प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोनिया पंचायत अंतर्गत बोधना-बिशनपुर गांव निवासी शफी आलम ग्रामीणों के साथ सोमवार को प्रतापपुर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन से 3 महीने से गुमशुदा बच्चे को खोजने की गुहार लगाई। गुमशुदा बच्चे का नाम शोएब अख्तर है। बोधना बिशनपुर निवासी उसके पिता शफी आलम ने बताया कि 29 सितंबर के शाम लगभग 7ः00 बजे 10 वर्षीय पुत्र गांव से ही गायब हो गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नहीं मिला तो गुमशुदगी का सन्हा को लेकर प्रतापपुर थाने में आवेदन दिया। फिर भी जब बच्चा नहीं मिला तो दो नवंबर को प्रतापपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। किंतु इतने दिन गुजर जाने के बाद भी मेरे बच्चे की कोई खोज खबर नहीं मिली तो, उप मुखिया एवं ग्रामीणों के साथ 19 नवंबर को प्रतापपुर थाना पहुंचकर फिर से ढुढने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि गुमशुदा शोएब अख्तर के पिता शफी आलम का गुजर-बसर भीक्षाटन करने एवं गांव वालों के कृपा से ही होता है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी श्याम राज साहू ने बताया कि शोएब के माता के लिखित आवेदन पर सन्हा भी दर्ज किया गया था और पुलिस गुमशुदा बच्चे को ढुंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
3 महीने से गुम बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस से लगाई गुहार
प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोनिया पंचायत अंतर्गत बोधना-बिशनपुर गांव निवासी शफी आलम ग्रामीणों के साथ सोमवार को प्रतापपुर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन से 3 महीने से गुमशुदा बच्चे को खोजने की गुहार लगाई। गुमशुदा बच्चे का नाम शोएब अख्तर है। बोधना बिशनपुर निवासी उसके पिता शफी आलम ने बताया कि 29 सितंबर के शाम लगभग 7ः00 बजे 10 वर्षीय पुत्र गांव से ही गायब हो गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नहीं मिला तो गुमशुदगी का सन्हा को लेकर प्रतापपुर थाने में आवेदन दिया। फिर भी जब बच्चा नहीं मिला तो दो नवंबर को प्रतापपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। किंतु इतने दिन गुजर जाने के बाद भी मेरे बच्चे की कोई खोज खबर नहीं मिली तो, उप मुखिया एवं ग्रामीणों के साथ 19 नवंबर को प्रतापपुर थाना पहुंचकर फिर से ढुढने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि गुमशुदा शोएब अख्तर के पिता शफी आलम का गुजर-बसर भीक्षाटन करने एवं गांव वालों के कृपा से ही होता है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी श्याम राज साहू ने बताया कि शोएब के माता के लिखित आवेदन पर सन्हा भी दर्ज किया गया था और पुलिस गुमशुदा बच्चे को ढुंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें