लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लगे लोग



चतरा(एम न्यूज़ 13, टीम)ः दीवाली संपन्न होने के साथ ही लोग लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में जुट गए हैं। नेम-निष्ठा के इस पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। महापर्व की शुरूआत रविवार को नहाय-खाय के साथ होगी। लेकिन इसके पूर्व ही वातावरण भक्तिमय होने लगा है। छठ घाटों की साफ-सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर में भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए दीभा मोहल्ला स्थित छठ तालाब, चैर मोहल्ला स्थित कठौतिया तालाब, जतराहीबाग स्थित पुरैनिया तालाब, विकास भवन के समीप में स्थित हरलाल तालाब, चतरा-चैपारण पथ पर स्थित हेरू जलाशय और बाईपास रोड़ में स्थित बाबा घाट में छठ घाट बनाए गए हैं। विभिन्न प्रखंडों के छठ घाटों के साफ सफाई का काम स्थानिये युवाओं व पूजा समिति सदस्यों के द्वारा कर ली गई है। दूसरी ओर छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्रियों की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है। परिधान, साड़ी, चुड़ी, श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर भीड़ देखते ही बन रही है। ज्ञात हो कि चार दिवसीय महापर्व का शुभारंभ रविवार से नहाय-खाय के साथ हो रहा है। व्रती नजदीक के जलाशय में स्नान ध्यान करेंगे। उसके बाद अरवा चालक, दाल और कद्दू की सब्जी का भोग लगाएं। भोजन के बाद निर्जला उपवास रहेंगे। दूसरे दिन सोमवार को खरना होगा। खरना के बाद मंगलवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य व बुधवार को उदीयमान स्वरूप को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही महापर्व का समापन्न हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...