपिल रजक, मनीष कुमार, सहित कई जवान शामिल थे।

चंद्रशेखर कुमार यादव बने प्रखंड अध्यक्ष

बैठक में उपस्थित लोग 
चतरा :-जदयू पार्टी का बैठक कुन्दा प्रखंड में किया गया ,जिसमे  प्रखंड  कमिटी का गठन जिला अध्यक्ष राम  आशीष कुमार के अध्यक्षता मे किया गया। बैठक में सर्वसहमति से जिस प्रखंड  अध्यक्ष चन्द्रशेखर कुमार यादव ,सचिव उपेन्द्र ठाकुर ,मिडिया प्रभारी सुनील कुमार यादव को चुना गया!बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामाशीष कुमार ने  नवनिर्वाचित पाधिकारियो को बधाई देते हुए कहे की पार्टी हमेशा से गरीब-गुरबों का आवाज बनने का काम किया है इसलिए चतरा में भी पार्टी के सपने का साकार करे। जिलाध्यक्ष ने आने वाले चुनाव का रणनीति अभी से ही बनाने की बात कहे। उन्होंने आगे कहा की लोकसभा चुनाव मे भी बहुत ही कम समय में तीसरा स्थान लाना बहुत बड़ा बात है,इसलिए अभी से मेहनत करने के बाद आने वाले चुनाव में सफलता जरूर मिलेगा। बैठक  में मुख्य रूप से जिला महासचिव रामस्वरूप दाँगी, निरंजन यादव के अलावा अनेको लोग शामिल थे। 

अहीर यादव समाज का बैठक रविवार को

गुमला : अहीर यादव समाज गुमला की बैठक 23 फरवरी को शास्त्री नगर स्थित अहीर यादव छात्रावास भवन में होगी।बैठक में समाज का उत्थान को लेकर अनेक मुद्दों पर चर्चा किया जायेगा।  यह जानकारी अहीर यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष प्रो.भूषण महतो ने दी।

चावल लदा वाहन पलटा

चतरा:-गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन गांव के समीप गुरुवार को चावल लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटते ही चावल लूटने को लेकर ग्रामीण टूट पड़े। यहां तक कि सारा चावल ग्रामीण लूट ले गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि चतरा की ओर से चावल लेकर पिकअप वाहन इटखोरी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में वाहन आमिन गांव के समीप अनियंत्रित हो गई। जिससे वाहन पलट गया। घटनास्थल पर पुलिस तो पहुंची परंतु तब तक वाहन लेकर चालक फरार हो गया था। परंतु चावल किसका और कौन चावल था यह रहस्यमय बना हुआ है।

परीक्षा के प्रेशर में छात्र ने किया आत्महत्या

राँची:-कहते है  की पढ़ाई बच्चो के उज्वल भविष्य को लेकर किया जाता है ,लेकिन यही पढ़ाई जब बच्चो की मौत का कारण  बन जाय तो कितना दुःख की बात होगी। ऐसा ही एक मामला गोंदा  थाना क्षेत्र में  सामने आया है। बताया जाता है की  परीक्षा का प्रेशर नहीं झेल सकने के कारण  सेंट जेवियर कॉलेज के इंटर का छात्र अपने कमरे में फांसी लगाकर कर आत्महत्या  कर लिया है। हलांकि पुरे मामले का खुलासा अभी नहीं हुआ है ,पुलिस जाँच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पायेगा।

मनरेगा योजना में व्यापक रूप से बरती गई अनियमितता की जांच को लेकर प्रतापपुर उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त को दिया आवेदन

 मनरेगा योजना में व्यापक रूप से बरती गई अनियमितता की जांच को लेकर प्रतापपुर उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त को दिया आवेदन




 चतरा :- जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित  प्रखंड प्रतापपुर  के 18 पंचायतों में मात्र आठ पंचायत को मनरेगा राशि उपलब्ध कराते हुए शेष 10 पंचायतों को नजरअंदाज करने एवम  इन 10 पंचायतों में राशि नहीं देने को लेकर प्रतापपुर प्रखंड के उप प्रमुख लवली देवी ने उपायुक्त  को आवेदन दिया है।
उपप्रमुख  के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि  प्रतापपुर प्रखंड में मनरेगा योजना वर्ष 
2019 -2020 के सभी योजनाओं की सामग्री भुगतान की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ,रोजगार सेवक , पंचायत सेवक, एवं  प्रखंड कंप्यूटर ऑपरेटर इस राशि को  दिए गए निर्देश के बावजूद घोटाले के नियत के सरकारी निर्देश के विरुद्ध लाभार्थी के खाते में राशि को ना भेजकर भेंडर के खाते में करोड़ से अधिक की राशि  को स्थानांतरित कर दिया।

उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मनरेगा योजना 2019/20 की सभी योजनाएं अपूर्ण  है जिसका अवैध रूप से भौतिक सत्यापन कर महज औपचारिकता पूरा करते हुए विकास की राशि में घोर अनियमितता बरती जा रही है।जिसके गहन जांच की मांग उन्होंने की है।
इस आवेदन की प्रतिलिपि
ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार दिल्ली, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार ,मुख्य सचिव झारखंड सरकार, तथा उप विकास आयुक्त चतरा को भी समर्पित की है। लवली देवी ने बताया की इसकी जांच को लेकर मैंने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भी ट्वीट किया है।

माँ भद्रकाली के चरणों में पुष्प अर्पित कर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने तीन धर्मों के आस्था का केंद्र पावन चतरा की धरा ईटखोरी,में तीन दिवसीय राजकीय ईटखोरी महोत्सव का उद्घाटन किया

माँ भद्रकाली के चरणों में पुष्प अर्पित कर..मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने *तीन धर्मों के आस्था का केंद्र पावन चतरा की धरा ईटखोरी* में तीन दिवसीय *_राजकीय ईटखोरी महोत्सव -2020_* का उद्घाटन किया



यहां बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है*

मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अपनी परंपराओं के साथ आगे बढ़े




चतरा : झारखण्ड का बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है। झारखण्ड की धरा में सिर्फ खनिज ही नहीं, बल्कि यह धर्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है। यहां के धार्मिक स्थलों में इतिहास की कई कहानियां छिपी हैं। झारखण्ड की परंपरागत व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक विरासत के साथ अलग पहचान है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री बुधवार को चतरा के ईटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित *राजकीय ईटखोरी महोत्सव* के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

               यह सौभाग्य है मैं पुनः यहां आया:-मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही माँ भद्रकाली के दर्शन का अवसर मिला था। माँ ने फिर से मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया है। यह मेरा सौभाग्य है। चतरा में स्थित मां कौलेश्वरी मंदिर के विकास को लेकर सरकार कार्य करेगी। सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में झारखण्ड धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाए। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अपनी परंपराओं के साथ नित्य आगे बढ़े।

                   चतरा के विकास को प्राथमिकता मिले:-सत्यानंद भोक्ता


मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि आज से महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है ये हर्ष का विषय है। चतरा स्थित तमसीन में भी इस तरह के समागम का आयोजन होना चाहिए। जहां बिहार और झारखण्ड के लोग जुटते हैं। चतरा पिछड़ा जिला है। राज्य सरकार चतरा के विकास को प्राथमिकता दे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ईटखोरी की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली पुस्तक का विमोचन, शिक्षाविद श्री विद्यानंद झा, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री को उपायुक्त चतरा ने स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने उद्घाटन कार्यक्रम में "_झारखण्ड की धरती से निकली है आवाज...परसाथनाथ की चोटी से उठी है आवाज_" गीत प्रस्तुत किया। उपायुक्त चतरा ने स्वागत संबोधन किया।

                                 उपस्थिति

इस अवसर पर मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री सत्यानंद भोक्ता, चतरा सांसद श्री सुनील कुमार सिंह, बरही विधायक श्री उमाशंकर अकेला, सिमरिया विधायक श्री किशुन कुमार दास, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता देवी, आयुक्त उतरी छोटानागपुर श्री अरविंद कुमार, डीआईजी श्री पंकज कम्बोज, उपायुक्त चतरा श्री जितेंद्र कुमार सिंह, निदेशक कला संस्कृति विभाग श्री दीपक कुमार शाही, उप विकास आयुक्त चतरा श्री मुरली मनोहर प्रसाद, पुजारी माँ भद्रकाली मंदिर श्री नागेश्वर तिवारी व अन्य उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण

चतरा :जिले के कुंदा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में एक से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन के लिए स्कूल बैग दिया गया। जिसमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बानासाम और उत्क्रमित उच्च  विद्यालय मेदवाडीह में बच्चों को  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा कक्षा एक से आठ वर्ग के बच्चों के बीच बैग वितरण किया गया। वितरण बौधाडीह पंचायत मुखिया बबिता देवी,समाजसेवी बिनोद साव, वार्ड सदस्य शंकर यादव के हाथों किया गया।वही वितरण के मौके पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों ने कहा कि सरकार का सराहनीय प्रयास है।जहां बच्चों को नि:शुल्क भोजन, ड्रेस, किताब व बैग दिया जा रहा है। इससे गरीब तबके के परिवार तक आसानी से शिक्षा पहुंच पा रहा है।वही स्कूली बैग पाकर बच्चे खुशी से खिलखिलाते दिखे।इस मौके पर बानासाम स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद पासवान, मेदवाडीह स्कूल के अमर विश्वकर्मा, शिक्षक अमित कुमार ,अजय यादव, संतोष यादव,विजय गुप्ता समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हाथी ने ली महिला की जान

लातेहार(MNEWS13):- जिले अंतर्गत छिपादोहर पूर्वी रेंज क्षेत्र मे मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अमझरिया ग्राम से ही पुराने घर केर बाइक से आरहे सतन यादव की पत्नी सुषमा देवी को हाथी पटक दिया जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया और सतन यादव अपना बच्चा के साथ किसी तरह जान बचाया सुसमादेवी का शव
छिपादोहर थाना मे है यह हादसा अमरझरिया के जंगल सिदार बथान मे हुआ पूरा गाँव और परिवार मे मातम छया है ...

भाजपा में बाबूलाल मरांडी को शामिल होने पर अमित कुमार ने दी बधाई

चतरा: भारतीय जनता पार्टी यूथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार ने झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को गुलदस्ता देकर भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी है। बधाई देते हुए अमित ने कहा है कीतारा मैदान रांची में भारत सरकार के गृहमंत्री एवं देश के सर्वश्रेष्ठ भाजपा पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले तथा पार्टी के खेवनहार अमित शाह की उपस्थिति में जेवीएम पार्टी का विलय भाजपा पार्टी में किया गया है। अमित ने जेवीएम से आए बाबूलाल मरांडी व उनके समस्त सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी है। आगे कहा है कि बाबूलाल मरांडी को पार्टी में विलय होने से भजपा को झारखण्ड में एक नई ऊर्जा मिली है साथ हीं इनके नेतृत्व में पार्टी झारखण्ड में एक नया इतिहास रचेगी।


आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने उपायुक्त से आवेदन लिखकर क्रशर व प्लांट बंद करने की किया मांग

चतरा:-सदर प्रखंड के आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने सिंह कंट्रक्शन के क्रशर वा प्लांट को बंद करने को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन लिखा है। आवेदन में आरा पंचायत के मुखिया भीम यादव ने कहा है कि सिंह कंट्रक्शन का क्रशर वा प्लांट अवैध रूप से होलमगड्डा खुर्द गांव के खाता नंबर 23 एवं प्लॉट नंबर 378 में संचालित है। जो पूर्ण रूप से अवैध है । उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि सिंह कंट्रक्शन के क्रेशर व प्लांट से महज 50 मीटर के दूरी में आदिम जनजाति बिरहोर रहते हैं एंव 100 मीटर के अंदर उपजाऊ जमीन है, ऐसी स्थिति में क्रेशर चलाने की अनुमति नहीं मिलती है। उन्होंने आगे कहा है कि क्रशर के संचालन से आस पास में काफी धूल उड़ता है।इस समस्या को  लेकर क्रशर के मालिक निर्मल सिंह को मोबाइल के माध्यम से कहा गया था कि प्रत्येक दिन तीन से चार बार पानी का छिड़काव करें लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मान कर मनमाने ढंग से क्रशर व प्लांट का संचालन कर रहे हैं।मुखिया ने आगे कहा है कि क्रशर से उड़ने वाले धूल के कारण आदिम जनजाति बिरहोर परिवार समेत अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है।क्रशर खुलने के बाद से कई लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित है। मुखिया ने आवेदन का प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार वह खनन विभाग को भी दिए हैं। अब देखना यह होगा कि मुखिया के आवेदन पर करवाई होता है या फिर अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है।
फगवा

जनता धन्यवाद यात्रा के दौरान श्रम व नियोजन मंत्री पहुँचे IRB कैम्प बोले जवानों का हालचाल जानना हमारा कर्तव्य है

हंटरगंज/चतरा :- झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोगता अपने प्रस्तावित पंचायत स्तरीय धन्यवाद यात्रा के दौरान हंटरगंज प्रखंड के सुरहुद गाँव स्थित IRB कैम्प पहुँचे। माननीय मंत्री ने कैम्प में जाकर वहाँ उपस्थित जवानों से हालचाल जाना और असुविधाओं की जानकारी ली।
माननीय मंत्री ने बताया कि आम जनता की सुरक्षा में तैनात जवान सब हमारे भाई बन्धु हैं। अपने घर परिवार को छोड़कर हमसब की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इनका हालचाल जानना, समझना हमारा कर्तव्य है।
 इस दौरान जवानों ने बताया कि हमसब को फिलहाल कोई दिक्कत कैम्प में नहीं है।
जवानों ने माननीय मंत्री को चाय बिस्किट भी खिलाया।
सभी जवानों के तरफ से हेड कांस्टेबल प्रकाश किरण ने माननीय मंत्री को कहा कि सरकार ने हम पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देने की घोषणा की थी लेकिन इसपर कुछ भी नहीं हुआ। आप सरकार के मंत्री हैं, इसलिए इस विषय पर सरकार के स्तर पर पूरे झारखंड में तैनात पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन दिलवाने का कार्य करें।

पैक्स अध्यक्ष का घिनौना खेल, मुर्दों के नाम पर खुद गटक ली फसम बीमा की राशि

*चतरा में फसल बीमा घोटाला......पार्ट-2*

*पैक्स अध्यक्ष का घिनौना खेल, मुर्दों के नाम पर खुद गटक ली फसम बीमा की राशि*

*पैक्स कोई और बीमा हुआ कहीं और का......अब कानून से खेल रहा सह-मात का खेल....?*

*घोटाले व सरकारी राशि गबन की विभागीय पुष्टि के बाद दर्ज प्राथमिकी में भी अधिकारियों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, अब पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल....?*

*मो.अरबाज, चतरा:* हिंदी सिनेमा का चर्चित डायलॉग "बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया" इन दिनों सूबे के अतिपिछड़े आकांक्षी जिलों में शुमार चतरा में चरितार्थ हो रहा है। इस डायलॉग को सदर प्रखंड अंतर्गत खरीक-रक्सी पैक्स के अध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने सच कर दिखाया है। चंद रुपयों के खातिर इन्होंने न सिर्फ सरकारी नियम व कानून को ताक पर रखकर गरीब किसानों को मिलने वाली राशि का बंदरबांट करते हुए बड़े पैमाने पर घोटाला किया है बल्कि पैसे के लालच में मुर्दों से भी बेईमानी की है। फसल बीमा की राशि हड़पने के नियत से इन्होंने अपने कार्यकाल में न सिर्फ फर्जीवाड़ा कर फर्जी दस्तावेजों व हस्ताक्षर से मृत व्यक्तियों के नाम पर पैक्स में खाता खोला बल्कि उनके नाम से फसल बीमा कर उसकी राशि की भी अवैध निकासी कर ली। इतने में भी उनका पेट नहीं भरा तो उन्होंने पैक्स को ही खुला दरबार बना दिया। जहां न सिर्फ बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से फसल बीमा किया गया बल्कि पैक्स से बाहर के लोगों का भी बीमा कर क्लेम की राशि की निकासी कर ली गई।

*बीसीओ ने कराया था जालसाजी व घोटाले का प्राथमिकी दर्ज*

मामला वर्ष 2009-10 का है। उस दौरान सदर प्रखंड अंतर्गत खरीक-रक्सी पैक्स के तत्कालीन अध्यक्ष चंद्रदेव गोप पर बड़े पैमाने पर फसल बीमा की राशि का घोटाला करने का गंभीर आरोप लगा था। ऊंटा निवासी गोविंद राम दांगी के शिकायत पर लोकायुक्त ने मामले की जांचोपरांत घोटाला पकड़ा था। जिसके बाद लोकायुक्त के निर्देश पर ही तत्कालीन प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने सदर थाना में पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव गोप के विरुद्ध जालसाजी कर फर्जी खाता खोलकर फसल बीमा की राशि का अवैध निकासी करने व कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) लिमिटेड के नियमों की अनदेखी कर सरकारी राशि का घोटाला करने का प्राथमिकी दर्ज कराया था।

*मृत व्यक्ति के नाम पर लिया बीमा का क्लेम*

सदर थाना में दर्ज विभागीय प्राथमिकी में बीसीओ ने पैक्स अध्यक्ष पर मृत व्यक्ति के नाम पर जालसाजी कर फसल बीमा करने व उसका क्लेम लेने का आरोप लगाया था। एफआईआर में कहा गया था कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा नेपनी देवी के नाम पर फसल बीमा कर क्लेम लिया गया था। जबकि नेपनी की मौत पूर्व में ही हो चूकि थी। इससे स्पष्ट होता है कि पैक्स अध्यक्ष ने निजी स्वार्थ की पूर्ति एवं विभागीय निदेशों का उलंघन किया है।

*फर्जी खाता खोल लिया क्लेम*

विभागीय एफआईआर में यह भी दर्शाया गया है कि पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने वर्ष 2009-10 में अनिता देवी, मारियम बेगम, शोभी यादव, सरिता देवी, उदयनाथ महतो, विराज यादव, मनिया देवी, मुनिया देवी व दीपा देवी नामक फर्जी किसानों के नाम पर पैक्स में आवश्यक दस्तावेज लिए बगैर फर्जी तरीके से खाता खोल क्लेम की राशि का भुगतान व निकासी किया गया। वहीं बलवा देवी व शम्भू दांगी समेत दर्जनों  किसानों के नाम पर दो-दो बार फसल बीमा कर क्लेम ले लिया गया।

*विभागीय जांचों में हो चूकि है घोटाले की पुष्टि*

दर्ज प्राथमिकी में बीसीओ ने घोटाले को ले लोकायुक्त के निर्देश पर हुए विभिन्न विभागीय जांचों का भी हवाला दिया था। एफआईआर ने उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेशांक 443, दिनांक 08/09/2017 का जिक्र करते हुए कहा था कि निबंधक, सहयोग समितियां, रांची के पत्रांक 2247 दिनांक 08/08/2017 तथा पत्र के साथ संलग्न मंजू लता कंठ, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) रांची के पत्रांक 1116 दिनांक 23/05/2017, उपसचिव लोकायुक्त का कार्यालय, रांची तथा निबंधक, सहयोग समितियां रांची के पत्रांक 1830 दिनांक 28/07/2016 में संलग्न स्मिता टोप्पो, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां मुख्यालय, रांची के जांच प्रतिवेदन में आरोपी पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव गोप पर खरीक-रक्सी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) लिमिटेड के विरुद्ध वर्ष 2009-10 में फसल बीमा की राशि मे हेराफेरी कर घोटाला करने एवं गलत ढंग से फसल बीमा करने के संदर्भ में साक्ष्य के आधार पर आपराधिक मामले बनते हैं। इससे संबंधित जांच रिपोर्ट भी प्राथमिकी के साथ पुलिस को उपलब्ध कराया गया था।

*सत्ता का धौंस जमाकर बचता रहा है आरोपी*

शिकायतकर्ता गोविंद राम दांगी का आरोप है कि आरोपी पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव गोप पुलिस पर सत्ता का धौंस जमकर अबतक बचता आया है। क्यूंकि वह पूर्व चतरा विधायक जनार्दन पासवान का करीबी है। घोटाला जिस समय उजागर हुआ उस दौरान जनार्दन पासवान ही चतरा के विधायक थे, और चंद्रदेव गोप उनका प्रतिनिधि। इसी का धौंस जमाकर वह न सिर्फ साक्ष्य मिटाने का प्रयास करता रहा बल्कि आज भी पूर्व विधायक के संरक्षण में ही लाखों रुपये के सरकारी राशि के घोटाले का अभियुक्त होने के बाद बीबी खुलेआम घूम रहा है। ऐसे में न सिर्फ वह पुलिस और कानून व्यवस्था को खुली चुनौती पेश कर रहा है बल्कि सरकार और व्यवस्था का माखौल भी उड़ा रहा है। शिकायतकर्ता ने अधिकारियों से मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

*जांच के नाम पर कार्रवाई से बच रही पुलिस, उठ रहे सवाल*

इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के करीब तीन वर्ष बीत जाने के बाद पर तमाम साक्ष्य होने के बावजूद पुलिस ने घोटालेबाज पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में लगातार घोटालेबाजों व अपराधियों को संरक्षण देने के पुलिस पर लग रहे आरोपों से पुलिस महकमे की क्षवि धूमिल हो रही है बल्कि सरकार के नीति और सिद्धांतों पर भी सवालिया निशान खड़े बो रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी भी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार जांच पूरी होने पर दोषी पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध न सिर्फ कठोर कार्रवाई होगी बल्कि उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा। लेकिन दूसरी ओर बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि जब लोकायुक्त के निर्देश पर करीब आधा दर्जन से विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी ने घोटाले की पुष्टि कर दी है तो फिर पुलिस कैसी जांच कर रही है। जिससे तमाम साक्ष्य होने के बाद भी आरोपी को जेल के बजाय बाहर घूमने की खुली छूट मिल रही है।

श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ग्रामीणों की समस्या सुने,अधिकारियों को दिये निर्देश

रांची:-झारखंड सरकार के श्रम व नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रविवार को चतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  गंधरिया पंचायत के ग्राम उन्टा के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।मौके पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान हेतु  पदाधिकारी को दिशा निर्देश  दिया।

जेवीएम जिला कार्य समिति की हुई बैठक , विलय समारोह में हजारों कार्यकर्ता जाएंगे रांची


चतरा-- शनिवार को झारखंड विकास मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम के आवास पर हुई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पांडे और संचालन जिला महासचिव सुभाष सिंह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 फरवरी को विलय समारोह में हजारों की संख्या में चतरा जिला से कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे। बैठक में केंद्रीय सदस्य चन्द्रपाल पाठक, मनोज सिंह, जीतन राम,जेवीएम वरिष्ठ नेता सलीम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष आलोक रंजन,जिला सचिव कुलदीप रजक, मनोज यादव, प्रदीप ठाकुर,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सैयद वसीम अकरम, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बासुदेव दांगी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल पाठक, नंदकिशोर सिंह,बीरेंद्र यादव,मनीष सिंह, आदित्य सिंह, शंकर सेन सुमन,कृष्णा दास,मोहम्मद आरिफ, अशोक भोक्त समेत कई लोग उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...