स्वागत करते योगेंद्र यादव को कार्यकर्ता |
चतरा/सिमरिया : - भारत भ्रमण के तहत स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा में निकलने वाले योगेंद्र यादव सह अधिवक्ता झारखण्ड हाईकोर्ट सिमरिया मुख्यालय के सुभाष चौक पहुँचे ।जहां कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया ।यात्रा पर निकले योगेंद्र यादव ने कहा कि भारत यात्रा पर 20 अक्टूबर से अपने पैतृक स्थान पितिज से साईकिल पर सवार होकर निकले थे ।जिसमें दस राज्यों में भ्रमण करते हुए चतरा लोकसभा के हंटरगंज,कुंदा, प्रतापुर, पांकी,तरहसी,मनातू,सतबरवा,गिधौर,पत्थलगड़ा ,होते हुए सिमरिया पहुंचा हूँ। मेरा एक हीं उद्देश्य है कि खो गयी है सम्मान जो उसको वापस लाना है ।लूट गयी है पहचान जो उसे हमें लौटाना है ।धरती के अभिमान को हमने अब पहचाना है चतरा के जन जन का स्वाभिमान जगाना है।चतरा चारागाह नहीं गिद्दों का आरामगाह नहीं । यह संदेश पम्पलेट के माध्यम से तथा जन सभा के माध्यम से लोगों को जगाने का काम मैं कर रहा हूँ ।चतरा जिला में बाहरी लोग सांसद चुनाव जीत कर जाते हैं और अपनी जेब भरने में लगा रहते है ।जिसका कोपभाजन आज चतरा के लोग हो रहे हैं ।ना विकास ना रोजगार ,ना उद्योग, ना शिक्षा केवल अश्वासन दिया जाता रहा है ।जिसके लेकर यहां की जनता गरीबी का दंस झेल रहा है आज उसी को लेकर जनता को जगाने का काम किया जा रहा है ।जिसे आने वाले लोकसभा चुनाव में इसी माटी का बेटा चुन कर भेजा जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें