चतराः अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ राजीव कुमार के निर्देशानुसार शहर के लघु सिंचाई विभाग स्थित चेकपोस्ट के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रोड सेफ्टी मैनेजर अंशु कुमार व जिला बल के जवानों ने एक सिल्वर रंग के बिना नंबर वाले स्विफ्ट कार को रोका तो उसमे से एक व्यक्ति भागने लगा पकड़ने की कोशिश के बाद भी वह भागने में सफल रहा। शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो, डिक्की अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा पड़ा था। इसकी सूचना मिलते हीं एसडीपीओ वरुण राज मौके पर पहुंचे और स्विफ्ट चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वाहन से 375 एमएल की 142 व 750 एमएल की 12, रॉयल स्टैग बोतल और 2 इम्प्रियल ब्लू की शराब बोतल बरामद हुई। पूछ ताछ के दौरान स्विफ्ट चालक ने बताया कि बिहार ले जाकर बेचने की थी योजना। शराब लदे कार व चालक को एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस सदर थाना ले गयी। एसडीपीओ ने बताया कि इस धंधे में जो भी संलिप्त पाये जाएंगे, वो किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे, इस धंधे में सलीप्त लोगों को चिन्हीत कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
ड्रिंकिंग ड्राइव जांच के दौरान अवैध शराब लदा स्विफ्ट कार बरामद, चालक गिरफ्तार
चतराः अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ राजीव कुमार के निर्देशानुसार शहर के लघु सिंचाई विभाग स्थित चेकपोस्ट के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रोड सेफ्टी मैनेजर अंशु कुमार व जिला बल के जवानों ने एक सिल्वर रंग के बिना नंबर वाले स्विफ्ट कार को रोका तो उसमे से एक व्यक्ति भागने लगा पकड़ने की कोशिश के बाद भी वह भागने में सफल रहा। शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो, डिक्की अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा पड़ा था। इसकी सूचना मिलते हीं एसडीपीओ वरुण राज मौके पर पहुंचे और स्विफ्ट चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वाहन से 375 एमएल की 142 व 750 एमएल की 12, रॉयल स्टैग बोतल और 2 इम्प्रियल ब्लू की शराब बोतल बरामद हुई। पूछ ताछ के दौरान स्विफ्ट चालक ने बताया कि बिहार ले जाकर बेचने की थी योजना। शराब लदे कार व चालक को एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस सदर थाना ले गयी। एसडीपीओ ने बताया कि इस धंधे में जो भी संलिप्त पाये जाएंगे, वो किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे, इस धंधे में सलीप्त लोगों को चिन्हीत कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें