चार एकड़ में लगी पोस्ता की खेती नष्ट व दो लोग गिरफ्तार

चार एकड़ में लगी पोस्ता की खेती नष्ट व दो लोग गिरफ्तार





कुंदा:-वन विभाग व पुलिस के संयूक्त छापामारी अभियान के दौरान सोमवार को बुटकुइया जंगल मे चार एकड़ में की गई पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया  साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही खेती में पटवन के लिए लगे दो पम्प सेट,सेक्शन समेत अन्य समान जब्त किया गया है.गिरफ्तार लोगो मे बुटकुइया गांव निवासी पोखराज गंझू व नवाडीह मुकेश गंझू का नाम शामिल है.अभियान का नेतृत्व रेंजर रामजी सिंह व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा कर रहे थे.रेंजर ने बताया कि अफीम माफियाओं ने खेती वन भूमि में की गई थी.
जिसे अभियान चलाकर नष्ट
किया गया.खेती नदी के किनारे जंगल मे की गई थी.इन्होंने ने कहा कि अफीम की खेती पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार पोस्ता के खिलाफ छापामारी अभियान चलाई जा रही है.थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्ता की खेती करना कानूनन अपराध है,इससे कई तरह के बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.प्रखंड वाशियों से अपील है कि पोस्ता की खेती करना बंद करे.अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के साथ- साथ जेल की हवा खानी पडेगी.अभियान में वनपाल बालेश्वर राम,वनरक्षी,जिला व सैप के जावन शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...