वाहन मालिकों ने टंडवा में कार्यालय खोलकर भाड़ा भुगतान करने की मांग की


टंडवा(चतरा)ः सोमवार को टंडवा प्रखंड के कुमरांग कला विद्यालय परिसर में प्रभावीत पांच गांव के ट्रक मालिकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रामवतार यादव व संचालन भूखेंद्र उरांव ने किया। उपस्थित वाहन मालिकों ने सर्वसम्मति से कुल पांच प्रस्ताव लिए जिसमे मुख्य रूप से कहा कि जो भी कंपनी कोयला उठाव का कार्य कर रही है वोे दस दिनों के अंदर प्रखंड में ऑफिस खोलकर वाहन मालिकों का भाड़ा भुगतान करे। कोयला उठाव करने के लिए पहले जो एडवांस के रुप में पैसा दिया जाता वह सुचारू रूप से जारी रखेंगे। कम्पनियों द्वारा कोयला का उठाव पचास प्रतिशत हाइवा द्वारा एवं पचास प्रतिशत ट्रक द्वारा किया जाए। एशोसियेशन के द्वारा जो भाड़ा तय किया जाता है उस तय भाड़े के अनुरूप ही कंपनी उठाव कार्य कराएं। उपरोक्त मांगो पर विचार नही किये जाने पर अगली बैठक में निर्णय लेकर डिस्पेच का कार्य ठप किए जाने की बात कही गई। बैठक में चितरंजन कुमार, उमेश राणा, नवीन कुमार, आदित्य साहू, प्रमोद साव, सुनील यादव, अनुज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...