 |
लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे |
इटखोरी(चतरा):-शनिवार को इटखोरी के चतरा-चैपारण मुख्य मार्ग पर द विजन् पब्लिक स्कूल के प्रबंधन नीरज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में शामिल स्कूली बच्चों ने जो मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं पहने मिले उन्हें गुलाब का फूल देकर हेलमेट व जुते पहन कर बाईक चलाने के साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। इसके साथ हीं इस दौरान बच्चों द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन धीरे चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, हेल्मेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने व ट्रैफिक सिग्नल का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया। अभियान में विद्यालय के श्री सिन्हा व बच्चों के अलावे एएस आई हरिशंकर प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें