झारखंड विकास युवा मोर्चा केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न.
राँची :- आज मंगलवार को अभिवादन मैरेज हौल में झारखंड विकास युवा मोर्चा की केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक युवा केन्द्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव की अध्यक्षता में हुइ. बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी,प्रधान महासचिव सह विधायक दल के नेता पप्रदीप यादव, महासचिव सह पुर्व मंत्री बन्धु तिर्की उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए बाबुलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय निति को पुनः परिभाषित करते हुए खतियानि रैयत को झारखंडी माना जाए. सरकार कौशल विकास के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही है ।
इसके नाम पर अरबो की बन्दरबाट हो रही है. गरीब छात्रों को कल्याण विभाग से मिलने वाली स्कौलरशिप में सरकार द्वारा कटौती करना छात्रों के साथ अन्याय है. ओट्सोर्सिन्ग एजेन्सी के द्वारा युवाओं की बहाली ले कर उनके बेतन का 40 प्रसेन्ट तक की राशि सरकार और एजेन्सी मिलकर खा जाते हैं. ऐसे कइ जन विरोधी निति के विरुद्ध युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सडक पर उतरे. श्री मरांडी ने युवा जिला अध्यक्षाें को निर्देश दिया कि 17 जनवरी से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से पदयात्रा शुरू करें और पुरे झारखंड होते हुवे सिधो कान्हो कि धरती भोगनाडिह में समापन करें. और इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करें.बैठक में सभी जिले के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने भाग लिया, जिसमे
चतरा जिला झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह अपने समर्थकों के साथ गए।बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सुभाष सिंह के साथ एक मुलाकात में कहे कि चतरा जिला में गरीबों का बहुत शोषण किया जा रहा है, इसके लिए युवा मोर्चा को आगे आना होगा और गरीबों का हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है।उन्होंने अपने तरफ से भरपूर सहयोग करने की बात कहा।इसके अलावा पार्टी सुप्रीमो ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
राँची :- आज मंगलवार को अभिवादन मैरेज हौल में झारखंड विकास युवा मोर्चा की केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक युवा केन्द्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव की अध्यक्षता में हुइ. बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी,प्रधान महासचिव सह विधायक दल के नेता पप्रदीप यादव, महासचिव सह पुर्व मंत्री बन्धु तिर्की उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए बाबुलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय निति को पुनः परिभाषित करते हुए खतियानि रैयत को झारखंडी माना जाए. सरकार कौशल विकास के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही है ।
इसके नाम पर अरबो की बन्दरबाट हो रही है. गरीब छात्रों को कल्याण विभाग से मिलने वाली स्कौलरशिप में सरकार द्वारा कटौती करना छात्रों के साथ अन्याय है. ओट्सोर्सिन्ग एजेन्सी के द्वारा युवाओं की बहाली ले कर उनके बेतन का 40 प्रसेन्ट तक की राशि सरकार और एजेन्सी मिलकर खा जाते हैं. ऐसे कइ जन विरोधी निति के विरुद्ध युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सडक पर उतरे. श्री मरांडी ने युवा जिला अध्यक्षाें को निर्देश दिया कि 17 जनवरी से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से पदयात्रा शुरू करें और पुरे झारखंड होते हुवे सिधो कान्हो कि धरती भोगनाडिह में समापन करें. और इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करें.बैठक में सभी जिले के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने भाग लिया, जिसमे
चतरा जिला झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह अपने समर्थकों के साथ गए।बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सुभाष सिंह के साथ एक मुलाकात में कहे कि चतरा जिला में गरीबों का बहुत शोषण किया जा रहा है, इसके लिए युवा मोर्चा को आगे आना होगा और गरीबों का हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है।उन्होंने अपने तरफ से भरपूर सहयोग करने की बात कहा।इसके अलावा पार्टी सुप्रीमो ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें