झामुमो ने पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज के खिलाफ राज्य सरकार का फूंका पुतला



चतराः झामुमो ने शुक्रवार को पारा शिक्षकों पर स्थापना दिवस पर लाठी चार्ज कर, विधि व्यवस्था को बिगाड़ने व अन्य मोर्चों पर विफल होने पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम पार्टी के जिला सचिव मो. सलाउद्दीन के नेतृत्व में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलता को छिपाने और अपनी खीझ मिटाने के लिए पारा शिक्षकों पर दंडनात्मक कार्यवाही मोराबादी मैदान में करवाई है, जो अत्यंत निंदनीय है और इसका जबाब आने वाले आम चुनाव में जनता देगी। साथ हीं वक्ताओं ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। जिसका पिरणाम है कि हक व अधिकार मांगने वालों पर सरकार लाठी चार्ज करवा रही है। कार्यक्रम में मो. जियाउद्दीन अधिवक्ता, शैलेन्द्र सिंह, एमएल श्रीवास्तव, मो. जैकी, अर्जुन भगत, कैलाश प्रजापति, धनेश्वर प्रजापति, अनिल मालाकार, अनिरुद्ध कुमार, डब्ल्यू सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
नोटः-फोटो सरकार का पुतला दहन करते जेएमएम कार्यकर्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...