संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा
डी जी पी ने सप्तनिक माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया
मुख्य धारा में लौटेने वाले उग्रवादियों का स्वागत :-डीजीपी
चतरा/ईटखोरी: -डी जी पी डी के पाण्डेय ने सप्तनिक माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया I इस दौरान इन्होंने शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर छोटा हनुमान जी मंदिर रामजानकी मंदिर पंचमुखी हनुमान जी मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पुजा अर्चना किया I इस मौके पर चतरा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा डीएस पी पिताम्बर सिंह खैरवार थाना प्रभारी अशोक राम समेत पुलिस फोर्स उपस्थित थे I इस दौरान डी जी पी ने कहा राज्य के खुशहाली के लिए माता का पुजा अर्चना करने सप्तनिक आये है I बालु माफियाओ के बारे में उन्होंने कहा कि बालु माफियाओ पर स्थानीय प्रशासन लगाम लगायेगी I डी जी पी ने कहा कि उग्रवादी मुख्य धारा में लौटे! रात्रि विश्राम के बाद डी जी पी शुबह फिर माता का पुजा अर्चना करेंगे I इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा डी एस पी पिताम्बर सिंह खैरवार इन्शपेक्टर एन टोप्पो थाना प्रभारी अशोक राम एस आई डी राम झाविमो नेत्री प्रियंका वर्मा सिन्धु कुमार सिंह पुजारी कामेश्वर पाण्डेय समेत अन्य उपस्थित थे।
ईटखोरी/ चतरा
डी जी पी ने सप्तनिक माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया
मुख्य धारा में लौटेने वाले उग्रवादियों का स्वागत :-डीजीपी
चतरा/ईटखोरी: -डी जी पी डी के पाण्डेय ने सप्तनिक माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया I इस दौरान इन्होंने शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर छोटा हनुमान जी मंदिर रामजानकी मंदिर पंचमुखी हनुमान जी मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पुजा अर्चना किया I इस मौके पर चतरा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा डीएस पी पिताम्बर सिंह खैरवार थाना प्रभारी अशोक राम समेत पुलिस फोर्स उपस्थित थे I इस दौरान डी जी पी ने कहा राज्य के खुशहाली के लिए माता का पुजा अर्चना करने सप्तनिक आये है I बालु माफियाओ के बारे में उन्होंने कहा कि बालु माफियाओ पर स्थानीय प्रशासन लगाम लगायेगी I डी जी पी ने कहा कि उग्रवादी मुख्य धारा में लौटे! रात्रि विश्राम के बाद डी जी पी शुबह फिर माता का पुजा अर्चना करेंगे I इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा डी एस पी पिताम्बर सिंह खैरवार इन्शपेक्टर एन टोप्पो थाना प्रभारी अशोक राम एस आई डी राम झाविमो नेत्री प्रियंका वर्मा सिन्धु कुमार सिंह पुजारी कामेश्वर पाण्डेय समेत अन्य उपस्थित थे।