कांग्रेस के संभावति प्रत्याशी अर्जुन कुमार ने की बैठक

अर्जुन कुमार का फाइल फोटो


इटखोरी(चतरा)ः गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल सनराइज में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से अर्जुन कुमार ने कांग्रेस से अपने आप को भावी उम्मीदवार बताते हुए पार्टी में अपनी पूरी आस्था जताई और कहा कि कांग्रेस का जिले में जो संगठनात्मक स्तर है वो उसे और ऊपर ले जाने का काम करेंगे। राज्य व देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर लोगों को आपस में बांटने का काम करते रही है। सत्ता में आने के पहले भाजपा ने जितने भी वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। ऐसे में कांग्रेस की जवाबदेही बन जाती है की वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करते हुए देश में स्वच्छ शासन व्यवस्था पुनः कायम हो और देश विकास के रास्ते पर अग्रसर हो। बैठक में इटखोरी व मयूरहंड में संगठन कैसे मजबूत हो इस पर भी बारी-बारी से लोगों ने विचार रखे। मौके पर सुखदेव प्रसाद दांगी, हरी भुइयां, विश्वनाथ कुमार दांगी, सुशील कुमार वर्मा, मनोज कुमार दांगी, गौतम कुमार वर्मा, भुनेश्वर हजाम, मो. मुस्लिम अंसारी, मयूरहंड के प्रखंड अध्यक्ष एहसान अली, दिलीप कुमार, कृष्णा प्रसाद, सुधीर शाह सहीत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्मा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...