आजाद हिंद युवा क्लब द्वारा धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

सिमरिया :  प्रखण्ड के डाडी गांव के आजाद हिंद युवा क्लब बड़की बागी द्वारा माँ सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। युवा क्लब द्वारा बहुत हीं खूबसूरती से मूर्ति और पंडाल को सजाया,मूर्ति के आस पास फुहारे लगे थे साथ हीं पूजा के लिए एक गुफा नुमा रास्ता तय कर मूर्ति के पास पहुंच कर पूजा अर्चना किया जा रहा था।वहीं गुफानुमा रास्ते में मनमोहक लाइट से सजाया सवांरा गया था चारो तरफ फूल पत्तियों से सजाया गया था।जो अति मनमोहक व आकर्षक का केंद्र बना था आखिर में देखने लायक था। श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति के साथ माँ सरस्वती की पूजा व वंदना किए और क्षेत्र की तरक्की व उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा।



71 वें गणतंत्र दिवस पर बेहतर कार्य के लिए सम्मानित हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी

चाईबासा: जगन्नाथपुर अनुमण्डल में अनुमण्डल पदाधिकारी स्मृता कुमारी के नेतृत्व में 71वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परेड, झाँकी एवं  सांस्कृतिक के साथ साथ प्रतिभागियों एवं पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी स्मृता कुमारी ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, यह सम्मान मोदक को उनके कुशल नेतृत्व के साथ विधानसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिए प्रदान किया गया है।मधुसुदन मोदक सम्मानित होने के पश्चात सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारियो के दिशा निर्देश, जनता का सहयोग, पत्रकार बंधुओ का सार्थक दृश्टिकोण एवं पुलिस सहकर्मियों के अथक प्रयास से यह सम्मान मिला है इसलिये सबका आभारी हूँ। 
 ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक  एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी श्री मोदक को पूर्व में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।

जीप उपाध्यक्ष ने किया समीक्षा बैठक

चतरा:-जीप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की।बैठक में जीप उपाध्यक्ष के अलावे प्रतापपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार यादव भी उपस्थित थे।बैठक में बारी बारी से सभी विभागों का समीक्षा किया गया।बैठक में उपस्थित लोगों को जीप सदस्य अरुण कुमार यादव ने कहा कि अपने अपने दायित्वों का निर्वहन स्वयं करे।क्षेत्र में विकास की कार्य होनी चाहिए।वही जीप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने मछुवा आवास, प्रधानमंत्री आवास,समेत अन्य योजनाओं की कार्य में पूर्ण रूप से पारदर्षिता बरतने की बात कही।उन्होंने ने आगे कहि की गरीबो का कार्य होना चाहिए।

चारु पंचायत सचीवालय में कलस्टर संगठन का हुआ उदघाटन

कान्हाचट्टी(अभिषेक सिंह) : चारु पंचायत भवन में आज महिला समूह के द्वारा कलस्टर संगठन का उद्घाटन किया गया इस उद्घाटन समारोह में जिला परिषद प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह  मुखिया पति राजेंद्र राम बीपीएम अविनाश कुमार जिला प्रबंधक जेएसएलपीएस सोमेश चंद्रा सोमेश चंद्र बीएपी रूबी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पूर्व बकचुंबा कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन सभी आगंतुकों ने किया इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे उद्घाटन के बाद महिलाओं द्वारा स्वागत गान गाकर उपस्थित लोगों का स्वागत किया सभी उपस्थित लोगों ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही जैसलपीएस के माध्यम से योजनाओं का विस्तार से चर्चा कीया योजना महिलाओं के सशक्तिकरण एवं महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का जरिया है गरीब से गरीब महिलाओं इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले रही हैं साथी इस योजना के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण भी कर रही हैं सभी वक्ताओं ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना जिसके माध्यम की योजनाओं के सराहना करते हुए आगे भी विशेष लाभ दिलाने की बात कही मुखियापति राजेंद्र राम ने संबोधित में कहा कि सरकार द्वारा ग्राम सभा आम सभा की योजनाओं को गांव गांव में  करवाया लेकिन उसको धरातल पर उतारने का काम अभी तक नहीं किया उन्होंने ग्राम सभा द्वारा पारित एवं आम सभा द्वारा पारित योजनाओं को गांव में जल्द चालू करने की सरकार से मांग की साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक कई ऐसे वृद्ध लोग हैं जिनका आज तक वृद्धा पेंशन नहीं हुआ है और वह ब्लॉक के चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं उधर अरुण सिंह ने भी महिलाओं के उत्थान के संबंधी जानकारी दी साथ उन्होंने कहा तत्कालीन कैबिनेट मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता के माध्यम से प्रत्येक गांव में कई योजनाएं महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जाएंगे इसके लिए भी उनसे मांग रखूंगा l अतिथियों की सवागात में टोरियनवर्ल्ड स्कूल राजपुर के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l इस अवसर पर काफी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थे मौके पर आईपीआरपी अनिता कुमारी सुनीता धूम धूम जूली तिग्गा के अलावे प्रखंड के सभी सीसी मौजूद थे l

शिक्षा के बिना कोई भी बदलाव की कल्पना भी करना बेईमानी होगा:-अरुण कुमार यादव



चतरा :-सदर प्रखंड के लोवगड़ा स्थित दारियातु गांव में संचालित सन राइज पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह चतरा लोकसभा पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार यादव ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किए।कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के बिना कोई भी बदलाव की कल्पना भी करना बेईमानी होगा।क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है, सिर्फ उसमे निखार लाने की जरूरत है।जो सिर्फ शिक्षा से ही संभव है।उन्होंने विद्यालय के कर्मियों को बिजनेस के रूप में नही बल्कि एक सामाजिक सेवा के रूप में कार्य करे।मौके पर राजद नेता महेंद्र साव,स्वर्णकार संघ के कोषाध्यक्ष हंसराज सोनी,रविन्द्र सिंह,विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संस्थापक राजकुमार साव, शिक्षिका पूजा सिंह, क्रांति यादव, व ग्रामीण रामावतार यादव के अलावे सैकड़ों ग्रामीण व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।


कुंदा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री से मिलकर कुंदा के समस्या से अवगत कराया

कुंदा:-झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोगता के चतरा स्थित आवास पर शुक्रवार को कुंदा के कई कार्यकर्ता मंत्री से ब्यवहारिक मुलाकात किया.साथ ही कुंदा के विभिन्न गांव के जनसमस्या से अवगत कराया.कार्यकर्ताओं ने पूरे चतरा विधानसभा से प्राथमिकता के आधार सुदुरर्वती प्रखंड कुंदा को विकास करने की उम्मीद जताया.इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप प्रसाद यादव,ब्रह्मदेव सिंह भोक्त,लक्ष्मण गंझू,तालों यादव,धनन्जय पासवान,सत्यनारायण गंझू,बिगन गंझू,बिक्रम सिंह,रामरतन यादव शामिल हुए.

कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया पथ का शिलान्यास


चतरा -झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोक्ता 23 जनवरी को सदर प्रखंड के कठौतिया से बरैनी पथ (6.4 km) का शिलान्यास किया।
 मंत्री ने इस मौके पर कहा कि चतरा में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। पूरे जिले का संपूर्ण विकास होगा।
इस दौरान माननीय मंत्री के साथ अजय राम,धर्मेंद्र कुमार,
नगर उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश, किशोर यादव, सुधीर जायसवाल, देव कुमार गौतम, पप्पू यादव, छोटू सिंह, वासुदेव यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

जिस लक्ष्य के लिए जनता ने मुझे चुना है ,उसे पूरा करके रहूँगा:-हेमंत सोरेन



रांची(एम न्यूज़ 13):- नई दिल्ली में देश के पूर्व राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी  के हाथों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से समानित किया गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं यह अवार्ड राज्य की जनता और आदरणीय गुरुजी को समर्पित करता हूँ। मैं यह विश्वास दिलाता हूँ जिस लक्ष्य के लिए जनता ने मुझे चुना है ,उसे पूरा करके रहूँगा।

25 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल को पुलिस एवं वन कर्मियों ने किया नष्ट

चतरा:-प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान तथा पुलिस स्पेक्टर  रंजीत रौशन के नेतृत्व में वन भूमि एवं आंशिक रूप से रैयती जमीन
सहित कुल  25 एकड़ जमीन पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया।
प्रतापपुर वन क्षेत्र एवं कुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनगडा तथा घियाही  में वन भूमि एवं आंशिक रूप से  रैयती जमीन पर पर लगे इस अफीम पोस्ता की फसल को 7:00 ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी के माध्यम से रौंदकर समाप्त किया गया।
वन परिक्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान ने बताया कि अफीम की खेती करने वाले एवं वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
सोमवार को चलाए गए इस अभियान में कुंडा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, प्रशिक्षु सब स्पेक्टर भोलानाथ प्रमाणिक, मुकेश कुमार ,राजेश वर्मा अरुण
टोपो तथा एएसआई राजेश राम , गोकर्ण कुमार एवं सेट तथा आई आर बी के जवान एवं बल कर्मी अविनाश कुमार अजय कुमार निर्मल मुंडा कृष्ण मोहन दास सुरेश दास रितेश वाखला, गृह रक्षक मिथलेश तिवारी, रामप्रवेश सिंह, शामिल थे

मां सरस्वती की प्रतिमाओं को संवारने में जुटे मुर्तिकार





कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह): जैसे-जैसे वसंत ऋतु नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मौसम भी सुहानी होती जा रही है. पेड़-पौधे में भी नई कलियां आने लगी है, चारों ओर सुहानी हवा बहने लगी है,पेड़-पौधे गुनगुनाने लगे है. सुहाना वातावरण और चहल-पहल के साथ ही मानों हर कोई के शरीर में एक नया जोश उत्पन्न हो रहा हो. इसके साथ ही वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा को लेकर हिंदु धर्म के लोगों में पूजा पाठ को लेकर तैयारी का भी सोंच बढने लगा है. चारों ओर लोग पूजा पाठ के लिए तैयारी में जुट गये है.


                        मूर्ति तैयार करने में जुटे कलाकार


कहीं मूर्तिकार अपनी प्रतिमा तैयार करने में व्यस्त है तो कहीं पंडित अपनी जजमान को पूजा की तैयारी करा रहे है. वहीं युवाओं में सरस्वती पूजा को लेकर प्रसन्नता है. युवा अपनी विशेष प्रकार की मूर्ति निर्माण कराने के लिए हर मूर्ति कलाकार के पास दौर लगा रहे है,वहीं महंगाई को लेकर भी थोड़ी उनमे हिचकिचाहट आ जाती है,
लेकिन वह अपने आकर्षण मूर्ति को लेकर महंगाई का परवाह नहीं करते. वह मूर्ति कलाकारों को नये डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीक से लैस मूर्ति बनाने को लेकर अपनी सोंच कलाकारों को बता रहे है. वहीं कलाकार उनकी चाहत की मूर्ति भी तैयार करने में काफी जोश-खरोश के साथ लगे हुए है l
                    



                   महंगाई का पड़ रहा पूजा पर असर


बड़े बुजुर्गों का कहना है कि हमलोग जब युवा थे तो उस समय महंगाई बहुत कम थी फिर भी हमलोग मूर्ति निर्माण अपने हाथों से करते थे. जबकि उस समय भी मूर्ति कलाकार थे, लेकिन हमलोगों को अपने से मूर्ति तैयार करने में ज्यादा आनंद आता था. हमलोग सरस्वती पूजा को लेकर जनवरी महिना की शुरुवात होते ही उत्सुकता के साथ पूजा की तैयार प्रारंभ कर देते थे. खैर अब तो महंगाई बढ गयी है, जिसको लेकर पहले जैसा तैयारी अब नहीं देखने को मिल रहा है. फिर भी पूजा अब नये जुग में नय तकनीक से हो रही है.


