बाजे-गाजे के साथ मां काली व माता लक्ष्मी के प्रतिमाओं का किया गया विर्सजन



चतरा/इटखोरी/पत्थलगडा/टंडवा। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के अलावे जिले के इटखोरी, पतथलगडा, टंडवा व हंटरगंज आदि प्रखंडों में काली पूजा व लक्षमी पूजा का समापन बाजे-गाजे के साथ प्रतिमाओं के विर्सजन कर किया गया। कई प्रखंडों में विभिन्न क्लबों द्वारा स्थापित माता लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का भी बाजे-गाजे के साथ स्थानीय जलाशयों में विसृजन किया गया। माता काली के प्रतिमा के विसर्जन को लेकर पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह में सुमन क्लब द्वारा जुलूस निकाला गया जो देर रात तक चला। जुलूस में पूजा समिति के सदस्यों के साथ युवा श्रद्धालु जमकर झूमे। जलाशय पहुंचकर प्रतिमा की आरती उतारी गई, तत्पश्चात नम आंखों से विसर्जित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...