गांजे की खेती को पुलिस प्रशासन ने किया नष्ट, कहा चिन्हित कर करवाई की जाएगी


चतरा/गिद्धौरः शुक्रवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरियातू पंचायत अंतर्गत जमुवा व इचाक गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध रुप से लगाए गए गांजे के खेती को नष्ट किया। अभियान में प्रभारी थाना प्रभारी नत्थू सिंह व सहायक अवर निरीक्षक सुभाष सिंह के साथ जिला बल के जवान शामिल थे।
गांजा का पौधा का फोटो
गांजा का पौधा का फाइल फोटो

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए जमुआ व इचाक में अभियान चलाकर अवैध रूप से किए गए गांजे तैयार पौधे को नष्ट किया गया। आगे प्रभारी ने बताया कि खेती से संबंधित पुछ-ताछ की जा रही है, जिसके खेत में गांजा का पौधा उगाया जा रहा हैं, उन्हें चिन्हित कर करवाई की जाएगा। जबकि जमुवा व इचाक के ग्रामीणों को गांजे की खेती से होने वाले नुकसान की भी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों ने दिया। ग्रामीणों को अवैध खेती को छोड़ फल व सब्जी की खेती करने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...