भाजपा की बैठक में सहयोग निधि पर हुई चर्चा

भाजपा की बैठक में सहयोग निधि पर हुई चर्चा

गिद्धौर:- प्रखंड मुख्यालय के बरटा रोड स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रखंड मंडल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लखन दांगी ने किया। जबकि संचालन महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में सर्वप्रथम गुजरात व हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मिली जीत पर एक दूसरे को बधाई दी गई। जबकि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 में लग जाने की बात कही गई। बैठक में सहयोग निधि पर विस्तार से चर्चा किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी फंड में अथासंभव सहयोग करने का आह्वान किया गया। बैठक में आईटी सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, मुखिया राजेश कुमार दांगी, सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी, वीरेंदर साव, मुनेश्वर यादव, संतोष दांगी, दिनेश सिंह, मुकेश कुमार दांगी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झारखंड में कर्पूरी सेना बहाल करेगा राष्ट्रीय नाई महासभा: - डा सीके ठाकुर

झारखंड में कर्पूरी सेना बहाल करेगा राष्ट्रीय नाई महासभा - डा सीके ठाकुर
         
 चतरा :-जिला मुख्यालय के
अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान मंगलवार को एक दिवसीय महा सम्मेलन हुआ. समारोह का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया. जब कि संचालन भद्रकाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीके ठाकुर ने कहा कि समाज अपने हक हुकुकु की लड़ाई लड़ने के लिए निकट भविष्य में कर्पूरी सेना को बहाल करेंगी. कर्पूरी सेना की बहाली पंचायत,ब्लॉक एवं जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर होगा. बहाली के रूप रेखा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाई समाज परिचय का मुंहताज नही है.हम आने वाले पीढ़ियों के लिए नाई जाती को हरिजन में शामिल करने की लड़ाई लड़ रहे है. ताकी जो दिन आज मुझे देखना पड़ रहा है. मेरा आने वाले पीढ़ियों को इसकी सामना नही करना पड़े. पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग गांव में ही सैलून खोलकर अपना जीविकापार्जन करें. और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे.तभी नाई समाज का विकास होगा. अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हरिजनों से भी समाज के लोगों की स्थिति बत्तर है. सम्मेलन में भाग लेने कई तरह की लाभ होती है. जिसमे एक समाज के लोगों को दुसरे से जान पहचान एवं परिचय का अवसर मिलता है. उन्होंने महिलाओं से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में आगे आने की अपील किया. उप प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि समाज मे प्रतिभावान महिलाओं की कमी नही है. समाज की हक की लड़ाई में महिलाये भी अपना योगदान देंगी. इसके अलावा कृष्ना ठाकुर,अमरनाथ ठाकुर,सुरेश ठाकुर,इंद्रदेव ठाकुर,नागेश्वर शर्मा,बाली ठाकुर,महेश ठाकुर,संजय ठाकुर,मुन्ना ठाकुर,अंजु देवी,सुरेंद्र ठाकुर सहित कई लोगों ने संबोधन किया.

भाकपा माओवादी ने दिया दश्तक, पुल निर्माण कार्य रोका, जमकर किया मजदूरों की पिटाई, स्थानीय पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल

चतरा:-भाकपा माओवादी के झारखंड-बिहार एक दिवसीय बंद के पूर्व दिये घटना का अंजाम।बताया जाता हैं कि

राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के राजघाट स्थित गहरी नदी में कराए जा रहे पुल निर्माण कार्य पर माओवादियों ने अनिश्चित काल तक रोक लगा दी है. प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को सुबह लगभग 11:00 बजे जंगल की उत्तर दिशा से तकरीबन बारह से पंद्रह वर्दीधारी हथियार से लैस माओवादी राजघाट स्थित गहरी नदी पहुंचे. वहां पर पुल निर्माण कार्य में लगे पंद्रह मजदूरों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद माओवादियों ने टंडवा थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव निवासी सट्रिंग मिस्त्री प्रमोद मेहता को भी जमकर पीटा. जबकि रांची निवासी मधुसूदन सिंह की बाइक और मजदूर गुड्डू कुमार शर्मा का दो मोबाइल लेकर चलते बने.

माओवादियों ने दी धमकी, कहा- बिना अनुमति शुरु न करें काम

माओवादियों ने मजदूरों को उनकी अनुमति के बिना दोबारा काम नहीं लगाने की धमकी भी दी. माओवादियों की इस कार्रवाई से पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर व मुंशी डरे व सहमे हुए हैं. इसके बाद प्रमोद कुमार मेहता ने आनन-फानन में राजपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. साथ ही साथ राजपुर थाने में मजदूर व प्रमोद मेहता तथा गुड्डू शर्मा के लिखित आवेदन पर अज्ञात माओवादी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही छापामारी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ा जाएगा. साथ ही राजघाट स्थित गहरी नदी में कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य को किसी भी कीमत पर बंद नहीं किया जाएगा.



सनी कंस्ट्रक्शन कर रहा पुल निर्माण कार्य

राजपुर थाना क्षेत्र के राज घाट स्थित गहरी नदी पर कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य सनी कंस्ट्रक्शन के द्वारा ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वाधान में कराया जा रहा है. बताते चलें की संवेदक दामोदर सोनी गढ़वा का रहने वाला है. ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था. जबकि संवेदक को दो वर्षों के अंदर पुल निर्माण कार्य को पूरा किया जाना था. लेकिन संवेदक की उदासीनता के कारण अब तक पुल निर्माण कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है. इसके पूर्व भी न्यू एसपीएम व अन्य संगठनों द्वारा पुल निर्माण कार्य को रोका गया था.

हाई बोल्टेज तार की चपेट में भैंस की मौत, बल-बाल बचे चरवाहा

हाई बोल्टेज तार की चपेट में भैंस की मौत, बल-बाल बचे चरवाहा

सिमरिया:-प्रखंड के एदला गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार विधुत तार अचानक गिर गया। जिसे मौके पर ही एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग बाल-बाल बचे। भैंस एदला निवासी सुरेश साहू का था। भुक्तभोगी के अनुसार बताया गया कि सुबह भैंस को जंगल की ओर ले जा रहा था। रास्ता में 11 हजार विधुत तार गिरा हुआ था। तार भैंस की पैर में आते ही उसकी मौत हो गई और हम भी बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों का कहना था कि पोल तार काफी जर्जर हो गई है। यही कारण है कि आये दिन तार गिरता रहता है और दुर्घटना होतीरहती है। घटना के बाबत भुक्तभोगी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।


सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सिमरिया:-सिमरिया थाना क्षेत्र के बन्हें के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए।घायलों में टंडवा के रक्सी निवासी टिंकू कुमार भुइयां और प्रमोद कुमार भुइयां का नाम शामिल है। जिसमें प्रमोद हालत गंभीर है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से बगरा से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में बन्हें के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों घायल हो गए। सिमरिया पुलिस के सहायता से दोनों को सिमरिया अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद को रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नसे में धुत थे।

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सिमरिया:-सिमरिया थाना क्षेत्र के बन्हें के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए।घायलों में टंडवा के रक्सी निवासी टिंकू कुमार भुइयां और प्रमोद कुमार भुइयां का नाम शामिल है। जिसमें प्रमोद हालत गंभीर है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से बगरा से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में बन्हें के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों घायल हो गए। सिमरिया पुलिस के सहायता से दोनों को सिमरिया अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद को रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नसे में धुत थे।

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सिमरिया:-सिमरिया थाना क्षेत्र के बन्हें के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए।घायलों में टंडवा के रक्सी निवासी टिंकू कुमार भुइयां और प्रमोद कुमार भुइयां का नाम शामिल है। जिसमें प्रमोद हालत गंभीर है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से बगरा से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में बन्हें के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों घायल हो गए। सिमरिया पुलिस के सहायता से दोनों को सिमरिया अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद को रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नसे में धुत थे।

झारखंड विकास युवा मोर्चा केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न,पार्टी सुप्रीमो ने चतरा जिला के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह से किये खास बात-चीत

झारखंड विकास युवा मोर्चा केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न.


राँची :- आज मंगलवार को अभिवादन मैरेज हौल में झारखंड विकास युवा मोर्चा की केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक युवा केन्द्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव की अध्यक्षता में हुइ. बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष  बाबुलाल मरांडी,प्रधान महासचिव सह विधायक दल के नेता पप्रदीप यादव, महासचिव सह पुर्व मंत्री बन्धु तिर्की उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए बाबुलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय निति को पुनः परिभाषित करते हुए खतियानि रैयत को झारखंडी माना जाए. सरकार कौशल विकास के नाम पर युवाओं  को धोखा दे रही है ।
इसके नाम पर अरबो की बन्दरबाट हो रही है. गरीब छात्रों को कल्याण विभाग से मिलने वाली स्कौलरशिप में सरकार द्वारा कटौती करना छात्रों के साथ अन्याय है. ओट्सोर्सिन्ग एजेन्सी के द्वारा युवाओं की बहाली ले कर उनके बेतन का 40 प्रसेन्ट तक की राशि सरकार और एजेन्सी मिलकर खा जाते हैं. ऐसे कइ जन विरोधी निति के विरुद्ध युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सडक पर उतरे. श्री मरांडी ने युवा जिला अध्यक्षाें को निर्देश दिया कि 17 जनवरी से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से पदयात्रा शुरू करें और पुरे झारखंड होते हुवे सिधो कान्हो कि धरती भोगनाडिह में समापन करें. और इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करें.बैठक में सभी जिले के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने भाग लिया, जिसमे
चतरा जिला झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह अपने समर्थकों के साथ गए।बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सुभाष सिंह के साथ एक मुलाकात में कहे कि चतरा जिला में गरीबों का बहुत शोषण किया जा रहा है, इसके लिए युवा मोर्चा को आगे आना होगा और गरीबों का हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है।उन्होंने अपने तरफ से भरपूर सहयोग करने की बात कहा।इसके अलावा पार्टी सुप्रीमो ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

राष्ट्रीय जनता दल कन्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव 21 दिसंबर को

राष्ट्रीय जनता दल कन्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को

कन्हाचट्टी ( चतरा ) - अगामी 21 दिसम्बर दिन गुरुवार समय 10 बजे दिन को  कन्हाचट्टी प्रखण्ड के सयाल बगीचा में  राजद की एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक  का उद्देश्य कन्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष,युवा प्रखंड अध्यक्ष एव  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव होना  है। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक  जनार्दन पासवान,विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन,प्रदेश महासचिव  चंद्रदेव गोप,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती रेशमी देवी उपस्थित होंगे।बैठक में राष्ट्रीय  जनता दल के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है किया गया है कि
अधीक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव करें और इस चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाए।

लोकसभा में उठायेंगे पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग- सांसद अंचल के पत्रकारों के लिये JJA के संघर्ष के साथ हूँ:विधायक

लोकसभा में उठायेंगे पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग- सांसद
                                                             अंचल के पत्रकारों के लिये JJA के संघर्ष के साथ हूँ:विधायक


जादूगोड़ा: यूसिल गेस्ट हाउस सभागार में आयोजित  आईएफडब्लूजे की झारखण्ड इकाई  झारखण्ड जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के  प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते जमदेसपुर के सांसद ने बिधुत वरण महतो ने कहा  वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के लिये चुनौतियां बढ़ी हैं और पत्रकारों की हत्या एंव हमले चिंताजनक हैं, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ हसन की मांग का समर्थन करता हूँ और लोकसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाऊंगा। सांसद ने कहा वे मुख्यमंत्री से समस्त पत्रकारों को पत्रकार बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिये जल्द ही मिलेंगे।सांसद ने कहा वे हर संभव पत्रकारों के सहयोग करेंगे।विशिष्ठ अतिथि  के रूप में घाटशिला  विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते है और विशेसकर ग्रामीण छेत्र में पत्रकारिता करना काफी साहसिक कार्य है मेरा हमेसा प्रयास रहेगा कि चौथा स्तंभ  को भी संविधानिक सुरक्षा मिले, जिससे पत्रकार निडर एंव निष्पक्ष  होकर समाज को आईना दिखा सके । यूसिल के महाप्रबंधक कार्मिक संजय शर्मा ने कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए पत्रकारों की भूमिका काफी अहम होती है, साथ ही पत्रकारों को समाज मे सकारात्मक कार्यो को भी सामने लाना चाहिये। जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन ने कहा कि संगठन पत्रकार हित की रक्षा के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव के नेतृत्व में देश भर के पत्रकारों को संगठित करने में सफ़ल रहा है और वर्तमान केंद्र एंव राज्य सरकार ने पत्रकार हितों के लिये कई पहल किये हैं पर बिना पत्रकारों को संविधानिक संरक्षण दिये पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहना ऐसा ही है जैसे हाथी के दांत हो जो केवल दिखावे के लिये होते हैं, झारखण्ड सरकार ने पत्रकारों के लिये प्रेस क्लब का गठन एंव पत्रकार बीमा योजना लागू किया है पर इन योजनाओं का लाभ आंचलिक पत्रकारों को नहीं मिल रहा है, सरकार सभी योजनाओं का लाभ आंचलिक स्तर के पत्रकारों को भी दे। यह कार्यशाला जेजेए की घाटशिला इकाई  द्वारा आयोजित किया गया, अनुमंडल अध्यक्ष राजेश सिंह की ने संगठन की ओर से कार्यशाला में आये अतिथियों का स्वागत किया और संगठन के कार्यों को विस्तार से रखा।संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आकाश भगत ने नियमों की जानकारी दी जब्कि सुशील अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।कार्यशाला में राज्य भर के 150 से अधिक पत्रकार शामिल हुये, जिनमें गिरिडिह, धनबाद, चतरा, पलामू , चाईबासा , जमशेदपुर, टंडवा, पांकी, सरायकेला,सरिया के पत्रकार मुख्यरूप से शामिल थे।.                                

चार एकड़ में लगी पोस्ता की खेती नष्ट व दो लोग गिरफ्तार

चार एकड़ में लगी पोस्ता की खेती नष्ट व दो लोग गिरफ्तार





कुंदा:-वन विभाग व पुलिस के संयूक्त छापामारी अभियान के दौरान सोमवार को बुटकुइया जंगल मे चार एकड़ में की गई पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया  साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही खेती में पटवन के लिए लगे दो पम्प सेट,सेक्शन समेत अन्य समान जब्त किया गया है.गिरफ्तार लोगो मे बुटकुइया गांव निवासी पोखराज गंझू व नवाडीह मुकेश गंझू का नाम शामिल है.अभियान का नेतृत्व रेंजर रामजी सिंह व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा कर रहे थे.रेंजर ने बताया कि अफीम माफियाओं ने खेती वन भूमि में की गई थी.
जिसे अभियान चलाकर नष्ट
किया गया.खेती नदी के किनारे जंगल मे की गई थी.इन्होंने ने कहा कि अफीम की खेती पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार पोस्ता के खिलाफ छापामारी अभियान चलाई जा रही है.थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्ता की खेती करना कानूनन अपराध है,इससे कई तरह के बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.प्रखंड वाशियों से अपील है कि पोस्ता की खेती करना बंद करे.अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के साथ- साथ जेल की हवा खानी पडेगी.अभियान में वनपाल बालेश्वर राम,वनरक्षी,जिला व सैप के जावन शामिल थे।

लूटकांड का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

लूटकांड का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

चतरा : राजपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुके सवैया गड्ढा सड़क लूटकांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर लूट कांड को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उक्त लुटेरों ने बीते 12 दिसंबर को सवैया गड्ढा मुख्य पथ पर मार्ग अवरुद्ध कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ मारपीट भी की थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर सरैया गांव निवासी राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान राजेश ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और अपने अन्य साथियों का भी नाम पुलिस को बता दीया। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान कर उसकी निशानदेही पर तीन अन्य लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार लुटेरों में सदर थाना क्षेत्र के रमटुंडा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व उपेंद्र यादव के अलावे गिद्धौर थाना क्षेत्र के नयाखाप गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव शामिल है। गिरफ्तार लुटेरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं जल्द ही लूट के समान व रुपए भी बरामद कर लिए जाएंगे। लुटेरों की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

!!टंडवा प्रखण्ड फोटोग्राफी एशोसिएसन् अध्यक्ष बने अवधेश कुमार यादव!!

 !!टंडवा प्रखण्ड फोटोग्राफी एशोसिएसन् अध्यक्ष बने अवधेश कुमार यादव!!



टंडवा-चतरा जिला के फोटोग्राफर एक जुट हों कर खुद के साथ -साथ समाज का भी उत्थान करें|चतरा जिले के फोटोग्राफरों में  विशेष प्रतिभा है |उक्त बातें चतरा जिला फोटोग्राफी एशोसिएसन् के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने टंडवा टॉन हाल में सभा सम्बोधन के दरम्यान कही|उन्होंने आगे कहा की पूर्व के दिनों में फ़ोटो ग्राफी के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कम थी |पर आज अधिक प्रतिस्पर्धा होने से क्वालिटी की पहचान की जा रही है |साथ हीं फोटोग्राफी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं बढ़ी है |आज लोग फोटोग्राफी कर लाखो कमा रहे हैं| जरूरत है छोटे-छोटे फोटोग्राफरों को अत्याधुनिक सुविधाओं एवम् उपकरणों की जानकारी देकर सही मंच तक फोटोग्राफरों को पहुंचाने की |वही उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने कहा किस संघ में शक्ति है| आप अपनी प्राथमिकता बाजार में संघ के माध्यम से ही दर्ज कर सकते हैं| सचिव अनिल कुमार ने कहा कल और आज में काफी फर्क हुआ हैं| आज इस क्षेत्र में महिला व पुरुष अपनी-अपनी जौहर दिखा रहे हैं|फोटोग्राफी क्षेत्र काफी बड़ा है ,और काफी संभावनाएं हैं| कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि खुद भी आगे बढ़े व  प्रखण्डों में फोटोग्राफी कर रहे हैं उन्हें भी साथ लेकर चलें| मंच संचालक गौतम सिंह ने संचालन के दरम्यान टंडवा के सभी फोटोग्राफर बंधुओं को कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित करने की बात कही|इस दरम्यान प्रखण्ड फोटोग्राफी एसोसिएशन का भी गठन किया गया | जिसके अध्यक्ष रिया स्टुडियो के संचालक अवधेश कुमार यादव को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया|  वहीँ प्रखण्ड सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से  सत्येंद्र कुमार का नाम पारित किया गया|  कोषाध्यक्ष पद के लिए आदित्य शर्मा  को मनोनीत किया गया वहीं प्रखंड की महिला फोटोग्राफर  बबीता देवी  को उपाध्यक्ष पद से  नवाजा गया | मौके पर वरिष्ठ फोटोग्राफर सहाबुद्दीन,संतोष  कुशवाहा, आदित्य कुमार सत्येंद्र कुमार, संदीप कुमार ,पिंटू कुमार, विनोद कुमार, श्याम कुमार ,विकास कुमार ,आजाद कुमार आदि कई टंडवा प्रखंड के फोटोग्राफर मौजूद थे।सभा
की अध्यक्षता रुद्रेस कुमार ने की व बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय शामिल हुए|

