मनरेगाकर्मी हड़ताल से बाधित हुआ कार्य, पलायन के लिए मजबूर मजदूर, पूर्व किए मजदूरी का भुगतान भी है बकाया



मयूरहंड(चतरा)ः विभिन्न मांगों को लेकर 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रोजगार सेवकों के चले जाने से मयूरहंड प्रखंड सहीत अन्य प्रखंडों में मनरेगा के तहत संचाली कार्य बंधीत हो गया है। साथ ही कई मजदूरों का बकरी व मुर्गी शेड में किए मजदूरी का भुगतान भी लंबित है। जिससे मजदुरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूरी लंबित तथा मनरेगाकर्मी के हड़ताल पर चले जाने से उन्हें कोई नई काम भी नहीं मिल पर रही है। जिससे निराश ग्रामीण मजदूर पलायन के लिए बाध्य हो रहें हैं। ज्ञात हो कि मयूरहंड प्रखंड में एक बीपीओ, दो कंनीय अभियंता, एक कंप्यूटर आपरेटर और आठ रोजगार सेवक कार्यरत हैं, जिनके ऊपर प्रखंड में विकास की योजना बनाई और क्रियान्वयन की जिम्मेवारी है। परन्तु इन कर्मीयों के हड़ताल पर चले जाने से सभी विकास कार्य बाधित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...