स्कूल में बिताई थी रात, गांव में खाया था खाना



फोटो सर्च अभियान के लिए पहुंचा हैलीकाॅपटर



चतरा/पत्थलगड़ा/सिमरियाः लंबे समय के बाद इलाके में सक्रिय हुए माओवादी पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित मेरामगड्डा जंगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में रात बिताई थी। साथ हीं लोगों को डरा धमकाकर गांव में खाना बनवाकर खाया था। माओवादियों के इस दस्तक और गोलियों की तड़तड़ाहत से इलाके के ग्रामीण डरे और सहमे हैं। जबकी एक समय माओवादियों के लिए संत्री का काम करने वाला दीपक यादव आज दुर्दांत नक्सली है। संगठन के प्रति उसकी इमानदारी को देखते हुए माओवादी के शीर्ष नेतृत्व ने उसे वर्तमान में गिरिडीह जोन का रिजोन नियुक्त किया है। संगठन में उसे कारू के नाम से भी जाना जाता है। पत्थलगड़ा इलाके में दस्ते का नेतृत्व कर रहे रीजन कमांडर दीपक के विरूद्ध गिरिडीह जोन के विभिन्न थानों में करीब एक सौ से ज्यादा उग्रवादी मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में विभिन्न जिलों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...