*चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन का चुनाव संपन्न ,बेलाल अध्यक्ष व प्रवीण सत्यार्थी सचिव विजयी घोषित*

*चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन का चुनाव संपन्न ,बेलाल अध्यक्ष व प्रवीण सत्यार्थी सचिव विजयी घोषित*


चतरा/सदर मुख्यालय : -चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन का चुनाव रविवार को जिला परिषद सभागार मे ग्यारह बजे से प्रारंभ की गई । चुनाव पर्यवेक्षक के रूप मे पंकज कुमार साह (आरटीए सदस्य,उत्तरी छोटानागपुर) और हजारीबाग के दीप ज्योति बस ऑनर विनय सिन्हा मौजूद थे । चुनाव मे जिले भर के बस ऑनर उपस्थित होकर अपने-अपने मत का प्रयोग किया । मतदान के बाद देर शाम मतों की गणना हुई,जिसमे  मोना बस के मालिक मोहम्मद बेलाल अध्यक्ष ,सत्यार्थी बस के मालिक प्रवीण सत्यार्थी सचिव ,विकास बस के मालिक विक्रमादित्य उदय कोषाध्यक्ष विजयी घोषित किये गये । जब्कि उपाध्यक्ष मो सलाम (गोल्डन) , को बनाया गया । चुनाव कार्यक्रम मे पम्मी बस ,शुभम ,सोना ,
साथी ,अमन ,शिव रथ ,कुणाल ,जुबा बस समेत जिले के लगभग 40 बस मालिको ने अपने-अपने मतो का प्रयोग किया ।


*शिकायत दर्ज कराने के लिये यात्रियो को जल्द मिलेगा टॉल फ्री नम्बर : मो. बेलाल*


चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो. बेलाल ने विजयी होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुये बताया कि यात्रियो को प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी | यात्रियो को किसी भी तरह की परेशानी होने पर इसकी सूचना संगठन के लोगो तक पहूँचाने के लिये जल्द ही एक टॉल फ्री नंबर और वेबसाइट जारी किया जायेगा ताकि यात्री सफर के दौरान ही अपनी समस्या को हम सबो के समक्ष रख सकेंगे | ऑनलाइन शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाई करते हुये समस्या का समाधान कराया जायेगा साथ ही डिजिटल इंडिया के तहत सभी यात्री बसो मे मुप्त वाई-फाई सुविधा कैसे जल्द उपलब्ध हो इस पर तेजी से काम किया जायेगा !



*यात्रियो को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना पहली प्राथमिकता*


चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि एशोसिएशन का गठन करना भर ही बस मालिको का उद्धयेश नही है,बल्कि यात्रियो को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देना भी हम सभी बस मालिको का कर्त्तव्य बनता है | किसी भी यात्री को बस के चालक या अन्य कर्मियो से किसी भी तरह की शिकायत या परेशानी हो तो उस बात को यात्री बे-झिझक एशोसिएशन के लोगो के समक्ष रख सकते है | शिकायत की समीक्षा किये जाने के बाद दोषी कर्मियो को बख्सा नही जायेगा | सफर के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्री बस के अंदर रूट मे पड़ने वाली सभी पुलिस थानो के नंबर के साथ-साथ रास्ते मे पड़ने वाले संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक व सरकारी और निजी अस्पतालो का नंबर उपलब्ध होगा |


गौरतलब है कि पूर्व मे झारखंड प्रदेश एशोसिएशन के द्वारा जिला एशोसिएशन के सहमति के बगैर सत्यार्थी बस के मालिक प्रवीण सत्यार्थी को एशोसिएशन का चतरा जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया था । जिसका जिले के बस मालिको ने पुरजोर विरोध करते हुये प्रवीण सत्यार्थी के मनोनयन को असंवैधानिक करार देते हुये जिले भर के बस मालिको की उपस्थिति मे पुनः चुनाव कराने की माँग प्रदेश एशोसिएशन से किया था । जिसके बाद सत्यार्थी के मनोनयन को रद्द करते हुये प्रदेश कमिटी ने चतरा जिला एशोसिएशन के गठन की तिथि निर्धारित की थी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...