मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया

मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया

चतरा/सिमरिया:- रविवार को सिमरिया प्रखंड के तेतर मोड़ में संचालीत उदयन पब्लिक स्कूल एवं न्यू लाईफ लाईन नर्सिंग होम हजारीबाग के द्वारा संयुक्त रुप से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किसान भवन में किया गया। हेल्थ कैंप में हजारीबाग के सुप्रसिद्ध डाॅक्टर रजनी कुमारी, विजय कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ अमर कुमार द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गयज्ञ। कैंप का शुभारंभ जिप सदस्य अनामिका देवी के द्वारा किया गया। चिकित्सकों ने शिविर में कहा कि निःशुल्क जिन मरीजों का ईलाज किया जा रहा हैं ठीक नहीं होने पर पुनः हजारीबाग नर्सिंग होम में बगैर फीस का ईलाज किया जाएगा। साथ हीं कहा कि सिमरिया क्षेत्र के रोगी को हमारे सेवा केंद्र पर 20 प्रतिशत की छूट ईलाज में मिलेगा। वहीं कैंप के व्यवस्थापक मनोज चंद्रा व प्रेम लता चंद्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम निःशुल्क ग्रामीणों और बच्चों में बढ़ती बीमारियों को ध्यान में रखते हुवे व्यवस्था किया गया है। स्वास्थ्य जांच शिविर स्कूल के सौजन्य से लगातार किया जाएगा जिससे यहां के लोग स्वस्थ और निरोग रहे। मौके पर स्कूल सचिव चेतलाल प्रसाद, पुष्पा गुप्ता, मंजू कुमारी, अभिषेक कुमार, दिब्या दास,सबीना क्षेत्री, प्रचार्य टेंसी थामस, बिनोद साहू, टीबू थामस, अमान अंसारी व स्कूल परिवार के अलावे भारी संख्या में मरीज एवं मरीज के परिजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...