             




कान्हाचट्टी प्रखण्ड के हर क्षेत्र में तैयारी जोरों पर

 पुरा प्रखण्ड में इस समय मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण कार्य में लग गये है. प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं बनाई जा रही है. मालूम हो कि मा सरस्वती की पूजा 29 फरवरी को मनायी जायेगी. मूर्तिकारों के द्वारा पुआल, मिट्टी, बांस की खरीदारी की जा रही है. और मूर्तिकारों के द्वारा मूर्ति निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है. मूर्तिकारों ने बताया कि ठंड के दिनों में मिट्टी की मूर्ति को सुखने में ज्यादा समय लगता है इस लिए मूर्ति निर्माण का कार्य पहले से ही शुरू कर दिया जाता है. ताकि मूर्ति समय पर सुख जाये एवं मूर्ति की रंगाई में कठिनाई उत्पन्न न हो. और मूर्ति आकर्षक बन सके. पूजा करने वाले लोग अभी से कमेटी बनाकर तैयारी शुरू कर दी है. और मूर्तिकारों के यहां मूर्ति का बेयाना भी दे रहे है और मूर्ति को आकर्षक बनाने का भी वीनती कर रहे है. कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के शायल बगीचा,राजपुर और तुलबुल में मूर्तिकारों के द्वारा मूर्ति निर्माण का कार्य किया जा रहा है l

बीडीओ पप्पु रजक ने मुसहर परिवारों के बीच किया कंबल वितरण

कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह): प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी पप्पु रजक ने  ने ठंड को देखते हुये शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप रह रहे मुसहर परिवारों के बीच कंबल वितरित किया। मौके पर बीडीओ श्री रजक ने  कहा कि सरकार की सोच है कि कोई भी गरीब ठंड  से परेशान ना हो सके। कड़ाके की ठंढ को देखते हुये प्रखण्ड  में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। आज उसी कड़ी में सरकारी लाभ से वंचित मुसहर परिवार के लोगों के बीच भी कंबल वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि हाड़कपाती ठंड में गरीबों को गर्म वस्त्र प्रदान करना पुनीत कार्य है। इस काम में सबी को आगे आना चाहिए, ताकि गरीबों को इस कंकंपाती ठंड में राहत मिल सके। इसका सरकारी स्तर पर प्यास जारी है। मौके पर चिरीदीरी पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह,विजय कुमार, शंकर प्रसाद सिंह, समेत कई लोग मौजूद थे।

आदर्श युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा 25 जनवरी को निकाला जाएगा भव्य तिरंगा यात्रा

कान्हाचट्टी( अभिषेक सिंह): 25 जनवरी को  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा निकाला जायेगा, जिसमे  फाउंडेशन के सदस्यों के साथ न्यू मून पब्लिक स्कूल के बच्चे 101मीटर लंबी तिरंगे को लेकर के भ्रमण करेंगे।
आदर्श युवा संकल्प फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह(गुजून),संयोजक सुमन सौरभ तिवारी ने बताया कि 25 जनवरी को फाउंडेशन द्वारा रामनगर उच्च विद्यालय से सुबह 10 बजे भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जायेगा जो कि कान्हाचट्टी बाजार भ्रमण करते हुवे राजपुर गांधी चौक पर समाप्त किया जाएगा l कार्यकर्म आदर्श युवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा कान्हाचट्टी में पिछले वर्ष से आरंभ किया गया है।इस दौरान प्रखण्ड के कई विद्यालयों के बच्चे भी इस तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे l इस तिरंगा यात्रा में प्रखण्ड क्षेत्र के नागरिकों से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल होने की अपील किया गया है।

मौसम फिर लिया करवट,ठंड से बढ़ी परेशानी

चतरा : -जिले में  कोहरे की चादर से ढंक गया है। जिससे  जीवन अस्त व्यस्त है।   बता दें कि शनिवार से हल्की बारिष हुई थी वहीं शनिवार से कोहरे की चादर ने अपना प्रकोप में लेकर कर लोगों की जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।कोहरे के साथ हल्की वारिष भी शामिल है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं ।लोग जरूरी काम को भी अंजाम देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और तो और चौक चौराहे भी सनाटे में तब्दील है। खास कर जानवरों के बीच काफी परेशानी है। जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तरह तरह की उपाय करने में लगे है।ताकि जानवर सुरक्षित रहे और ठंड से बचाया जा सके। दुसरी ओर किसानों को काफी नुकशान का सामना करना पड़ रहा है ।जिसमें खास कर आलू ,गोभी,मटर,टमाटर समेत अन्य फसल
शामिल है।



बेबस किसान ओने पौने में बेच रहे हैं धान

सिमरिया : अनुमण्डल क्षेत्र में इन दिनों सरकारी धान क्रय नहीं होने के कारण किसान अपने धान को ओने पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि अनुमण्डल क्षेत्र में पैक्स गोदामों में धान क्रय नहीं होने के कारण किसान बेवस होकर ओने पौने दामों में व्यपारियों के बीच बेचना पड़ रहा है। पैक्स गोदाम में सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर धान क्रय की जाती तो हम किसानो को मुनाफा होता।किंतु व्यपारियों के पास मजबूरन धान बेचना पड़ रहा है। जिससे हम किसानों को काफी नुकशान सहना पड़ रहा है। आगे कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर अविलंब पैक्स के माध्यम से धान क्रय करने की मांग जिला प्रशासन से की है।


झामुमो कार्यकर्ताओं किया शोक सभा का आयोजन, रखा दो मिनट का मौन


सिमरिया : प्रखण्ड मुख्यालय के किसान भवन परिसर में झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया और दिवंगत झामुमो पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रामानंद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ हीं पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं 2 मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उन्हें झारखंड के आंदोलनकारी नेता बताया। उन्होंने बताया है उनके हुए मौत से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई। शोक सभा आयोजन का नेतृत्व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सिंह,  इकरामुल हक, पूरन राम, भूपेंद्र कुमार, पंकज कुमार, महेंद्र महतो, भीमसेन साहू, कैलाश महतो, धरम महतो, बलदेव साहू, अशोक साहू, विनोद महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।



सीआरपीएफ 190 वी बटालियन ने बच्चों को पिलाया पोलियो की खुराक




चतरा:-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिले  में नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने करीब 2 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। वहीं छूटे हुए बच्चों के लिए कल 20 और 21 जनवरी को डोर-टू-डोर पहुंचकर दवा पिलाई जाएगी।उन्होंने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बूथों में ले जाकर पोलियो की खुराक देने का आह्वान किया है।इसी क्रम में सीआरपीएफ 190 वी बटालियन कैम्प में भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया गया।इस संबंध में पोलियो के खुराक पिलाने वाले डॉ आर के सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से जाने वाले राहगीरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है।ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नही रहे।

अध्यक्ष बने पवन कुमार यादव

लातेहार:-जिले के लातेहार प्रखंड में अखिल भारतीय यादव महासभा का बैठक किया गया।बैठक में सर्व समिति से प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया ,जिसमें श्री पवन कुमार यादव को अध्यक्ष बनाया गया।

मुख्यमंत्री व मंत्री से कृषक मित्र प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,सौपा मांग पत्र



राँची:- कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर मानदेय लागू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।श्री सोरेन ने कहा कि कृषक मित्रों के लिए बड़ा सोंच रखे हैं बड़ा करेंगे। वहीं दूसरी ओर महासंघ के प्रदेश सचिव सुभाष सिंह के नेतृत्व में  कृषक मित्र प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता को उनके रातु रोड स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात कर माँग पत्र सौपा। मंत्री ने महासंघ को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। मंत्री ने कृषक मित्रों की मानदेय की मांग को जायज बताया। उन्होंने  कृषि मित्रों  से कहा कि वे भी किसान हैं और गांव से ही आते हैं। उन्हें पता है कृषक मित्र बेहतर कार्य कर किसानों को लाभ पहुंचा रहे हैं।


तत्पश्चात कृषक मित्रों ने मोरहाबादी मैदान के नीलाम्बर पीताम्बर पार्क में बैठक किया बैठक की अध्यक्षता शशि भगत व संचालन सुभाष सिंह ने किया।बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री को अपने अपने क्षेत्र में सम्मान समारोह आयोजित करने और सभी सत्ता पक्ष के विधायक को अपनी मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। मुलाकात करने वालों प्रतिनिधिमंडल में अजय महता, दुखभंजन निराकार, सत्यानंद दुबे, रामस्वरूप यादव, सतीश दास, समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

पुलिस की सक्रियता व सुझबुझ से चार दिन लापता चाचा - भतिजा पांचवां दिन देश शाम घर लौटे

चाईबासा: जगन्नाथपुर पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता के साथ साथ थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की सूझबूझ एवं संवेदनशीलता रंग लाई औऱ चार दिन से बाइक सहित लापता चाचा भतीजा पांचवें दिन शनिवार को सकुशल अपने घर तोडांगहातु वापस लौट आये। बता दें कि 14 जनवरी को मकर मेला घूमने तोडांगहातु के फाटक टोला
 गए चाचा सुखराम लागुरी एवं भतिजा वीरसिंह लागुरी जब गाँव तोडांगहातु वापस नही लोटे तो उनकी माँ, पत्नी, एवं भाई सहित अन्य परिजन 17 जनवरी की सुबह थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को लिखित आवेदन देकर चाचा भतिजा को खोजने की गुहार लगाई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मधूसुदन मोदक ने अपनी सूझबूझ एवं संवेदना दिखाते हुए थाना के पुलिस अवर निरीक्षक देवसाई भगत को मामले की जांच पड़ताल के लिए गांव व घटना स्थल सहित अन्य क्षेत्र में भेज दिया साथ ही लापता भतिजा बीरसिंह लागुरी पिता लंका लागुरी व चाचा सुखराम लागुरी पिता स्व.जाड़ेया लागुरी के संबंध में फ़ोटो सहित स्थानीय व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप में डालवा दिये। किसी माध्यम से चाचा-भतीजा को यह जानकारी मिली कि घर के परिजन औऱ पुलिस उन्हें खोज रही है तो वे पांचवे दिन देर शाम अपना घर वापस लौट आये। अपने माँ, पत्नी परिजनो के साथ थाना  पहुंचकर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक का आभार प्रकट किए। दोनो चाचा भतीजा ने बताया कि मकर मेला देखने के बाद बिना घर मे सूचना दिए दोनों चाचा  भतीजा बिरसिंह के बीमार दीदी (बहन) मुजली सिंकू से मिलने इलिगाढ़ा, थाना हाटगम्हरिया चला गया था। अपनी गुमशुदगी की सूचना मिलने पर रात को ट्रेन से घर वापस आ गया। थाना प्रभारी मोदक ने दोनों चाचा भतीजा को ऐसी गलती दोबारा नही दोहराने की सलाह दी। दोनो चाचा भतीजा को सकुशल घर पहुँचने पर जहाँ गाँव मे खुशहाली का माहौल है वहीं जगन्नाथपुर पुलिस की कार्यशैली भी एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

तस्वीर : थाना में उपस्थित लापता हुए चाचा भतिजा व उनके परिजन

सुभाष यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से 21 को राज्यभवन चलने की अपील किये


*NRC CAA NPR  के खिलाफ राजभवन मार्च शामिल होंगे चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव एवं कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेता गाण से निवेदन है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रांची दिनांक 21. 01.2020  को समय 11:00 बजे मोराबादी मैदान में उपस्थित दर्ज करे*
निवेदक:- *सुभाष प्रसाद यादव*
     *पूर्व राजद प्रत्याशी चतरा लोकसभा*

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...