बिना हेलमेट दो पहिये चालक को गुलाब फूल देते पुलिस
|
जगन्नाथपुर (चाईबासा), पावन पर्व छठ के शुभ अवसर पर जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा गांधीगिरी का परिचय देते हुए थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में आमजनों को सड़क यातायात नियमो की जानकारी देते हुए बिना हेलमेट दो पहिये चालक को गुलाब फूल देकर सड़क यातायात जागरूकता अभियान चलाया।
आज नकारात्मक विचार में सकारात्मक परिवर्तन करते हुए जगन्नाथपुर पुलिस की एक अनोखी मिशाल देखने को मिला।
सोमवार को पुलिस ने बिना हेलमेट दो पहिये चालको की वाहन जब्त नही किये बल्कि बिना हेलमेट के दो पहिये चालक, तीन सवारी, तेज़ गति से चलने वाले दो पहिये चालक आदि यातायात के नियमो के उल्लंघन करने वालो को गुलाब का फूल देकर सड़क दुर्घटना से बचने का उपाय बताए।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने लोगो से अपील किये की कृप्या वाहन धीरे चलाये, ओवर लोड न चले, वाहन को तेजी ओर लापरवाही से न चलाये तथा चार पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट पहने एवं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करे।
थाना प्रभारी मोदक ने कहा कि- आप अपने परिवार के लिए अनमोल है। आप सुरक्षित, आपका परिवार सुरक्षित। दुर्घटना से बचिए ओर परिवार के साथ खुशहाल रहिये।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के साथ पु0अ0नि0 बिपिन चन्द्र महतो, स0अ0नि0 मनोज कुमार, हवलदार आसुतोष मुर्मू, चालक प्रकाश बेहरा एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें