बोरे का घर बनाकर रहने को मजबूर गरीब परिवार



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत अंतर्गत दिग्ही निवासी बरुण सिंह सरकारी उदासिनता के कारण बोरा का घर बना कर अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार बरुण सिंह के दो कमरों का कच्चा घर बिते बरसात के मौसम में ही ध्वस्त हो गया। श्री सिंह बिमारी से ग्रस्त हैं और घर के अकेले ही कमाने वाले व्यक्ति हैं वो भी बिमारी के कारण दो वर्षों से घर में बैठे हैं। ऐसे में गरीब परिवार पर दुखों का पहाड टूट पड़ा। ज्ञात हो कि भारत सरकार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे लोगों को मकान बनाने के लिए प्रयत्नशील है। पर प्रखंड प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के उपेक्षा व उदासीनता के कारण आज भी पीएम आवास योजना से वंचित है श्री सिंह का गरीब परिवार। एक ओर जहां प्रखंड प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों ने सबसे पहले वैसे लाभुकों का चयन किया, जिनका पहले भी इंदरा आवास से मकान बनाया गया है या पक्केे मकान है। जबकि विशेष ग्रामसभा के माध्यम से ऐसे छूटे हुए लाभुकों का नाम जोड़ा गया है। पर ये गरीब परिवार की  बदकिस्मती है कि श्री सिंह और उनका परिवार सामान्य श्रेणी में होने का दंश झेल रहा है। प्रखंड व पंचायत प्रतिनिधि जेनरल कैटेगरी में आवंटन नहीं होने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
नोटः-फोटो बोरे से बनाया गया गरीब परिवार का अस्थाई घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...