जिले के विभिन्न थानों में पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी, किए गए रिहा



चतरा/मयूरहंड/गिद्धौर/इटखोरी/कुंदाः जिले के इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगडा, कान्हाचटी, कुंदा अदि प्रखंडों के पारा शिक्षकों ने प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आवाह्न पर मंगलवार को आंदोल को तेज करते हुए संबंधित थानों में पहुंचकर गिरफ्तारी देकर सरकार के कार्यप्रणाली का विरोध किया। इटखोरी प्रखंड के 275 पारा शिक्षकों ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष विक्रम शर्मा के नेतृत्व में थाना परिसर पहुंचकर सभी ने गिरफ्तारी दी। आंदोलित पारा शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारीं मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो आंदोलन उग्र रूप धारण करेगी। सभ ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के दिन सरकार ने अपनी ओछी हरकतों से हमे दबाने की कोशिश की है। किंतु हम संविधान के दायरे में रह कर उनकी मंसा को सफल नही होने देंगें। वहीं मयूरहंड थाना क्षेत्र के 69 विद्यालयों के पारा शिक्षकों ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी देकर सरकार द्वारा स्थापना दिवस पर लाठी चलाने व 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का विरोध किया। दुसरी ओर गिद्धौर प्रखंड में भी प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के निर्देशानुसार गिद्धौर थाना प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में पहुंचकर गिरफ्तारी दी। इसके पूर्व आंदोलीत परा शिक्षक गिद्धौर मुख्य चैक से पैदल सरकार के विरोध में नारा लगाते थाना परिसर पहुंचे। इसी प्रकार कुंदा व पत्थलगडा में भी संबंधित प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दी। हालांकी सभी को दो घंटे बाद छोड़ दिया गया।

नोटः-फोटो गिरफ्तारी देने के बाद थाना परिसर में पारा शिक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...