संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
.

प्रतापपुर/चतरा :-संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के सह सचिव सलीम अंसारी व संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के plvगोविंद ठाकुर ने किया. इस शिविर में उपस्थित बच्चो को गोविंद ठाकुर ने संविधान कब बना और किस लिए लागू किया गया नशाखोरी, बाल मजदूरी,बाल विवाह, मौलिक कर्तव्य, अफीम तस्करी,दहेज प्रथा एंव नाल्शा टेन स्कीम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिये.इस मौके पर सहायक शिक्षक शहाबुद्दीन अंसारी,नेहरू युवा केन्द्र के स्वंय सेवक इन्द्रजीत कुमार, विहारी कुमार समेत दर्जनों बच्चे उपस्थिति थे.

सिकिद व आरा पँचायत के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा गया

चतरा:-
सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथू महतो की ने की। बैठक में बीडीओ ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लेकर कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों से राशि वसूली करने का निर्देश दिया।
वहीं मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में स्वयं सहायता समूह के चयनित में महिला मेठ को कार्य देने का निर्देश प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया। सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत जियो टैग करने की बात कही। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सिकिद व आरा पंचायत के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा। जबकि वर्ष 2017- 18 में प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 377 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लगे मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने का भी निर्देश दिया। जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 के सभी प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ¨सह, कनीय अभियंता केदार प्रसाद, सहित मनरेगा व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक में विश्वकर्मा जयंती मनाने लिया गया निर्णय

बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक में विश्वकर्मा जयंती मनाने लिया गया निर्णय

प्रतापपुर/चतरा:-बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता योगेंदर मिस्त्री ने किया। इस अवसर पर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए 29 जनवरी को चतरा जिला मुख्यालय में विश्वकर्मा जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विश्वकर्मा समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राणा, जिला कार्यसमिति सदस्य मंजीत राणा, प्रतापपुर प्रखंड उपाध्यक्ष कामेश्वर मिस्त्री, संतोष राणा, योगेंद्र मिस्त्री, पंकज मिस्त्री, सीताराम मिस्त्री, शंकर मिस्त्री समेत समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

तीन केंद्रों पर सहायिका का चुनाव शनिवार को



प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापुपर प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सहायिका का चयन किया जायगा। उक्त केंद्रों पर सहायिकाओं के सेवानिवृत्ति के बाद पद रिक्त हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलिया (दो), महुंगाई (एक) व घोड़दौड़ आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका का चयन आम सभा के द्वारा पूरा किया जाएगा। आम सभा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम वर्मा, महिला पर्यवेक्षिका यशोदा देवी व पूनम कुमारी उपस्थित रहेंगी।

टोरी-शिवपुर रेलवे निर्माण कार्य को ग्रामीणो ने रोका

टोरी-शिवपुर रेलवे निर्माण कार्य को ग्रामीणो ने रोका

चतरा/टंडवा :- जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत शिवपुर व नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे निर्माण कार्य शुक्रवार को बंद करा दिया। काम बंद किये जाने की सूचना मिलते हीं रेलवे के पदाधिकारी व सीओ स्थानीय पुलिस के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं को बारीकी से सुना गया। जानकारी के अनुसार शिवपुर एवं नवडीहा के सैकड़ो ग्रामीणों ने भूअर्जन विभाग से जमीन का मुआवजा राशि, पेड़ पौधे एवं कुआं तालाब सहित घर की मुआवजा राशि तत्काल भुगतान करने की मांग कर रहे थे। रैयतो ने टंडवा अंचलाधिकारी रंजीत लोहरा को दिये गए आवेदन में कहा है कि टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन में 24 एकड़ जमीन गया है। जिसमें कुल 70 प्रतिशत मुआवजा भुगतान किया गया। बाकी बचे मुआवजा राशि, घर, पेड़, पौधे, कुंआ एवं तालाब का भुगतान अभी तक नही किया गया है। त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान टंडवा अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया एवं कहा की छूटे हुए पेड़, पौधा व कुआं समेत बने घरो का पुनः आकलन कर जिला को भेजा जाएगा, तथा गैरमजरूआ भूमि में वर्षो से जोत आबाद कर रहे रैयतों का भौतिक सत्यापन कर मुआवजा के लाभ हेतु भूअर्जन को भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन भूमि का पट्टा मांग कर रहे थे। जिस पर सीओ ने सहयोग करने की बात कही। वही रेलवे के साइट इंजीनियर रतनागर ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि एक पखवारे के अंदर शेष मुआवजा राशि का भुगतान कराया जाएगा। जिसके बाद बाधित  निर्माण कार्य चालू किया गया। मौके पर टंडवा अवर निरीक्षक बीके तिवारी, एलबी पासवान, प्रमेश्वर गझू, तुलसी गंझू, छेदी गंझू, रूपलाल गंझू समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

सांसद प्रतिनिधि के पहल से टंडवा प्रखंड क्षेत्र के तीन गांवों में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया



चतरा/टंडवा :- सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय के प्रयास से टंडवा प्रखंड के दारीदाग (बेलवारी), खैल्हा और सन्हा (उरदा) में 25-25 केवी का  ट्रांसफार्मर बिजली विभाग से उपलब्ध करवाया गया। बीते कुछ महीनों से उक्त तीनों गांव ट्रासफार्मर के जल जाने के बाद से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। अब सांसद प्रतिनिधि श्री पांडेय के प्रयाश से तीनों गांव में बिजली की आपूर्ति पुनः प्रारंभ हो जाएगी। हजारीबाग से ट्रांसफार्मर लाने में सहयोग करने वालों में दारीदाग के उपेन्द्र चैबे, शिव कुमार, खैल्हा के जगदीश महतो, संतोष महतो और सन्हा (उरदा) के रोहन महतो व बिनोद महतो का नाम शामिल है।

आजसू के बैठक में संगठन के विसतार व शराब बंदी पर हुई चर्चा

आजसू के बैठक में संगठन के विसतार व शराब बंदी पर हुई चर्चा

चतरा/गिद्धौर :-शुक्रवार को आजसू पार्टी की बैठक गिदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखं अध्यक्ष वैद्यनाथ दांगी व संचालन यदुनंदन पांडेय ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष पारस सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोइन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में संगठन के विस्तार व पार्टी द्वारा चलाए जा रहे शराब बंदी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ हीं गिद्धौर पंचायत, मंझगांवां व दुआरी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 30 नवंबर तक कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे प्रत्येक पंचायत में 21 सदस्यीय टीम के चयन करने की बात कही गई। मौके पर जगेश्वर दास, बिनोद ठाकुर, नवीन ठाकुर, प्रदीप पांडेय, बनवारी पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक


चतरा/गिद्धौर:-शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा संबंधित कर्मियों के  साथ बैठक कर की। बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत स्तर पर एक दिन में 100-100 मानव दिवस सृजन करने को लेकर संबंधित कर्मियों को कई दिश निर्देश दिया गया। बीडीओ ने मनरेगा के कार्य में तेजी लाने व पुराने योजनाओं को भुगतान करते हुए बंद करने का निर्देश दिया। वहीं ढलाई तक पूर्ण पीएम आवास को फाइनल करने का निर्देश दिया। साथ हीं शेष बचे आवासों को 30 नवंबर तक किसी भी स्थिति में पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसके अलावे बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रखंड के बारीयातु, दुआरी, मंझगांवा में 276 लाभुकों का आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रूपेश महतो, पंचायत सचिव लखन यादव, मो. नसीम उद्दीन अंसारी, कमलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, धीरज कुमार रजक, रोजगार सेवक सुनील कुमार, उर्शिला टूटी व गोविंद कुमार दांगी आदि उपस्थित थे।

एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण संपन

एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण संपन

चतरा:-सदर अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर में चतरा के अलावा इटखोरी, सिमरिया एवं प्रतापपुर की एएनएम शामिल हुईं। एएनएमओं को प्रशिक्षण जपायु के प्रोग्राम ऑफिसर श्रोबाना हजरा ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान एएनएमों को सुरक्षित प्रसव के साथ गर्भवती महिलाओं में होने वाले रोग व उससे बचाव की भी जानकारी दी गई। इसके अलावेे गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान व रहन सहन की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सीएस डॉ. एसपी सिंह ने प्रशिक्षित एएनएमों को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।

चतरा-इटखोरी मुख्य सड़क स्थित भुरकुंडा जंगल में सड़क दुर्घटना में रजरप्पा के युवक की हुई मौत

दुर्घटना में रजरप्पा के युवक की मौत

चतरा/इटखोरीः चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर अवस्थित भुरकुंडा पुल के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में रजरप्पा के एक युवक की मौत हो गया है।मृतक की पहचान रजरप्पा निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा का निजी चालक था। दुर्घटना स्थल से मृतक की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर परिजनों को घटना की सूचना भेज दी है।

धान खेत में गिरा विद्युत प्रवाहीत तार, कई एकड़ में लगे धन के फसल हुए बर्बाद

धान खेत में गिरा विद्युत प्रवाहीत तार, कई एकड़ में लगे धन के फसल हुए बर्बाद
विधुत की फाइल फोटो

चतरा :- शुक्रवार को ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार सिमरिया थाना क्षेत्र के बारह गांव के बड़की बागी के पास धान के खेत में गिर गया। जिससे आसपास कई एकड़ में लगी धान की फसल जलकर बर्बाद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धन कटनी का कार्य जारी था, इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ विद्युत प्रवाहित तार टूट कर खेत में गिर गया। तार के गिरते ही खेत में आग लग गई। जिसके कारण फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना में धनकटनी कर रहे आसपास के किसान बाल बाल बचे। किसानों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए दर्जनों किसान।

पुलिस ने 10 लाख रुपये की बेशकिमती लकड़ी जब्त किया

पुलिस ने लाखों की बेशकिमती लकड़ी की जब्त

चतरा :- जिले के वशिष्ट नगर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब दस लाख रुपये मूल्य की बेशकीमती लकड़ी जब्त की है। पुलिस ने थानेदार शिव गोप के नेतृत्व में गश्ती के दौरान छत्तीसगढ़ से सीजी 07सीए1586 ट्रक पर लाए जा रहे बेशकीमती सखुआ के बोटों को जब्त करने के बाद, लकड़ी सहीत ट्रक को हंटरगंज के रेंजर को सौंप दिया गया है। इस मामले में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डी जी पी ने सप्तनिक माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया , मुख्य धारा में लौटेने वाले उग्रवादियों का स्वागत :-डीजीपी

संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा


डी जी पी ने सप्तनिक  माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया

मुख्य धारा में लौटेने वाले उग्रवादियों का स्वागत :-डीजीपी

चतरा/ईटखोरी:  -डी जी पी डी के पाण्डेय ने सप्तनिक  माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया I  इस दौरान इन्होंने शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर छोटा हनुमान जी मंदिर रामजानकी मंदिर पंचमुखी हनुमान जी मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पुजा अर्चना किया I इस मौके पर चतरा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा डीएस पी पिताम्बर सिंह खैरवार  थाना प्रभारी अशोक राम समेत पुलिस फोर्स उपस्थित थे I इस दौरान डी जी पी ने कहा राज्य के खुशहाली के लिए   माता का पुजा अर्चना करने सप्तनिक आये है I बालु माफियाओ के बारे में उन्होंने कहा कि बालु माफियाओ पर स्थानीय प्रशासन लगाम लगायेगी  I डी जी पी ने कहा कि उग्रवादी मुख्य धारा में लौटे!  रात्रि विश्राम के बाद डी जी पी शुबह फिर माता का पुजा अर्चना करेंगे I इस मौके पर पुलिस  अधीक्षक अंजनी कुमार झा डी एस पी पिताम्बर सिंह खैरवार इन्शपेक्टर एन टोप्पो थाना प्रभारी अशोक राम  एस आई डी राम झाविमो नेत्री  प्रियंका वर्मा सिन्धु कुमार सिंह पुजारी कामेश्वर पाण्डेय  समेत अन्य उपस्थित थे।

वन विभाग ने किया 59 बोटाबरामद,तीन लकडी तस्कर गिरफ्तार.


प्रतापपुर /चतरा :-वन विभाग ने  गुरूवार को देर रात मे संघीन अभियान चलाकर लकडी  का बोटे से लदा एक 709 टाटा ट्रक , एक ट्रैक्टर सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ! साथ मे एक हीरो होण्डा मोटरसाईकिल भी बरामद हुआ है !  जिसका नंबर बी० आर० 2 डी 1977 है !चतरा उतरी वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक आर ० के ० सिह व वन क्षेत्र पदाधिकारी राजवल्लभ पासवान ने प्रेष वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोटा लदा ट्रक को अदौरीया मोड के समीप से तथा ट्रैक्टर को गजवा रानीगंज रोड के काशीवार के समीप से बरामद किया गया !  ये दोनो बोटे से लदे गाडी को बिहार के रानीगंज ले जाया जा रहा थे. ट्रक रानीगंज निवासी कारू साव का तथा ट्रैक्टर बरूरा निवासी प्रदीप राम का बताया जा रहा है ! ट्रैक्टर प्रदीप राम स्वयं चला रहा  था ! जिसे गिरफ्तार कर लिया गया ! वही दो अन्य गिरफ्तार लोगो मे ट्रक चालक नरेन्द्र पासवान ईमामगंज थाना क्षेत्र के गेवालगंज निवासी तथा मोटरसाईकिल पर सवार बरूरा निवासी भरत भारती शामिल है ! बताया गया कि ट्रक पर 40 बोटा तथा ट्रैक्टर पर 19 बोटा लकडी लदा हुआ है जिसकी अनुमानित किमत एक लाख रूपये से अधिक है सहायक वन संरक्षक आर ० के० सिह ने कहा कि वन माफियाओं के बिरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा ! गिरफ्तारी अभियान मे वनपाल इन्द्रनाथ पाण्डेय, ईश्वर दयाल गोप प्रशिक्षु वनरक्षी विकास रंजन, पवन कुमार राम, रितेश वाकल्भ, राजकुमार राणा, निर्मल मुण्डा, प्रदीप पासवान, आदित्य ठाकुर, विवेक खल्को, वन रक्षी गृह रक्षक प्रवेश सिंह, सिंकु सिंह शामिल थे.

नव निर्वाचित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यो को दिया जा रहा है प्रशिक्षण


प्रतापपुर/चतरा:-प्रखण्ड के सभी संकुलो मे नये निर्वाचित प्रबंधन समिति के सदस्यो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इस प्रशिक्षण मे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यो को उनके अधिकार ,कार्य एवं दायित्वो के साथ साथ मध्यान भोजन के संचालन ,विद्यालय मे शिक्षा का माहौल बनाने ,विद्यालय के सफल संचालन मे सहयोग ,विद्यालय विकास अनुदान की राशि खर्च करने तथा विद्यालय के सभी पंजियों के रख रखाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।यह प्रशिक्षण संबंधित संकुलो के संकुल साधन सेवियों द्वारा दिया जा रहा है ।यह प्रशिक्षण प्रतापपुर ,नवरतनपुर ,मथुरापुर ,लिप्ता , जोगियारा तथा जोगीडीह सहित सभी संकुलो मे चलाया जा रहा है ।

मुखिया रीना देवी एंव उमेश दास ने अपने नेतृत्व में 78 किसानों के बीच डीजल पम्प का वितरण कराये



प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापपुर मुखिया रीना देवी एंव  उमेश रविदास ने गुरुवार को राजागढ के प्रांगण में 78 किसानों के बीच भूमि-संरक्षण विभाग से मिलने वाली पंम्प सेट का वितरण किया. वितरण के बाद उपस्थित किसानो को डीजल पंम्प उपज होने वाले फसले के बारे मे बताया . भूमि सरंक्षण विभाग के जिला क्षेत्र प्रवेक्षक सुरेश चौधरी ने बताया की इस सेट का कीमत लगभग 23000 हैं लेकिन किसानो को 10% के जमा कर दिया गया.श्री चौधरी ने यह भी बताया कि सब्जी करने के लिए महत्वपूर्ण उपयोग मे आएगा. इस मौके पर प्रखंड भूमि-संरक्षण के कार्यकर्ता निर्मल राम, किसान द्वारिका यादव, कृष्णा भईया, वीरेन्द्र साव, मुद्रिका सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.

जिंदगी और मौत के बीच जूझता संदीप के सहयोग के लिए झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन समेत अन्य लोग भी मदद के लिये आगे आये है



चतरा/टंडव:-24 वर्षीय संदीप कुमार सिंह पिता सोकिल सिंह अर्थाभाव में जिंदगी के लिये जूझ रहा है। जिले के टंडवा प्रखंड के तेलयाडीह पंचायत अंर्तगत हेसातू गांव का उक्त युवक की दोनों किडनी फेल है। डायलिसस के लिये घर में रुपये नहीं। बेरोजगार पिता के लिए बेटो की ऐसी रोग ने जिंदगी पहाड़ सी बन गई है। वहीं पीडित युवक की माता सेवंति देवी टंडवा प्रखंड के आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। माता सेवंति कहती हैं की इलाज के लिये पैसे नहीं है। लिहाजा गांव में अपने घर में पड़ा युवक जिंदगी के लिए जूझ रहा है। ऐसे में हर एक को मदद के लिए हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसे में धिरे-धिरे लोग मदद के लिए आने लगे हैं। स्वयं सेवक विरेंदर दास ने पांच हजार की मदद की। वहीं पूर्व मुखिया मंजू देवी और उनके पति समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह ने 6500 की आर्थिक मदद की है। इसी प्रकार समाजसेवी अमलेश कुमार दास ने 6100 रू देने की घोषणा की है। आम्रपाली संचालन समिति के अध्यक्ष प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह सहयोग के लिए आगे आये और बीमार संदीप सिंह के इलाज के लिए 15 हजार सहयोग राशि देने की घोषणा की है। जबकी झारखंड जनर्लिस्ट एसोसिएसन टंडवा प्रखंड इकाई की ओर से भी पीड़ित संदीप को 5100 रुपया सहयोग देने की घोषणा की गई है।

सिविल सार्जन एसपी सिंह ने 15 महिलाओं का बंध्याकरन आपरेशन किया



ईटखोरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 15 महिलाओं का बंध्याकरन आपरेशन तथा 1 पुरूष का एन एस बी बंध्याकरन  किया गया है I आपरेशन के पूर्व सभी महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर पंजियन किया गया I आपरेशन चतरा के सिविल सार्जन एस पी सिंह ने किया I आपरेशन करने आये सिविल सार्जन ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया I बंध्याकरन आपरेशन को सफल बनाने में पूर्व चिकित्सा प्रभारी बिजय कुमार गुप्ता अजय कुमार  किशोरी मेहता आंसू रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।
----------------------------------------

भूमि विवाद में मारपीट की घटना में सात घायल , पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया



ईटखोरी / मयुरहंड:  मयुरहंड प्रखण्ड के लराही गांव में बीती रात भूमि विवाद मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए हैं I दोनों पक्षों के लोगों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है I घायलों में  एक पक्ष के बिनोद रविदाश 35 वर्षीय बिजय कुमार 22 वर्षीय सुषमा देवी 40 वर्षीय कौलेश्वरी देवी 40 वर्षीय संगिता देवी 58 वर्षीय रामाधिन राम का नाम शामिल है I तथा दुशरे पक्ष के 40 वर्षीय प्रयाग रविदाश का नाम शामिल है I इस मामले में दोनों पक्षों कि ओर से स्थानीय थाना में मारपीट संबंधित मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया हैI पुलिस ने मामले को गंभीरता दिखाते हुए मारपीट के आरोपी भुनेवश्वर रविदाश को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया I

पुलिस वाहन से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल



प्रतापपुर/चतरा:-मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर अमझर नदी के मोड़ के पास पुलिस वाहन टक्कर मे दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनो घायलों को रेफर कर दिया गया. घायल हंटरगंज प्रखंड के दिनेश साव के 25 वर्षिय पुत्र पप्पू साव एंव प्रतापपुर के महजिद टोला के मो फारुक अंसारी के 23 वर्षिय पुत्र एजाज अंसारी के नाम शामिल हैं.मालूम हो की एजाज एंव पप्पू दो अपने मोटरसाइकिल से कुकुरमन जा रहे थे इसी क्रम मे अमझरीया नदी के मोड़ के पास जोरी से आ रही कुन्दा पुलिस के वाहन ने टक्कर मार दी.हालंकी दोनो घायलों को पुलिस के जवान ही टेम्पु के सहारे प्रतापपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया पप्पू साव के माथा मे गहरी चोट थी तथा मो एजाज के गर्दन मे चोट लगी थी धोनी के नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉ अरविन्द कुमार ने बेहतर इल्लाज के लिए गया मेडिकल रेफर कर दिया. तत्पश्चात कुन्दा पुलिस ने घटना स्थल पर निकल पड़े.घायल मो एजाज के ममेरा भाई मो शहजाद ने बताया की ये दोनो पास गांव मे ही टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे कुछ विशेष काम के लिए कुकुरमन जा रहे थे इस दौरान कुन्दा पुलिस वाहन ने अमझर नदी के मोड़ मे टक्कर मार दी. जिससे दोनो बाइक समेत घायल हो गए.

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...