शिकार करने गए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

फोटो में  घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी
नोट-फोटो घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी



प्रतापपुर(चतरा)ः रविवार को पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी जंगल से 18 वर्षीय किशोर युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया। इस संदर्भ में प्रतापपुर अंचल पुलिस निरीक्षक गिरीश मिश्रा ने सन्मार्ग संवादाता को बताया कि शनिवार की रात डोमा बैगा, उसका चचेरा भाई योगेश्वर बैगा, मुनारीक बैगा और लेंबो भारती जंगल से 2 किलोमीटर अंदर खड़ीह पहाड़ की ओर  शिकार खेलने गए थे। सुबह लगभग योगेश्वर बैगा व मुनारिक बैगा घर वापस आकर अपने परिजनों को बताया शिकार करने गए लेंबो भारती के द्वारा भराठी से चलाए गए गोली डोमा को लग गई और वह मर गया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों ने प्रतापपुर थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। श्री मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता विमल बैगा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने अवैध पोस्ता खेत के विरुद्ध चलाया अभियान, खेती में प्रयुक्त 10 पंपसेट जब्त

अवैध पोस्ता का खेती नष्ट करते पुलिस
अवैध पोस्ता खेती को नष्ट करते पुलिस


कुंदा(चतरा) :- रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध पोस्ता खेती के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कुंदा थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने किया। अभियान थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के चिलोई, अंबादोहर, बरवाटांड, कोडाश आदि गांव में चलाया गया। इस दौरान गांव के आसपास जंगल में वन भूमि पर लगभग 20 एकड़ में पोस्ता खेती की गई थी।
नोटः-फोटो जब्त अवैध पोस्ता के खेते में प्रयुकत पंप सेट व पुलिस कर्मी
पुलिस ने खेत में बोये गये पोस्ता दाना को नष्ट किया और पोस्ता की खेत में प्रयुक्त 10 पंप सेट, पटवन के लिए लगाई गई ड्राइबेरी भी जब्त की गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि पोस्ते की खेती करना कानून अपराध है, इसकी खेती नही करने की हिदायत भी दी। अभियान में एएसआई प्रमेश्वर महतो, राजेश राम व जिला बल के जवान शामिल थे।

लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर कांग्रेस कमिटि की हुई बैठक

बैठक करते अर्जुन कुमार
नोटः-फोटा बैठक में उपस्थित कांग्रेसी


गिद्धौर(चतरा):-लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर रकववार को गिद्धौर प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक प्रखंड के बरटा रोड़ स्थित सामुदायिक भवन परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी व संचालन मुसाफिर दांगी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा के स्वागत भाषण के साथ किया गया। उन्हेंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि सरकार अनैतिक कार्यों में लिप्त है।
अर्जुन कुमार, चतरा लोस का संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
अर्जुन कुमार, चतरा लोस का संभावित कांग्रेस प्रत्याशी
 
 वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते पार्टी के भावी सांसद उम्मीदवार अर्जुन कुमार ने कहा कि, पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा। इस बार चतरा लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा स्थानीय प्रत्याशी देने की मांग की जायेगी। अगर पार्टी ने विश्वास जताया तो कांग्रेस की टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने शक्ति एप्प से जुड़ कर सक्रिय भागीदारी निभाने की बात सभी से कही। वक्ताओं ने कहा कि इस बार के चुनाव में निश्चित रूप से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बैठक में सुधीर दुबे, सकुर अंसारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, रंजीता कुमारी, आनंद भारती, मोहम्मद मेराज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

11 दिसंबर को राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं चतरा




चतरा : राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप दो दिवसीय प्रवास के तहत 11 दिसंबर को चतरा आ रहे हैं। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी यहां संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे और उसकी पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास को देंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राज्य के आकांक्षी जिलों का भ्रमण कर वहां की स्थिति से अवगत हो रहे हैं और संबंधित जिलों में विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन का दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। उनके आगमन को लेकर उपायुक्त ने आष्युमान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, जन शिकायत निस्तारण, नवाचार योजना आदि की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पांच दिसंबर तक अद्यतन प्रगति समर्पित करने का निर्देश दिया है। प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित विभागों  का ग्राफिक्स तैयार किया जाएगा। 

