राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन, प्रेस के स्वायता, उपलब्धि एवं वर्तमान समय में प्रेस के कर्तव्य पर हुई चर्चा



चतराः शुक्रवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय (सूचना भवन) में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला योजना पदाधिकारी मो. सोहेल आलम ने किया। सेमिनार में प्रेस के स्वयता, उपलब्धि एवं वर्तमान समय में प्रेस के कर्तव्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रवक्ता सुशील चन्द्र वर्मा अवर योजना पदाधिकारी ने कहा कि सामाजिक बुराईयों जैसे डायन प्रथा, नशामुक्त, उग्रवाद मुक्त, भयमुक्त समाज के निर्माण में प्रेस की अहम भूमिका होती है। प्रेस इस संबंध में अपना कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना है। उनके द्वारा जनता को जागरूक करने हेतु प्रेस की अहम भूमिका का उल्लेख भी किया गया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चैथा स्तंभ  होने के कारण प्रेस का कर्तव्य बहुत अधिक होता है। साथ ही समाचार संकलन करने के लिए पत्रकारों द्वारा रात-दिन कड़ी मेहनत कर जनता को अच्छाइ्र एवं बुराई की जानकारी देते हैं। प्रेस देश के अंदर एवं बाहर रहते हुए भी अपने कार्यों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते है। इस अवसर पर प्रेस के आपस में समन्वय स्थापित कर देश एवं राज्य की विकास में महŸिा भूमिका अदा करने का आह्वाहन किया गया। इस क्रम में जिला जन सम्पर्क कार्यालय के इकाई लिपिक द्वारिका प्रसाद के द्वारा प्रेस बंधुओ को प्रेस विज्ञप्ति, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। वहीं इस अवसर पर सूचना भवन के सभागार में दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर सेमिनार का समापन किया गया। सेमिनार में जन सम्पर्क कार्याल, उमेश प्रसाद, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, विकास कुमार, सत्यनारायण राम, प्रेम सागर के अलावे सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार एवं कैमरा मैन उपस्थित थे।
नोटः-फोटो सेमिनार में शामिल पत्रकार व पदाधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...