नोटः-फोटो जन सभा को संबोधित करते पूर्व सीएम व लावालौंग के जन सभा में उमड़ी भीड़ |
चतरा/सिमरिया/टंडवाः जेवीएम के हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम का दुसरे दिन शनिवार को सिमरिया विधायक गणेश गंझू के गृह प्रखंड लावालौंग से शुभारंभ किया गया। विधायक के गृह प्रखंड में आयोजित जेवीएम के सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। दुसरे दिन लावालौंग के बाद सिमरिया प्रखंड मुख्यालय, टंडवा प्रखंड के मिश्रोल व टंडवा में भी सभा का आयोजन किया गया। सभा में पार्टी सुप्रिमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने कहा कि झूठे वादे कर लोगों को सुनहरे सपने दिखा कर वोट ले निजी स्वार्थ के लिए बनाई गई बीजेपी सरकार को आम लोगों से कोई सरोकार नहीं है। सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा की झारखंड के स्थापना के बाद यहां के लोगों के मन में जो उम्मीद जगी थी वह आज तक पूरी नहीं हो पाई । वर्तमान सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है। पेट्रोल-डीजल को साजिश के तहत जीएसटी मुक्त रखा गया। सरकार चाहती तो इसे भी जीएसटी के अंतर्गत ला सकती थी। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही जीरो बैलेंस में लोगों के खाते खुलवाए। अब मिनिमम बैलेंस के नाम पर उनके वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, किसान बीमा की राशि काट ली जा रही है। बिना जांच कराए आधार से लिंक के नाम पर 2.5 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए। अब गरीब लोग कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। हमने अपने मुख्यमंत्री काल में गांव मोहल्ले में विद्यालय खुलवाया एवं गांव टोलों के पढ़े-लिखे युवाओं को शिक्षक बनाया। वर्तमान सरकार विद्यालय बंद कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि झूठ और फरेब के आधार पर सत्ता पर काबिज केंद्र व राज्य सरकार अब दंगों की राजनीति करने में भी जुटी है। हांथ से सत्ता फिसलता देख अब भाजपा के गुंडे लोगों के धार्मिक भावना को टारगेट करने में जुटे हैं। ये लोग मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थलों में प्रतिबंधित चीजों को फेंकवाकर पुनः सत्ता हासिल करने की जुगाड़ में लगे हैं। झाविमों सुप्रीमों ने कहा कि भाजपा अपने हिसाब से कानून और संविधान का इस्तेमाल करना चाहती है। इनका बस चले तो कानून और संविधान को ही बंद कर दे। घोर नक्सल प्रभावित लावालौंग में स्थित पार्टी कार्यक्रम में बाबूलाल ने कहा कि समय आ गया है कि अब आमलोगों के भावनाओं का सौदा करने वाले भाजपा की सरकार को मिलकर उखाड़ फेंके। कार्यक्रम को केंद्रीय सचिव खाली खलीद, योगेंद्र प्रताप सिंह, नीलम देवी, सत्यानंद भोक्ता, जीतन राम, छठु सिंह भोगता, रामदेव सिंह भोक्ता, विनोद पांडेय, आलोक रंजन, सलीम अख्तर आदि ने भी संबोधित किया। वहीं बाबूलाल के समक्ष सिमरिया के दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री मरांडी ने सभी को माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें