वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, लाखों के बेसकिमती लकडी का बोटा सहीत वेन किया जब्त, सीएफ को मिले गुप्त सूचना पर की गई करवाई

लकडी के साथ वन अधिकारी


चतरा/गिद्धौरः वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल चतरा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। विभाग ने 15 बोटा सखुवा के बेसकिमती लकड़ी के साथ पिकअप वेन को जब्त किया है। बिते देर रात गुप्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए वन पाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में विभाग के 11 कर्मी गिद्धौर थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग रोड पर अवस्थित बलबल के पास पिकअप वेन जेएच 02 एटी 0409 का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वाहन गुजरा की इचाक के जंगलों से बेश कीमती लकड़ी लादकर पार हुए वाहन को पिदा कर बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफल हुए, लेकिन अंधेरे का लाभ लेकर चालक एवं उप चालक वाहन छोड़ फरार हो गए। वन विभाग के इस बड़े कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वनपाल ने कहा कि जल्द ही इस कार्य में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बरामद सखुआ बोटा की किमत लाखों में है। अभियान में वनपाल के साथ सिपाही दीपक कुमार, देव प्रकाश, अजीत कुमार, संजय कुमार, लट्टू कुमार व विभाग के चालक मो. अब्दुल सलाम आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...