प्रसव के दौरान एक महीने में दो गर्भवती महिलाओं की हुई मौत, गर्भवती महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़का अस्पताल में किये तालाबंदी

सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह



कान्हाचट्टी :-प्रखंड के मदगड़ा पंचायत के मदगड़ा गांव निवासी अनिल पाण्डे की पत्नी गुड़िया देवी 28 वर्ष की मौत प्रसव के दौरान मौत हो गई ।यह घटना शुक्रवार  सुबह 9 बजे की है  ।प्राप्त सूचना के अनुसार मदगड़ा के गुड़िया देवी गर्भा अवस्था मे थी पेट दर्द होने पर उसके पति व अन्य परिजनों ने प्रसव कराने हेतु ममता वाहन से कान्हाचट्टी अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र लाये ।जहां उपकेंद्र में पदस्थापित ANM रंजू देवी ने गुड़िया की प्रसव कराने लगी कुछ घंटे के बाद गुड़िया का प्रसव हुवा, लेकिन किसी आवश्यक सुई व दवा ANM के द्वारा नही दिए जाने के कारण प्रसूति की स्थिति बिगड़ती चली गयी।प्रसूति के शरीर से अत्यधिक रक्त निकल जाने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ती चली गयी।इसके बावजूद भी ANM प्रसूति को रोकी रही, तब गुड़िया के परिजनों ने स्थिति बिगड़ते देख उसे बेहतर इलाज हेतु चतरा ले जा रहे थे कि चतरा ले जाने के क्रम में ऊंटा मोड़ के समीप उसकी मौत हो गई।इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय मुखिया योगेश यादव को दिया।सूचना मिलते ही जीप सदस्य प्रतिनिधि सह समाज सेवी अरुण सिंह प्रमुख प्रतिनिधि राजेश दास उपप्रमुख संतोष वर्मा कैंडिनगर मुखिया राजदेव राम पंचायत समिति सदस्य रेशमी देवी, मनरेगा जे ई व अन्य ग्रामीण जनता स्थिति से अवगत होने कान्हाचट्टी अस्पताल पहुचे, यहाँ ANM की अनियमितता पाए जाने पर उक्त सभी लोगो ने राजपुर पुलिस को सूचना देकर अस्पताल गेट को तालाबंदी कर दिया गया उक्त सूचना मिलते ही डॉ पंकज कुमार अस्पताल गेट पास पहुचे, और समाज सेवी अरुण सिंह के पहल से cs चतरा से बात हुई।ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी इसी प्रखंड के मनगड़ा गांव के आशा देवी की मौत प्रसव के दौरान हुई थी, उस समय भी सिविल सर्जन एसपी सिंह ने जांच कर करवाई करते हुए मृतक के आश्रित को मुवाब्जे दिलाने की बात एम न्यूज़ 13 से कही थी, लेकिन मौके उनके यह आश्वासन सिर्फ खबर तक सीमित रह कर रह गया था।

आशा देवी का फोटो




पंसस रेशमी देवी सीएस को कर चुकी है आगाह,फिर भी सचेत नही हुआ प्रशासन


उस समय भी मदगड़ा पंचायत के पंसस रेशमी देवी ने अस्पताल में डॉक्टर की मांग की थी।उन्होंने डॉक्टर नही रहने की स्थिति में अस्पताल बंद करने की बात सीएस से कहि थी लेकिन उनके बातो पर सिविल सर्जन ने अमल नहीं किया और फिर एक जान गया।अब देखना है कि और कितने घर उजरती है।मौके पर थाना प्रभारी घनश्याम शाह, asi विकाश पासवान रामविनय सिंह ,केशव झा छोटू सिंह, राकेश सिंह, राजेन्द्र सिंह,प्रभु यादव आदि लोग उपस्थित थे।सिविल सर्जन ने एम्बुलेंस ,दवा, ड्राक्टर, जल्द ही उपलब्ध कराने की अस्वाशन दिए तत्पश्चात अस्पताल का ताला खुलवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...