अनियमितता की शिकायत पर डीएसई ने कस्तुरबा विद्यालय का किया निरीक्षण व जांच



प्रतापपुर(चतरा)ः कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रतापपुर में अनियमितता की शिकायत पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने शुक्रवार को जांच करने पहुंचे। इस क्रम में डीएसई नें विद्यालय में भोजन की व्यवस्था से लेकर विद्यालय की साफ-सफाई व पेयजल से संबंधित बिंदुओं पर भी जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने बताया कि विद्यालय में पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। छात्राओं के भोजन व विद्यालय की साफ-सफाई के संबंध में मिली शिकायत को नकारते हुए उन्होंनें बताया कि ऐसी कोई बात ही नहीं है। छात्राओं को नियमित रूप से मेनु के अनुरुप भोजन व नास्ता मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...