मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात की समीक्षा बैठक में डीसी, एसपी हुए उपस्थित



चतराः मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री रघुवर दास के अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात के समीक्षा हेतु एनआईसी कक्ष में जिले के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों साथ जिले को प्राप्त कुल 40 मामले की तैयारी पूर्ण कर उपस्थित थे। लेकिन समीक्षा में चतरा जिला से कोई सवाल नहीं पूछा गया। जबकी सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, द्वारा उपायुक्त से 29-30 नवंबर 2018 को होने वाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड सम्मिट 2018 के लिए जिला से किसान भाइयों को खेल गांव में भेजने की व्यवस्था करने की बात कही गई। बताया गया कि किसानों को खेल गांव में आने जाने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था निःशुल्क होगी एवं उनके साथ अतिथि की तरह व्यवहार किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे। जबकी झारनेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में डीसी, एसपी के अलावे सदर एसडीओ, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीएसई, डीडब्ल्यूओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...