झारखंड में बैंक मैनेजर ने ऋण धारक के कपड़े उतरवाए


चतरा(एम न्यूज़ 13 की खबर दैनिक जागरण से साभार):-बैंक ऑफ इंडिया की सिमरिया शाखा (चतरा, झारखंड) के मैनेजर अनिल कुमार केसरी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। बैंक मैनेजर ने मुद्रा लोन की राशि नहीं चुकता करने पर पान दुकानदार के कपड़े उतरवा दिए। इस बाबत भुक्तभोगी दुकानदार संदीप केसरी ने बैंक के जोनल मैनेजर को लिखित शिकायत देकर मैनेजर पर कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन में संदीप ने कहा है कि जनवरी, 2018 में उसने बैंक से पान दुकान का व्यवसाय चलाने के लिए 50 हजार रुपये का ऋण लिया था। वह उसका ब्याज भी दे रहा है। लेकिन अचानक शाखा प्रबंधक ने 28 नवंबर को सवा तीन बजे बैंक में बुलाया और ऋण चुकाने के बारे में पूछा। उसने कुछ और दिन की मोहलत मांगी। इस पर वह आक्रोशित हो उठे और उसे कपड़े खोल देने को कहा। इस पर उसने अपनी शर्ट उतार कर दे दी। बैंक मैनेजर के इस दु‌र्व्यवहार से वह बेहद अपमानित महसूस कर रहा है। वह बैंक मैनेजर पर कार्रवाई चाहता है।

जानें, क्या कहते हैं मैनेजर

इधर, बैंक मैनेजर अनिल कुमार केसरी का कहना है कि उसका एकाउंट एनपीए हो चुका है। उसे सिर्फ इतना कहा था कि ऋण चुका दो, नहीं तो बैंक ऋण धारकों से ऋण वसूली में उनके कपड़े तक उतरवा देती है। समझाने वाले भाव से कहे गए इस शब्द को अन्यथा ले लिया और शर्ट उतार दी। मेरा उसका दिल दुखाने का कतई इरादा नहीं था।

जेके ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अर्जुन दांगी की पिकअप वैन की हुई चोरी



*इटखोरी,02 दिसंबर* : जेके ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अर्जुन दांगी की पिकअप वैन की चोरी
| पित्तीज इलाके से वाहन संख्या JH13D / 2608 की बीते रात हुई चोरी | इटखोरी थाना क्षेत्र की घटना | स्थानीय थाना में अज्ञात वाहन चोरो के खिलाफ दिया गया आवेदन।

चतरा में फिर से चोर गिरोह सक्रिय वाहन न ले जा सके तो डिक्की तोड़ की नकदी गायब




चतरा: गृहप्रवेश के भोजन करने आये लिपदा मुहल्ले के प्रदीप कुमार(lic agent)के गाड़ी से नकदी बारह हजार पांच सौ रुपये (12,500)तथा जरूरी कागजात चोरी कर ली गयी। प्रदीप कुमार नगवां मुहल्ले के घनश्याम भारती के यंहा नए घर के गृहप्रवेश में आये थे उन्होंने अपने गाड़ी JH 13C 1284 मोटरसाइकिल को घर के बगल में खड़ा कर अंदर गए थे जब वे पुनः वापस हुवे तो उनके गाड़ी का डिक्की टूटा हुआ था जिसमें उनका पैसा और कागजात था। चोर गाड़ी भी ले भागने के फिराक में थे परंतु वे सफल नही हो पाए।

मनरेगा कर्मियों का हड़ताल 16वें दिन भी रहा जारी



चतराः पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित मनरेगा कर्मचारियों का आंदोलन 16वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। विकास भवन के समीप सभी मनरेगा कर्मी धरना पर बैठे हैं। आंदोलीत कर्मियों का कहना है कि सरकार व जिला प्रशासन नींद में सोया हुआ है। मनरेगा कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब यह संघर्ष सिर्फ कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह संघर्ष आगे गांव-गांव और जिला स्तर तक जाएगा। धरना में जिले के सभी मनरेगा कर्मी बैठे हैं।

वार्ड सदस्य के उपचुनाव में लोगों में दिखी उदासीनता



गिद्धौर(चतरा):- गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा व बारियातु पंचायत के एक-एक वार्ड के लिये हो रहे उपचुनाव में लोगों में उदासीनता देख जा रही है। वार्ड सदस्य पद के लिये लोगों ने रुचि नही दिखायी। वार्डों में निवास करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि कुछ होता नही, झमेले में क्यों पड़े। दोनों पंचायत के अलग-अलग वार्ड के चुनाव में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया। वह भी काफी मसक्कत के बाद। बारियातु पंचायत के वार्ड एक के लिये तो खाशी मसक्कत पदाधिकारियों को करनी पड़ी। तब जाकर पार्वती देवी ने अंतिम समय मे पर्चा भरा। मंझगांवा के वार्ड 10 से बसंत कुमार राम ने पर्चा भरा है। शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूनम कुजूर ने प्रपत्रों की स्क्रूटनी की। दोनों उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाये गये। इस तरह दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। तीन दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नही लेने पर इनके निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

बेटी को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी पिता गिरफ्तार


गिद्धौर(चतरा)ः शनिवार को पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत के मारंगी गांव निवासी मीना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया गया कि अंगिरा कुमारी ने अपने पिता मीणा यादव, चाचा रोहन यादव तथा चाची सरिता देवी पर मार पीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने को ले एफआईआर दर्ज करवाया। जिसपर त्वरीत कारवाई करते हुए पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्ताए कर जेल भेज दिया। जबकि दो अभियुक्ति फरार है।

वार्ड सदस्य के दो उम्मीदवार मैदान में



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के फुलांग पंचायत के वार्ड नंबर पांच में 19 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये लक्ष्मण भुइयां व पेमन भुइयां ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। दोनों उम्मिदवारों का नामांकन पत्र स्कुटनी में सही पाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि दो उम्मीदवार मैदान में हैं। 19 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रसाशन तैयारी में जुट गई है।

सीसीएल के प्रबंधन के मिली भगत से अवैध कोयला की ढुलाई जारी


टंडवा(चतरा)ः टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालीत मगध कोल परियोजना में कोयले की हेरा फेरी करने का कारनाम चालू है। प्रसाशन के कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी सीसीएल के अधिकारी के साथ मिली भगत से कुछ लोगों के द्वारा यह खेल किया जा रहा है। प्रत्येक दिन कोलवरी से दस पन्द्रह ट्रक कोयला अवैध निकाला जा रहा है और पास के ईट भट्ठों में बेच दिया जा रहा है। वही अवैध कोयला मोटरसाइकिल के नंबर से ढ़ोने के मामले में प्रशासन द्वारा पकड़ कर कोयला लदे ट्रक जब्ती के साथ चालक व मालिक के प्रति कानूनी कार्रवाई भी की गई है। किया गया इसके बावजूद भी दूसरा दिन से कोई असर नही हुवा और इन दिनों लगातार प्रबंधन के मिली भगत से कोयला का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। ट्रक चालकों ने बताया की सीसीएल अधिकारी एरिया मैनेजर के कहने पर कांटा किया जाता है। बीते 30 नवंबर को एक और ट्रक जो पैसन प्रो मोटरसाइकिल के नंबर से ट्रक में लगा कर गाड़ी को कांटा कर पेपर भी तैयार करवाया गया। ऐसे में इस अवैध कार्य में सीसीएल के कौन-कौन से अधिकारी जुड़े है यह सबसे बड़ा सवाल है।

स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरुकनोटः-फोटो लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे




 लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे
 लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे



इटखोरी(चतरा):-शनिवार को इटखोरी के चतरा-चैपारण मुख्य मार्ग पर द विजन् पब्लिक स्कूल के प्रबंधन नीरज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।          
  
 लोगों को फूल देकर जागरुक करते स्कूली बच्चे
                 इस अभियान में शामिल स्कूली बच्चों ने जो मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं पहने मिले उन्हें गुलाब का फूल देकर हेलमेट व जुते पहन कर बाईक चलाने के साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। इसके साथ हीं इस दौरान बच्चों द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन धीरे चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, हेल्मेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने  व ट्रैफिक सिग्नल का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया। अभियान में विद्यालय के श्री सिन्हा व बच्चों के अलावे एएस आई हरिशंकर प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।

स्कूल में बिताई थी रात, गांव में खाया था खाना



फोटो सर्च अभियान के लिए पहुंचा हैलीकाॅपटर



चतरा/पत्थलगड़ा/सिमरियाः लंबे समय के बाद इलाके में सक्रिय हुए माओवादी पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित मेरामगड्डा जंगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में रात बिताई थी। साथ हीं लोगों को डरा धमकाकर गांव में खाना बनवाकर खाया था। माओवादियों के इस दस्तक और गोलियों की तड़तड़ाहत से इलाके के ग्रामीण डरे और सहमे हैं। जबकी एक समय माओवादियों के लिए संत्री का काम करने वाला दीपक यादव आज दुर्दांत नक्सली है। संगठन के प्रति उसकी इमानदारी को देखते हुए माओवादी के शीर्ष नेतृत्व ने उसे वर्तमान में गिरिडीह जोन का रिजोन नियुक्त किया है। संगठन में उसे कारू के नाम से भी जाना जाता है। पत्थलगड़ा इलाके में दस्ते का नेतृत्व कर रहे रीजन कमांडर दीपक के विरूद्ध गिरिडीह जोन के विभिन्न थानों में करीब एक सौ से ज्यादा उग्रवादी मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में विभिन्न जिलों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश है।

पुलिस व माओवादियों के बीच भिषण मुठभेड़, पुलिस को बड़ा डैमेज देने की थी योजना, स्कूल में बिताई थी रात, मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर चलाया जा रहा सर्च अभियान

हेलीकॉप्टर से उतरते अधिकारी
कैप्शन जोड़ें




चतरा/पत्थलगड़ाः जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरमगड्डा जंगल में तड़के सुबह पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच भिषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब दो सौ राउंड गोलियां चली। इस दौरान गोलियों के आवाज से पूरा जंगल और इलाका थर्राता उठा। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जहां नक्सली जंगल का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, वहीं एसपी अखिलेश बी वारियर के नेतृत्व में सीआरपीएफ, जगुआर, कोबरा, सैट और जिला बल के जवान घने जंगलों में सघन सर्च अभियान चलाने में जुटे हैं। दूसरी ओर टीम में शामिल एएसपी निगम प्रसाद, एसडीपीओ वरुण रजक व सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह भी नक्सलियों की घेराबंदी में लगे हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस का दावा है कि दस्ते में शामिल नक्सली जंगल में ही छिपे हैं, जिन्हें  पकड़ लिया जाएगा।
नोटः-फोटो मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मी

सूत्रों की माने तो दुर्दांत माओवादी दीपक यादव का दस्ता जिले में संगठन के खिसकते जनाधार को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से पत्थलगड़ा इलाके में सक्रिय हो चुका है। इस दस्ते में आधुनिक हथियारों से लैश करीब डेढ़ दर्जन माओवादी पुलिस को बड़ी क्षति देने की फिराक में लगे माओवादी घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में विचरण कर विकास योजनाओं को प्रभावित करने में जुटे हैं। लगातार मिल रही सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी दल बल के साथ माओवादियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान में निकले थे। अभियान के दौरान ही पुलिस को जंगल में आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया।

दिसंबर तक दो चिकित्सक देंगे योगदान




चतरा : स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को चिकित्सकों के पदस्थापन को लेकर जारी की गई अधिसूचना में सदर अस्पताल के लिए दो नए चिकित्सकों का पदस्थापना किया गया है। इनमें एक महिला विशेषज्ञ डॉ. मेघा शर्मा व दूसरा जेनरल फिजीशियन डॉ. मनीष कुमार का नाम शामिल हैं। दिसंबर तक दोनों चिकित्सकों को योगदान देने का निर्देश विभाग की ओर से जारी किया गया है।

मुखिया के लिए दो व वार्ड सदस्य के लिए आधा दर्जन प्रत्याशियों ने किया नामांकन



प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत में मुखिया के खाली पद के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर गुरुवार को दो व विभिन्न वार्डों के लिए करीब आधा दर्जन प्रत्याशियों ने निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा भरा। गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका यादव की हत्या पिछले वर्ष अपराधियों के द्वारा कर दी गई थी। तब से पद रिक्त था। मुखिया के लिए हो रहे उप चुनाव में शहीद चंद्रिका यादव के पुत्र रोहित यादव तथा उनके चाचा राम अवतार यादव ने दो-दो सेट में हंटरगंज अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राम सुमन प्रसाद तथा सीडीपीओ सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सविता वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र भरा। वहीं टंडवा पंचायत के वार्ड संख्या 11 के लिए सावित्री देवी पति महंगू महतो, जोगीडिह पंचायत के वार्ड 9 के लिए सबीना खातून पति जुम्मन मियां, हूमाजांग के वार्ड 7 के लिए गीता देवी पति ललन साह ने प्रतापपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह के समक्ष नामांकन पर्चा भरा। निर्वाचित पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी। तीन दिसंबर तक नाम वापसी और 19 दिसंबर को मतदान व 22 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। दोनो मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन में भारी संख्या में समर्थक पहुंचे थे।

कांग्रेस के संभावति प्रत्याशी अर्जुन कुमार ने की बैठक

अर्जुन कुमार का फाइल फोटो


इटखोरी(चतरा)ः गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल सनराइज में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से अर्जुन कुमार ने कांग्रेस से अपने आप को भावी उम्मीदवार बताते हुए पार्टी में अपनी पूरी आस्था जताई और कहा कि कांग्रेस का जिले में जो संगठनात्मक स्तर है वो उसे और ऊपर ले जाने का काम करेंगे। राज्य व देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर लोगों को आपस में बांटने का काम करते रही है। सत्ता में आने के पहले भाजपा ने जितने भी वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। ऐसे में कांग्रेस की जवाबदेही बन जाती है की वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करते हुए देश में स्वच्छ शासन व्यवस्था पुनः कायम हो और देश विकास के रास्ते पर अग्रसर हो। बैठक में इटखोरी व मयूरहंड में संगठन कैसे मजबूत हो इस पर भी बारी-बारी से लोगों ने विचार रखे। मौके पर सुखदेव प्रसाद दांगी, हरी भुइयां, विश्वनाथ कुमार दांगी, सुशील कुमार वर्मा, मनोज कुमार दांगी, गौतम कुमार वर्मा, भुनेश्वर हजाम, मो. मुस्लिम अंसारी, मयूरहंड के प्रखंड अध्यक्ष एहसान अली, दिलीप कुमार, कृष्णा प्रसाद, सुधीर शाह सहीत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्मा उपस्थित थे।

दबंगों ने घर से किया बेघर, पेड़ बना आशियाना

पेड़ के छांव में रीतलाल यादव व उसके पत्नी


चतरा/कान्हाचटीः चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया गांव के गरीब रीतलाल यादव पिता स्व. पेमन यादव को गांव के कुछ लोगों ने पूरे जमीन जायदाद के अलावे घर को भी समाप्त कर उसे गांव से भागा दिया है। इस संबंध में रीतलाल यादव ने बताया कि हम लोग लंबे समय से रांची में रहते थे, घर में कोई नही रहता था। इसी का फायदा उठा कर गांव के दबंग लोगों ने मेरे जमीन व घर को हड़प लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार अंचलाधिकारी व उपायुक्त को आवेदन दिय। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत किये हैं, लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुआ है। रीतलाल फिलहाल सदर थाना क्षेत्र के अकौना गांव में एक पेड़ के निचे रहने को मजबुर हैं। गरीब के समस्य सुनने के बाद पारा शिक्षक संघ के नेता कृष्णा राम ने कहा कि इस मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा कर हरसंभव मदद दिलाने का प्रयाश करेंगे।

अवैध कोयला लदे ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार



टंडवा(चतरा)ः टंडवा थाना क्षेत्र के मगध कोल परियोजना सें अवैध कोयला लदे ट्रक जेएच 019बी 1660 को पुलिस ने जब्त किया है। उक्त वाहन पर मुकदमा दर्ज कर चालक राजू यादव पिता राम किशुन यादव ग्राम जोटंग थाना पांकी जिला पलामू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुधीर चौधरी ने बताया की मगध में फर्जी कागजात बना कर ट्रक से कोयला ले जा रहा था। जिसे सीएसएफ के जवानों ने चेक पोस्ट में चेक के दौरान फर्जी कागजात को पकड़ा। इस के साथ दो ट्रक मालिक को अभियुक्त बनाया गया है। उपरोक्त ट्रैकों से हमेशा कोयला की हेरा फेरी को लेकर मामला सामने आता रहा है जो मगध कोयलवरी में चर्चा का विषय बना हैं। पिछले छह माह से मगध में नए-नए कारनामा सुनने को मिल रहा है। इसके बाद भी कोल माइंस से जुड़े अधिकारियों हरकत में नहीं आ रहे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...