लावालौंग विश्रामागार मे उमड़ा जेवीएम कार्यकर्ताओं का जनसैलाब

लावालौंग विश्रामागार मे उमड़ा जेवीएम कार्यकर्ताओं का जनसैलाब

चतरा:-पहली बार झारखंड विकास मोर्चा के विधायक गणेश गंझू के भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद भी उनके गृह प्रखंड में काफी संख्या में झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ता जुटे समीक्षा बैठक में | कार्यकर्ताओं की संख्या को देख कर केंद्रीय प्रवक्ता और जिला प्रभारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह के चेहरे पर प्रसन्नता का भाव साफ दिख रहा था| उन्होंने बूथ से लेकर प्रखंड के पदाधिकारी तथा मंच मोर्चा का गहनता पूर्वक समीक्षा किया| मजबूत संगठन को देखते हुए 2019 को पुनः झारखंड विकास मोर्चा लावालौंग में 2014 की तरह कैसे दोहराएं इन बारीकियों को कार्यकर्ताओं के बीच में रखा और हौसला बढ़ाया | कार्यकर्ता भी जिला प्रभारी और जिले के तमाम पदाधिकारियों के उपस्थिति को देख कर काफी उत्साहित थे आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रामगढ़ प्रभारी सह केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता, विनोद पांडे, जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम, महामंत्री चंद्रपाल पाठक, जिला उपाध्यक्ष आलोक रंजन, जिला सचिव मनोज सिंह, छठु सिंह भोक्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका वर्मा ,जिला युवा अध्यक्ष सुभाष सिंह, सुमन सिंह, प्रसाद भारती के अलावा लावालौंग के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए|

20 दिसंबर को भाकपा माओवादी का झारखण्ड-बिहार बंद

रांची:-प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने ऑपरेशन ग्रीन हंट और हमले में सेना के अस्त्र शस्त्र के इस्तेमाल के विरोध में 20 दिसंबर को बिहार झारखंड बंद का आह्वान किया है। गिरिडीह के मधुबन में मिले बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की प्रेस रिलीज से इसकी पुष्टि हुई है। प्रेस रिलीज में 18 और 19 दिसंबर को विरोध दिवस, 19 को मशाल जुलूस और 20 दिसंबर को 24 घंटे का बिहार झारखंड बंद का आह्वान किया गया है।(सभार वाट्सएप ग्रुप प्रेस क्लब ,चतरा)
H.H

गुजरात व हिमाचल में जीत पर भाजपाइयों ने की आतिशबाजी

गुजरात व हिमाचल में जीत पर भाजपाइयों ने की आतिशबाजी

चतरा/इटखोरी/गिद्धौर :-सोमवार को जिला मुख्यालय, गिद्धौर व इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश में पार्टी के जीत पर आतिशबाजी की व मिठाईयां बांट कर खुसी का इजहार किया। शहर के केशरी चैक में व इटखोरी झंडा चैक में भाजपाइयों ने जमकर आतिशबाजी की व मिठाइयां बांटी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाये। प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा विकास की ओर अग्रसर है। इसलिए दोनों राज्यों में जीत हासिल की है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राम, प्रखंड महामंत्री विनोद जैन, सुरेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष निरंजन सिंह, निर्मल सिंह, सुभाष सिंह, गोपाल सिंह, कैलाश सिंह समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया

मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया

चतरा/सिमरिया:- रविवार को सिमरिया प्रखंड के तेतर मोड़ में संचालीत उदयन पब्लिक स्कूल एवं न्यू लाईफ लाईन नर्सिंग होम हजारीबाग के द्वारा संयुक्त रुप से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किसान भवन में किया गया। हेल्थ कैंप में हजारीबाग के सुप्रसिद्ध डाॅक्टर रजनी कुमारी, विजय कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ अमर कुमार द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गयज्ञ। कैंप का शुभारंभ जिप सदस्य अनामिका देवी के द्वारा किया गया। चिकित्सकों ने शिविर में कहा कि निःशुल्क जिन मरीजों का ईलाज किया जा रहा हैं ठीक नहीं होने पर पुनः हजारीबाग नर्सिंग होम में बगैर फीस का ईलाज किया जाएगा। साथ हीं कहा कि सिमरिया क्षेत्र के रोगी को हमारे सेवा केंद्र पर 20 प्रतिशत की छूट ईलाज में मिलेगा। वहीं कैंप के व्यवस्थापक मनोज चंद्रा व प्रेम लता चंद्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम निःशुल्क ग्रामीणों और बच्चों में बढ़ती बीमारियों को ध्यान में रखते हुवे व्यवस्था किया गया है। स्वास्थ्य जांच शिविर स्कूल के सौजन्य से लगातार किया जाएगा जिससे यहां के लोग स्वस्थ और निरोग रहे। मौके पर स्कूल सचिव चेतलाल प्रसाद, पुष्पा गुप्ता, मंजू कुमारी, अभिषेक कुमार, दिब्या दास,सबीना क्षेत्री, प्रचार्य टेंसी थामस, बिनोद साहू, टीबू थामस, अमान अंसारी व स्कूल परिवार के अलावे भारी संख्या में मरीज एवं मरीज के परिजन मौजूद थे।

भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा जिला कार्य समिति की बैठक संपंन, संगठन के मजबुती पर दिया गया बल

भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा जिला कार्य समिति की बैठक संपंन, संगठन के मजबुती पर दिया गया बल

इटखोरी(चतरा) :- रविवार को भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक इटखोरी प्रखंड के करनी रोड स्थित होटल पंचवटी प्लाजा में संपंन हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दांगी संचालन जिला महामंत्री असरफी सिंह व प्रमोद यादव ने संयुक्त रुप से किया। बैठक में संगठन विस्तर एवं मजबूती पर चर्चा की गई। इस दौरान जेवीम से नंदकिशोर दांगी, नरेश साव, आजसू से अजय महतो ने भाजपा का दामन थामा। बैठक में जिले के सभी प्रखंड के मोर्चा पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सिमरिया विधान सभा पूर्व प्रत्यासी सुजीत भारती ने पिछड़ी जाति के युवावों को नए भारत के विकास में अपनी उपयोगिता साबित करने की अपील की। बैठक में आगे की रणनीति पर कैसे काम हो इसपर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य दुलार ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, इटखोरी उपप्रमुख संतोष साव, पितिज पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, ज्ञानी यादव एवं मायानंद साहू आदि उपस्थित थे।

सीएम द्वारा ब्राह्मनों पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने मांग इस्तिफा

सीएम द्वारा ब्राह्मनों पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने मांग इस्तिफा

गिद्धौर(चतरा) :-रविवार
को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन चैक में आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में सीएम रघुवर दास द्वारा ब्राह्मनों के विरुद्ध दिए गए बयान की निंदा करते हुए इस्तिफे की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता महावीर दांगी ने किया। बैठक में जिला महासचिव सुधीर कुमार दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। राहुल गांधी के निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया। बैठक में श्री दुबे ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा में ब्राह्मणों के खिलाप बयान देकर अपमानित किया है, जिसेकी कांग्रेसियों ने निंदा के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग करती है। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर 20 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया। इस असर पर सकुर अंसारी, जय प्रकाश दांगी, रेवा महतो, दिनेश दास, अबुल कलाम, जयशंकर दांगी, रामकृष्ण साहू, जगेश्वर दास, महेश यादव, जनार्धन राम दांगी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन का चुनाव संपन्न ,बेलाल अध्यक्ष व प्रवीण सत्यार्थी सचिव विजयी घोषित*

*चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन का चुनाव संपन्न ,बेलाल अध्यक्ष व प्रवीण सत्यार्थी सचिव विजयी घोषित*


चतरा/सदर मुख्यालय : -चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन का चुनाव रविवार को जिला परिषद सभागार मे ग्यारह बजे से प्रारंभ की गई । चुनाव पर्यवेक्षक के रूप मे पंकज कुमार साह (आरटीए सदस्य,उत्तरी छोटानागपुर) और हजारीबाग के दीप ज्योति बस ऑनर विनय सिन्हा मौजूद थे । चुनाव मे जिले भर के बस ऑनर उपस्थित होकर अपने-अपने मत का प्रयोग किया । मतदान के बाद देर शाम मतों की गणना हुई,जिसमे  मोना बस के मालिक मोहम्मद बेलाल अध्यक्ष ,सत्यार्थी बस के मालिक प्रवीण सत्यार्थी सचिव ,विकास बस के मालिक विक्रमादित्य उदय कोषाध्यक्ष विजयी घोषित किये गये । जब्कि उपाध्यक्ष मो सलाम (गोल्डन) , को बनाया गया । चुनाव कार्यक्रम मे पम्मी बस ,शुभम ,सोना ,
साथी ,अमन ,शिव रथ ,कुणाल ,जुबा बस समेत जिले के लगभग 40 बस मालिको ने अपने-अपने मतो का प्रयोग किया ।


*शिकायत दर्ज कराने के लिये यात्रियो को जल्द मिलेगा टॉल फ्री नम्बर : मो. बेलाल*


चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो. बेलाल ने विजयी होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुये बताया कि यात्रियो को प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी | यात्रियो को किसी भी तरह की परेशानी होने पर इसकी सूचना संगठन के लोगो तक पहूँचाने के लिये जल्द ही एक टॉल फ्री नंबर और वेबसाइट जारी किया जायेगा ताकि यात्री सफर के दौरान ही अपनी समस्या को हम सबो के समक्ष रख सकेंगे | ऑनलाइन शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाई करते हुये समस्या का समाधान कराया जायेगा साथ ही डिजिटल इंडिया के तहत सभी यात्री बसो मे मुप्त वाई-फाई सुविधा कैसे जल्द उपलब्ध हो इस पर तेजी से काम किया जायेगा !



*यात्रियो को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना पहली प्राथमिकता*


चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि एशोसिएशन का गठन करना भर ही बस मालिको का उद्धयेश नही है,बल्कि यात्रियो को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देना भी हम सभी बस मालिको का कर्त्तव्य बनता है | किसी भी यात्री को बस के चालक या अन्य कर्मियो से किसी भी तरह की शिकायत या परेशानी हो तो उस बात को यात्री बे-झिझक एशोसिएशन के लोगो के समक्ष रख सकते है | शिकायत की समीक्षा किये जाने के बाद दोषी कर्मियो को बख्सा नही जायेगा | सफर के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्री बस के अंदर रूट मे पड़ने वाली सभी पुलिस थानो के नंबर के साथ-साथ रास्ते मे पड़ने वाले संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक व सरकारी और निजी अस्पतालो का नंबर उपलब्ध होगा |


गौरतलब है कि पूर्व मे झारखंड प्रदेश एशोसिएशन के द्वारा जिला एशोसिएशन के सहमति के बगैर सत्यार्थी बस के मालिक प्रवीण सत्यार्थी को एशोसिएशन का चतरा जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया था । जिसका जिले के बस मालिको ने पुरजोर विरोध करते हुये प्रवीण सत्यार्थी के मनोनयन को असंवैधानिक करार देते हुये जिले भर के बस मालिको की उपस्थिति मे पुनः चुनाव कराने की माँग प्रदेश एशोसिएशन से किया था । जिसके बाद सत्यार्थी के मनोनयन को रद्द करते हुये प्रदेश कमिटी ने चतरा जिला एशोसिएशन के गठन की तिथि निर्धारित की थी ।



एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...