कार्तिक पूर्णिमा पर शक्ति पिठों में उमड़ी भीड़, भद्रकाली, कुलेश्वरी, देवी स्थान व बलबल में अहले सुबसे ही लगी कतार



चतरा/इटखोरी/गिद्धौरः कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को जिले के पवित्र घाटों व शक्ति पिठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बहती जलधारा में दीप दान किया। जिला मुख्यालय स्थित हेरूआ नदी, इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर के समीप महाने नदी, पत्थलगडा के लेंबोइया पहाड़ी पर अवस्थित देवी स्थन माता भगवती  मंदिर के समीप जलाशय, हंटरगंज प्रखंड के कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित सरोवर व गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम कुंड सहित अन्य संगम स्थलों में कार्तिक पूर्णिमा पर सूर्य की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालु डुबकी लगाया। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा विशेष फल देने वाली होती है। आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन और विश्वास के साथ गंगा में डुबकी लगाते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लिए शहर के हेरूआ नदी में श्रद्धालुओं भीड़ अहले सुबह से ही जुटने लगी थी। वहीं दोपहर के बाद हेरूआ नदी तट, भद्रकाली मंदिर परिसर व लेंबोईया देवी स्थान परिसर में मेला का आयोजन किया गया। जहां पर मनोरंजन के साथ खाने पीने के लिए चार्ट, पानी पुरी आदि के दुकानें सजी। शाम ढलते ही मेला भी समाप्त हो गया।  कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतार लगी। सुबह से लेकर दोपहर तक माता का दरबार श्रद्धालु भक्तों की भीड़ से भरा रहा। दर्शनार्थी भक्तों को सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मंदिर प्रबंधन समिति भी मुस्तैद दिखी। वहीं कई भक्तों ने मंदिर परिसर में गरीब तबके के लोगों के बीच अनाज व पैसे का दान दिया।
नोटः-फोटो माता भद्रकाली के दरबार में व पूर्णिमा पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...