दिवंगत पत्रकार के प्ररिजनों से मिले राजद नेता, हर सभंव सहयोग दिया आश्वासन








पत्थलगड्डा(चतरा)ः राजद नेता सुभाष यादव मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय यूवा महासचिव अवधेश प्रसाद यादव दल के कई नेताओं के साथ शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार चन्दन तिवारी के घर पत्थलगडा प्रखंड के दुंबी गांव पहुंचकर परिजनों से मिले। इस दौरान वे पत्रकार के निर्मण हत्या पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुवे घटना की कड़ी निंदा की। श्री यादव ने कहा की लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पत्राकारों की हत्या निंदनीय है व उक्त घटना वर्तमान सरकार की विफलता दर्शाता है, उन्होनें रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में उग्रवादी व अपराध दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। श्री यादव ने आगे कहा कि पत्रकार चंदन तिवारी के परिवार के सुख-दुख में वे हमेशा साथ रहेंगे, साथ ही कहा की पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 20 लाख रुपये व आश्रित को सरकारी नोकरी के लिये सरकार से मांग करेंगें, उन्होनें कहा की हत्या कांड के मुख्य आरोपी पिंटू सिंह को पुलिस अविलम्ब गिरफ्तार करे। इस दौरान राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने दिवंगत पत्राकार के पिता रघुवीर तिवारी से फोन से बात कर उन्हें संतावना देते हुवे इस दुख के घड़ी में हर संभव मद्द करने का आश्वासन दिया। मौके पर राजद नेता कृष्णा यादव, प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र दांगी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सुरेश सिन्हा, अर्जुन कुमार, योगेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, दुर्गेश सिन्हा, पत्रकार कालीचरण यादव, पत्रकार मुकेश कुमार समेत अन्य शामिल थे।
नोटः-फोटो दिवंगत पत्रकार के परिजनों से मिलते आरजेडी नेता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...