जेल में मैन्युवल के अनुसार नही मिलता है सुविधा:-मनोज चन्द्रा



चतरा/इटखोरीः जिले के टंडवा में सड़क हादसे में मृत युवक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए सड़क जाम करने के मामले में दो दिन जेल में रहे आजसू नेता सह पूर्व सिमरिया के विधान सभा प्रत्याशी मनोज चंद्रा। इटखोरी में आजसू नेत्री प्रियंका वर्मा के घर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री चंद्रा ने कहा कि जनता के हक व अधिकार के लिए आगे भी जेल यात्रा करना पड़ेगा तो पिछे नही हटेंगे। उन्होंने जेल में बिताये दो दिनों पर कहा कि मंडल कारा में फिलहाल स्थिति ऐसी है कि छमता के से कई गुना अधिक बंदी रह रहे हैं। ऐसे में जेल मेनुवल के अनुरुप बंदियों को सुविधाएं नही मिल रही हैं। श्री चंद्रा ने आगे कहा कि कारा में व्याप्त अनियमितता से उपायुक्त व जेल अधिक्षक से मिलकर अवगत करेंगे और बंदियों को जेल मेनुवल के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराने की मांग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...