दिवंगत पत्रकार के हत्यारे के गिरफ्तारी के मांग को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस, ब्राह्मन समाज ने किया आज पत्थलगड़ा बंद का आवाह्न

मशाल जुलूस में शामिल लोग


चतरा/पत्थलगडाः दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त पिंटु सिंह के गिरफ्तारी के मांग को लेकर पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालयस में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस के माध्यम से लोगों ने बुधवार को ब्राह्मन समाज के द्वारा आहुत पत्थलगडा बंद के को सफल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई। बंद का कांग्रेस, जेवीएम, आजसू, आईना परिवार, अभाविप, व्यवसायिक संघ के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों ने भी नैतिक समर्थन किया है। मशाल जुलूस में प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, पूर्व मुखिया बासुदेव तिवारी, महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, अमित तिवारी, मनीभूषण मिश्रा, आकाश पांडेय, यदुनाथ पांडेय, शंकर पांडेय, आजसू प्रखंड अध्यक्ष लेखराज दांगी, सांसद प्रतिनिधि बिरबल दांगी, उपप्रमुख सरिता देवी, ज्योतिष तिवारी, जयदीप तिवारी व बिजय तिवारी आदि शामिल थे। मशाल जुलूस गांधी चैक से शुरू हो कर शुभाष चैक, रामपुर, बरवाडीह होते हुए थाना चैक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा में लोगों ने पत्रकार चंदन तिवारी की निर्मम हत्या का निंदा करते हुए हत्या कांड के मुख्य आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।
नोटः-फोटो मशाल जुलूस में शामिल ब्राह्मण समाज के लोग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...