आजसू ने दिवंगत पत्रकार चंदन के हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च



टंडवा(चतरा)। 06 नवंबर को अंबेडकर चैक टंडवा में आजसू प्रखंड कमिटी एवं टंडवा के पत्रकारों द्वारा संयुक्त रुप से पत्थलगड़ा के दिवंगत पत्रकार चंद
न तिवारी के निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अंबेडकर चैक से कैंडल मार्च निकालकर पूरे टंडवा मुख्यालय का भ्रमण करते हुवे दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी अमर रहे के नारा से टंडवा गूंजायमान होता रहा। वहीं आजसू नेता सह प्रखंड अध्यक्ष विकाश पांडेय ने कहा कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले और उनके आश्रित बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई लिखाई एवं उनके परिवार को मूल-भूत सुविधा एवं बीस लाख मुवाबजा सरकार से मुहैया कराने की मांग की गई। मौके पर टंडवा के पत्रकार बिनय सिन्हा, बरुन सिंह, रबिन्द्र दास, अजीज अंसारी, विजय शर्मा, आजसू केंद्रीय सदस्य जागेश्वर दास, अर्जुन दास, उपेंदर पण्डेय, महासचिव रंजीत गुप्ता, मोईन अंसारी, अनिल दास, अमरदीप पाण्डेय, जितेंद्र महतो, जानकी महतो, सहीद अली समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें।
नोटः-फोटो कैंडल मार्च में शमिल पत्रकार व अन्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...