एसपी ने की मासीक अपराध समीक्षा बैठक, उग्रवाद व अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश, पत्रकारों से कहा अक्टूबर माह में सबसे कम घटी है अपराधिक घटनाएं

नोटः-फेाटो क्राईम मिटींग में उपस्थित एसपी व अन्य  


चतराः शनिवार को मासीक अपराध समीक्षा बैठक एसपी अखिलेष बी वारियर ने समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में की। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में कुल 161 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किये गए। जिसमें हत्या के 11, लूट के चार, अपहरण के तीन, चोरी के 10, दंगा से संबंधित 18, नक्सल से चार एवं चार दहेज के मामले शामिल है। जबकि पांच मामले मोटरसाइकिल दुर्घटना एवं चार मामले उत्पाद अधिनियम के हैं। उन्होंने कहा कि अन्य मामले के वनिस्पत अक्टूबर माह में अपराध की कम घटनाएं घटी है। वाहन लूट कांड के तीन मामलों का उद्भेदन किये जाने की बात उन्होंने बताई। आगे बताया कि जिले के विभिन्न थानों में 1375 मामलों में अपराधी फरार है। जिसमें 46 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। जबकि 550 मामले का वेरिफिकेशन किया गया। आठ मामले में आरोपी मृत्य पाये गये। जबकि 671 फरार पाये गये। जिले के विभिन्न थानों में 1265 स्थाई वारंटियों में से 106 की गिरफ्तारी की गई है। 156 के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अफीम की खेती पर शिकंजा कसने के साथ उग्रवाद व अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अफीम के फसल लगाने का यही सीजन है। अभी से ही नशे के सौदागरों के द्वारा खेतों को तैयार करने के साथ अफीम लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसपर अभी से ही सख्ती से निपटने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने दिया। इसके अलावे अपराध से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी पत्रकारों को दी गई। बैठक में एएसपी अभियान निगम प्रसाद, एसडीपीओ सदर, एसडीपीओ टंडवा व समिरिया, सभी पुलिस निरीक्षक, थानेदार व अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...